त्तराखंड एवं जनपद उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
*दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल का हुआ भव्य आगाज*
दायरा बुग्याल में बटर फेस्टिवल का आगाज
उत्तरकाशी 17 अगस्त रैथल गांव से लगे दयारा बुग्याल में करीब 11000 फीट की ऊंचाई 28 किलोमीटर में फैले दयारा बुग्याल में मनाए जाने वाले बटर फेस्टिवल इस क्षेत्र की संस्कृति का उत्सव झलकता है ,,
यहां उत्सव 20 वर्षों से पर्यटन उत्सव समिति के बैनर तले धूमधाम से मनाया जाता है, यहां ग्रामीण पारंपरिक रूप से दूध दही मक्खन की होली खेलते हैं और देवी-देवताओं से इस क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हैं इसमें 5 गांव संयुक्त रूप से आयोजन कर रहे हैं बांद्रानी नातिन भटवाड़ी , क्यार्क, , रैथल, आदि,
इस आडूडी उत्सव को अपने अनोखे रुप के कारण बटर फेस्टिवल का नाम मिला देश-विदेश के हजारों पर्यटक हर साल इस अनोखे उत्सव में हिस्सा लेने के लिए दयारा बुग्याल पहुंचते हैं ।
दयारा बुग्याल में दूध मक्खन की होली खेलकर मनाया अंढूड़ी उत्सव
समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में प्रसिद्ध अढूंडी उत्सव (बटर फेस्टिवल) गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। परंपरा के अनुसार इस लोक उत्सव में दूध मक्खन-मट्ठा की होली खेलने के साथ ही प्रकृति देवता की पूजा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दयारा पहुंचे पर्यटकों ने दयारा क्षेत्र में फैले मखमली बुग्याल का भ्रमण किया और जमकर लुत्फ उठाया।
*GANGA 24 EXPRESS*
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 42 किलोमीटर की सड़क दूरी और भटवाड़ी ब्लाक के रैथल गांव से छह किलोमीटर की पैदल दूरी पर 28 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले दयारा बुग्याल में पीढ़ियों से भाद्रपद संक्रांति के दिन अंढूड़ी उत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है। गुरुवार को भी परंपरा के अनुसार इस लोक उत्सव में मक्खन मठ्ठा की होली खेलने के साथ ही प्रकृति देवता की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दयारा पहुंचे पर्यटकों एवं ग्रामीणों ने मखमली बुग्याल में दूध मठ्ठा मक्खन की होली खेली का आनंद लिया।
यहां राधा कृष्ण के साथ होल्यारों ने मक्खन एवं मठ्ठे से भरी मटकी फोडी और ढोल दमाऊं की थाप पर जमकर रासौ नृत्य किया। कार्यक्रम में समिति के सचिव सुरेश रतूड़ी, प्रधान रैथल सीमा राणा, गजेन्द्र सिंह राणा, ज्ञानेन्द्र राणा, संतोषी ठाकुर आदि ग्रामीण एवं पर्यटक मौजूद रहे।
यह पहला अवसर होगा जब गुरुवार को दयारा बुग्याल में आयोजित पौराणिक अढूंडी उत्सव (बटर फेस्टिवल) का शुभारंभ क्षेत्र के आराध्य सोमेश्वर देवता की देव डोली ने किया।
*उद्यमीयो के कार्य प्रणाली सुगम व सरल बनाने को लेकर जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक संपन्न*
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में उद्यमियों के ब्याज उपादान के दावों का नियमानुसार तुरंत भुगतान करने के निर्देश देने के साथ ही उद्यमियों को कर्ज स्वीकृत करने की प्रक्रिया अधिक सरल और सुविधाजनक बनाए जाने पर जोर दिया है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में जिला सभागार में आयोजित जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में एम.एस.एम.ई.नीति-2015 के अंतर्गत उद्यमियों के ब्याज उपादान से संबंधित 18 दावे स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किए गए। ब्याज उपादान के एक लंबित प्रकरण के साथ ही एक नए प्रकरण को भी समिति के सम्मुख रखा गया। बैठक में ऋण की किश्तों एवं ब्याज का नियमित भुगतान करने वाली इकाईयों को नियमानुसार उपादान स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्याज उपादान के रूप में स्वीकृत राशि का तुरंत भुगतान सुनिश्चित किया जाय और जिन मामलो में किश्तें व ब्याज जमा करने से संबंधित बैंकों एवं उद्यमियों के विवरणों में अंतर है उनमें बैंक से पहले पुष्टि अवश्य करा ली जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए कर्ज स्वीकृत करने की प्रक्रिया को अधिक सरल बनाया जाना जरूरी है, साथ ही कागजी औपचारिकताओं को भी न्यूनतम रखा जाना चाहिए। बैंक और संबंधित विभाग इसके लिए कारगर प्रयास करें।
बैठक में मिनी औद्योगिक आस्थान पुरोला में अतिक्रमण हटाने एवं सीमांकन करने के संबंध जिलाधिकारी ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों वार्ता करने और मिनी औद्योगिक आस्थान गणेशपुर में सड़क सुधर, पार्किंग आदि कार्यों के संबंध में उद्योग निदेशालय एवं सिडकुल के अधिकारियों को पत्र भेजे जाने के निर्देश दिए।
