उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
36 वर्षों बाद अधिक मास के आखिरी सोमवार, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना रुद्राभिषेक और अन्य के बारे में बताते शास्त्री नौटियाल जी
कई दशकों के बाद आया पुरुषोत्तम मास का आखिरी सोमवार भोले शंकर विश्वनाथ मन्दिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
प्रसिद्ध उत्तर की उत्तरकाशी श्री विश्वनाथ मंदिर में दशकों के बाद के पुरुषोत्तम मास काआखिरी सोमवार श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना
उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने किया 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में वारण्टियों/वांछित अभियुक्तों की धर-पकड़ हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व मे गठित *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा 03 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया,* मा0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी से जारी NBW वाद संख्या 205/21 धारा 8/15
(बी)/60 NDPS Act में वांछित चल रहे *अभियुक्त मेजर सिंह पुत्र सुल्खान सिंह निवासी निर्माणबाद सफीदों जिंद हरियाणा* को दबिश देते हुये हरियाणा से गिरफ्तार कर कल मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
वहीं धारा 138 NI Act में *वांछित 02 अभियुक्तों क्रमशः राकेश कुमार शाह निवासी वन विभाग कोटबंगला व अभियुक्ता श्रीमती सुमन देवी नि0 इंद्रा कॉलोनी उत्तरकाशी* को गिरफ्तार कर आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 संगीता नौटियाल
2- अ0उ0नि0 सुनील राज
3- हे0कानि0 चंद्रमोहन
4- हे0कानि0 रणजीत सिंह
5- म0कानि0 पूजा कलूड़ा
6- कानि0 दीपक चौहान
7- कानि0 संजय आर्य
*GGIC उत्तरकाशी छात्रों ने चलाया नेत्रदान महादान जागरूकता अभियान*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार एवं नोडल अधिकारी, अन्धता निवारण कार्यक्रम, डॉ0 बिरेन्द्र सिंह पांगती की अगुवाई में दिनांक 28 अगस्त 2023 को जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा बैनर व तख्तियां लेकर 38वाँ नेत्रदान महादान रैली निकालकर, जागरूकता अभियान चलाया गया। डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रैली में आई सभी छात्राओं को नेत्रदान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा बनाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से दो अन्धे व्यक्तियों के जीवन में रोशनी लायी जा सके। नोडल अधिकारी, डॉ0 बिरेन्द्र सिंह पांगती के द्वारा बताया गया कि नेत्रदान से बढ़कर कोई दान नही है। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि नेत्रदान के संबंध में ए0एन0एम0 एवं आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से पखवाड़े के दौरान गांव-गांव जाकर, सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि जन-जन को नेत्रदान के विषय में जानकारी प्राप्त हो सके एवं समाज मंे नेत्रदान के बारे में फैली भ्रांतियां दूर हो सके। रैली का संचालन श्री विनोद कुमार, दृष्टिमितिज्ञ द्वारा विश्वनाथ मंदिर से मुख्य बाजार एवं जिला अधिकारी कार्यालय परिसर से होते हुए रैली का समापन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तरकाशी में किया गया। रैली में हेल्थ एजुकेटर श्री अरविन्द कनौजिया, जिला लेखा प्रबंधक श्री पवन चंदेल, आई0ई0सी0 बी0सी0सी0 अनिल बिष्ट, सोशल वर्कर कु0 सोनिया बिष्ट एवं विनय जोशी आदि उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी, डॉ0 बिरेन्द्र सिंह पांगती के द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक प्रा0स्वा0के0/सामु0स्वा0के0 पर तैनात दृष्टिमितिज्ञ द्वारा उक्त पखवाड़े के दौरान जन-जागरुकता हेतु नेत्र शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में मोतियाबिंद वाले रोगियों की जांच कर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जिला चिकित्सालय संदर्भित किया जा रहा है व स्कूली बच्चों की जांच कर दृष्टि दोष से पाड़ित बच्चों को भी उपचारित किया जा रहा है, साथ ही नेत्रदान के लिए परिवार की प्रतिज्ञा सम्बन्धित फॉर्म भी उक्त पखवाड़े के दौरान प्रा0स्वा0के0/सामु0स्वा0के0 एवं जिला चिकित्सालय में इच्छुक व्यक्तियों द्वारा भरे जा रहें हैं।
No comments:
Post a Comment