जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
*विकासखंड गोरी के आराकोट बंगाड़ में लगातार बारिश और अतिदृष्टि से जनजीवन प्रभावित*
अतिवृृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के दुचाणु गांव के पास जालू खड्ड के उफान पर आने के कारण एक महिला के बहने की सूचना है। तहसीलदार मोरी घटना स्थल पर मौजूद हैं और एस.डी.आर.एफ. की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के तथा प्रभावितों को अविलंब अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी से प्राप्त सूचना के अनुसार गत रात्रि अतिवृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर जहाँ दुचाणु ग्रामवासियों के खेती आदि कार्यों हेतु बनाये गये गौशाला एवं घर के पास जालू खड्ड में पानी बढ़ने के कारण एक महिला श्रीमती भूमि देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी मदन सिंह, निवासी दुचाणु की नाले में बहने की सूचना हैै। इसके अतिरिक्त पॉंच गाय एवं ग्यारह बकरियों के मौत होने की सूचना है। जालू खड्ड में पानी बढने के कारण 03 गौशाला एवं तीन भवन एवं दो गौशाला क्षतिग्रस्त होने के साथ ही दो पैदल पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ. त्यूनी व मोरी पुलिस, तहसीदार मोरी एवं राजस्व विभाग की टीम को को घटना स्थल हेतु रवाना कर दिया गया था ।
टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया था। दल ने सेटेलाईट फोन से जिला मुख्यालय स्थित नियन्त्रण कक्ष में सम्पर्क कर मौके की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। राजस्व टीम द्वारा मौके पर क्षति का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मौके पर मौजूद दल से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों को पूरी क्षमता एवं तत्परता से संचालित किया जाय। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार मोरी को क्षति का अविलंब आकलन कर प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
विकासखंड गोरी के आराकोट बंगाड़ में लगातार बारिश और अतिदृष्टि से जनजीवन प्रभावित
रेस्क्यू टीम मोरी/त्यूणी से उप निरीक्षक रविंद्र रावत द्वारा सेटेलाइट फोन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उक्त लापता महिला की खोजबीन जारी है। प्रभावित इलाके में अभी हल्की धूप लगी है।
*सब्जी एवं फलों की बढ़ती कीमतों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी*
सब्जी एवं फलों की कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सब्जी एवं फल विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने तथा बाट माप के मामलों में 10 विक्रेताओं का चालान का पॉंच हजार रूपये की प्रशमन राशि वसूल की गई है। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रखे जाएंगे।
सब्जी एवं फलों के दामोें में हाल के दिनों में हुई अत्यधिक वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कीमतों पर नियंत्रण लगाने के लिए सब्जी एवं फलों की दुकानों व रेहड़ियों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित किए जाने तथा अधिक कीमत वसूलने के मामले में कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर अमल करते हुए आपूर्ति तथा बाट-माप विभाग के द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित अनेक सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर रेट लिस्ट एवं तौल उपकरणों की जांच का अभियान चलाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट के निर्देशन में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजेश चंद्र जगूड़ी, पूर्ति निरीक्षक विजेंद्र नाथ और बाट माप निरीक्षक अनिल द्वारा नगर में सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट तथा बाट एवं माप सामग्री की जांच की गई। जांच के दौरान अनियमितता पाएं जाने पर बाट माप निरीक्षक द्वारा 10 दुकानों के चालान कर मौके पर ही पॉंच हजार रूपये की प्रशमन राशि वसूल की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस तरह के औचक निरीक्षण एवं जांच की कार्रवाई नियमित रूप से संचालित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि नियमविरूद्ध अधिक कीमत वसूले जाने के मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।
" *मेरी माटी मेरा देश" अंतर्गत उत्तरकाशी जिलाभर में कार्यक्रर्मों का आयोजन*
‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत आज भी जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
भटवाड़ी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनेरी में आयोजित समारोह में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान तथा जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शिला फलकम का लोकार्पण करने के साथ ही वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पंच-प्रण शापथ लेने के साथ ही गंगोत्री राजमार्ग होते हुए गंगा घाट तक रैली निकालकर घाट पर तिरंगा फहराया गया। समारोह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान की उपस्थिति में अमृत वाटिका की स्थापना कर पौधों का रोपण किया गया। रा.आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनेरी में आयोजित इस समारोह में खंड विकास अधिकारी अमित ममगांई, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, रा.इ.का. मनेरी के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह महर, ग्राम प्रधान प्रताप रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष इंद्री रावत, कैलाश चंद्र रमोला कल्याण सिंह चौहान सरिता चौहान मदन पंवार, मनजीत सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने छात्रों एवं उपस्थित ग्रामीणों को आजादी के इस उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों से देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए निरंतर जुटे रहने का आह्वान किया।
नौगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत बगासू में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत शिला फलकम स्मारक का लोकार्पण करते हुए उपस्थित लोगों को आजादी के इस महापर्व की बधाई दी। इस मौके पर गांव के शहीद सैनिक रायचंद असवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश की रक्षा में योगदान देने वाले शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया गया।
जिले में अन्य स्थानों पर भी ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आम लोगों द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम में भी बढ-चढ कर भागीदारी की जा रही है। ग्राम पंचायतों से विकास खंड कार्यालयों तक भव्य तरीके से मिट्टी यात्रा निकाले जाने का सिलसिला आज भी जारी रहा।
No comments:
Post a Comment