मिनी औद्योगिक आस्थान सैणी में प्रस्तावित दो परियोजनाओं के परिवर्तन से संबंधित अनुरोध पर बैठक में तय किया गया कि संबंधित उद्यमियों से नई योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्राप्त कर निवेश, रोजगार सृजन, कच्चे माल की उपलब्धता एवं व्यवहार्यता की कसौटी पर उपयुक्त पाए जाने पर ही परियोजना परिवर्तन के बारे में विचार किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक एकल खिड़की व्यवस्था के अंतर्गत सिंगल विंडो माध्यम से उद्यम स्थापना के 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 21 पर सैद्धान्तिक सहमति जारी की जा चुकी है। यह भी बताया गया कि उद्यमियों की सुविधा के लिए धारा-143 के तहत भूमि उपयोग परिवर्तन की स्वीकृति की प्रक्रिया को भी सिंगल विंडो सिस्टम में शामिल किया जा चुका है। इससे तय समयसीमा में आवश्यक स्वीकृतियां जारी हो रही हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागों एवं बैंकों से स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन पत्रों का तेजी से निस्तारण करने की अपेक्षा की।
बैठक में अशोक सेमवाल सहित अन्य उद्यमियों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसांई, राज्य कर अधिकारी एसएस रावत, परियोजना अधिकारी उरेडा शिव सिंह मेहरा, कोषाधिकारी हरीश चन्द्र आर्या, लीड बैंक प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, एसएओ उद्योग एससी सेमवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
*पुरोला बाद लापता महिला की जानकारी हेतु प्रशासन ने सार्वजनिक सूचना जारी की*
उप जिलाधिकारी पुरोला ने गत 14 अगस्त को दुचाणू के निकट जाला तोक में बाढ आने के बाद से लापता महिला के बारे में कोई जानकारी होने पर उनके कार्यालय को सूचित किए जाने हेतु सार्वजनिक सूचना जारी की है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर इस आशय की सूचना जारी करते हुए उप जिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा ने कहा है कि तहसील मोरी के अंतर्गत गत 14 अगस्त को प्रातः 8 बजे ग्राम दुचाणू के जाला तोक में बादल फटने से आये फ्लड में श्रीमती भूमि देवी पत्नी मदन सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम दुचाणू बह गयी थी। तहसीलदार मोरी ने पत्र भेजकर अवगत कराया है कि घटना के बाद से एसडीआरएफ, राजस्व कर्मियों व ग्रामीणों द्वारा लगातार से भूमि देवी की तलाश की जा रही है, किन्तु उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उपजिलाधिकारी ने कहा है कि लापता भूमि देवी के बारे में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो एक सप्ताह अन्दर उनके कार्यालय में सूचना उपलब्ध कराई जा सकती हैं। उप जिलाधिकारी ने इस मामले में तहसीलदार मोरी को भी एक सप्ताह के अन्दर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
*फायर सर्विस की टीम ने छात्र-छात्राओं को सिखाये अग्नि सुरक्षा के गुर।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में आमजन/स्कूल/कॉलेज के छात्र छात्राओं को अग्नि दुर्घटनाओं व बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से *फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा LFM दीपक सिंह के नेतृत्व में आज 16.08.2023 राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गंगोरी में फायर सुरक्षा एवं बचाव से सम्बंधित मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को अग्नि दुर्घटनाओं व बचाव की व्यापक जानकारी दी गयी।* मॉक ड्रिल के दौरान फायर कर्मियों द्वारा सभी को घरेलू गैस सिलेंडर में लगने वाली आग से बचाव, फायर एक्सटिंग्यूसर व अन्य प्राथमिक अग्नि उपकरणों के संचालन का डेमो देकर विभिन्न प्रकार की अग्नि दुर्घनाओं की जानकारी देते हुये बचाव के गुर सिखाये गये।
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों के लिये खेलकूद व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन।*
*विजेता प्रतिभागियों को CO उत्तरकाशी द्वारा किया गया सम्मानित।*
*डॉ0 अलकनन्दा अशोक, अध्यक्ष (UPWWA) महोदया की प्रेरणा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के दिशा निर्देशन मे उपवा के तत्वावधान मे कल दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों के मध्य पुलिस लाइन ज्ञानसू मे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो, राउंड-राउंड एवं "मेरी माटी, मेरा देश" तथा "हर घर तिरंगा" की थीम के पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवायी गई। *पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा बड़े हर्ष व उत्साह के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत पेंटिग बनाकर सबका मन मोह लिया।*
प्रतियोगिताओं मे
*प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुलिस उपाघीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।* सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट(मिष्टान,शीतल पेय आदि)वितरित किया गया।
खेलकूद एवं पेंटिग प्रतियोगितायें *प्रतिसार निरीक्षक श्री जनक सिंह पंवार एवं उप निरीक्षक गीता, प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल* के सुपरविजन में आयोजित की गयी।
No comments:
Post a Comment