उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516 - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 20, 2023

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516



*21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक दिवस के दिन स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन* 


वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में आगामी सोमवार 21 अगस्त 2023 को चिन्यालीसौड़ स्थित डॉ. अम्बेडकर पार्क में विधिक, स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।


जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि चिन्यालीसौड़ में आगामी सोमवार को आयोजित होने वाले विधिक, स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर में समाज कल्याण, राजस्व, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, महिला कल्याण (प्रोबेशन सेक्टर), ग्राम्य विकास, पंचायतराज, कृषि, विद्युत, श्रम विभाग, लीड बैंक, जल संस्थान, जल निगम, उद्यान, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, उद्योग, सेवायोजन, मत्स्य, पशुपालन एवं वन विभाग शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अपने विभाग की विभिन्न सेवाओं व सुविधाओं को भी उपलब्ध कराएंगे। शिविर में  पेंशन योजनाओं को ऑनलाईन आवेदन करने के साथ ही आधार पंजीकरण तथा संशोधन से संबंधित सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।  जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों व संगठनों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ शिविर में भाग लेने के निर्देश दिए हैं।



*जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने अधिकारियों को नियमित रूप से आबकारी, खनन, परिवहन, खाद्यान्न आपूर्ति को कार्रवाई करने के निर्देश* 


जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों को प्रत्येक माह नियमित रूप से आबकारी, खनन, परिवहन तथा खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित जांच एवं प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा है कि इनसे संबंधित देयों की समय से वसूली सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने खनन की तीन लंबित वसूले के मामलों में तत्काल आर.सी. जारी करने की हिदायत देते हुए कहा कि आर.सी. की वसूली के लिए अमीनों की जवाबदेही भी तय की जायेगी।


जिला कार्यालय वी.सी.कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने आबकारी, परिवहन, खनन विभाग के प्रवर्तन कार्यों एवं प्रशमन शुल्क, अर्थदण्ड तथा राजस्व वसूली की समीक्षा करने के साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग और कॉमन सर्विस सेण्टर से संबंधित कार्यों की भी पड़ताल की। जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी, परिवहन, खनन तथा खाद्यान्न भंडारों व दुकानों का विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक माह नियमित रूप से निरीक्षण कर  संबंधित कार्यों व सेवाओं को तय नियमों व कायदों के अनुसार बेहतर गुणवत्ता के साथ संचालित कराना सुनिश्चित किया जाय। गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदार व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में इन कार्रवाईयों का अनुश्रवण करने के साथ ही खुद भी समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। सभी विभाग हर माह साझा प्रवर्तन अभियान भी संचालित करें।


आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बड़कोट, पुरोला आदि क्षेत्रों में प्रवर्तन कार्य कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए आबकारी अधिकारी एवं निरीक्षकों को औचक निरीक्षण व जांच कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शराब की दुकानों की नियमित चैकिंग कर नियमों की अवहेलना और ओवर रेटिंग के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाय। लाईसेंन्सी मदिरा की दुकानों में दर सूची तथा विभागीय अधिकारियों/निरीक्षकों के दूरभाष नंबर भी प्रदर्शित किए जांय। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध शराब की कसीदगी, बिक्री तथा परिवहन के साथ ही सभी प्रकार के प्रतिबंधित मादक द्रव्यों के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम के लिए सभी क्षेत्रों में समय-समय पर जांच एवं छापों की कार्रवाई की जाय। इस काम में पुलिस विभाग भी पूरा सहयोग करेगा।

जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश बनाए रखने की हिदायत देते हुए खनन से संबंधित बकायेदारांे के विरूद्ध वसूली की कार्रवाई तेज करने को कहा। खनन से संबंधित जुर्माना राशि वसूली के तीन लंबित मामलों में तत्काल आर.सी. जारी किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अब अनेक बार नोटिस देने की बजाय पहले नोटिस के बाद सीधे आर.सी. जारी की जाय। 


जिलाधिकारी ने विभागों से जांच एवं निरीक्षण से संबंधित चैक लिस्ट अन्य संबंधित विभागों व अधिकारियों के साथ साझा करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी राजस्व वसूली का कोषागार से मिलान कर सत्यापन करा लें। राशन की दुकानों में भी स्टॉक व बिक्री की नियमित जांच की जाय। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी डुण्डा बृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र कमार, खनन अधिकारी जी.डी.प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट के साथ ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा, उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश रमोला सहित सभी तहसीलदारों और  आबकारी, आपूर्ति, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।


*SHO कोतवाली ने ली PRD स्वयं सेवकों की मीटिंग*


*चारधाम यात्रा के सुगम, सरल संचालन व ड्यूटी संबंधी अन्य जरुरी निर्देश दिये।*


बरसात के बाद चारधाम यात्रा 2023 का द्वितीय चरण शुरु हो रहा है, यात्रा के सुगम एवं सुरक्षित संचालन के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन एवं *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.08.2023 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री दिनेश कुमार* द्वारा  कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्रांतर्गत नियुक्त *PRD स्वयं सेवकों की ब्रीफिंग लेकर यात्रा के सुगम व सुरक्षित संचालन के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ किया गया।* सभी PRD स्वयं सेवकों को पूर्ण ईमानदारी व लग्न से ड्यूटी करने, ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, ट्रैफिक, क्रॉउड कंट्रोल के साथ- साथ ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी गयी। ड्यूटी के दौरान श्रद्धालु व आमजन से सभ्य एवं मृदु व्यवहार तथा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों से उचित कोर्डिनेशन रखने के निर्देश दिये गये।




*05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ थाना बड़कोट व कोतवाली उत्तरकाशी में एक-एक अभियुक्त गिरफ्तार*


*मौके से करीब 15 लीटर लहान किया नष्ट*



अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 19.08.2023 की रात्रि में बड़कोट पुलिस को पोंटी गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर *SHO बड़कोट श्री संतोष सिंह कुंवर* के नेतृत्व में *बड़कोट पुलिस* द्वारा तुरन्त गांव के संभावित क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया गया।

चैकिंग के दौरान *बर्फिया लाल पुत्र शंकरू लाल निवासी ग्राम पौंटी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 61 वर्ष को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर से *करीब 15 लीटर लहान को भी नष्ट किया गया।*

अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध *थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज* कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


*पुलिस टीम*

1. अ0उप नि0 प्रमोद सिंह

2. हे0का0 सुरेश थपलियाल

3. हे0का0 धर्मेंद्र परमार


इसके अतिरिक्त कल 19-08-2023 को *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम* द्वारा चैकिंग के दौरान *साल्ड बैंड ज्ञानसू के पास* से एक नेपाली मूल के व्यक्ति *उपेंद्र बहादुर पुत्र श्री दल बहादुर निवासी नेपाल, हाल जोशी मोहल्ला ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र-46 वर्ष  को 05 लीटर कच्ची  शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया*


*पुलिस टीम*

1-हे0कानि0 चंद्रमोहन नेगी

2-कानि0 संजय आर्य






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here