उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 27, 2023

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516



उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516


*अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए 01 युवक गिरफ्तार*


*08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद*


नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा उत्तरकाशी पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है, उनके द्वारा सभी को नशे एवं अवैध शराब के तस्करों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये हुये हैं। *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के पर्यवेक्षण एवं SHO बड़कोट श्री संतोष सिंह कुंवर* की देखरेख में *बड़कोट पुलिस* द्वारा आज 27.08.2023 को सटीक जानकारी जुटाते हुये *पालीगाड़ चेकपोस्ट पर बुलेरो पिकअप(UK 07CB 6492) से अवैध शराब की तस्करी करते हुए मनीष नेगी नामक युवक को गिरफ्तार* किया गया, वाहन से *08 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।* वाहन को पुलिस द्वारा मौके पर सीज कर दिया गया है।

          अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर *उक्त युवक के खिलाफ थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में मुकदमा दर्ज किया गया।*  अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।


*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- मनीष नेगी पुत्र बुद्धि सिंह निवासी हुडोली, थाना पुरोला, उत्तरकाशी उम्र- 23 वर्ष



*बरामद माल-* 08 पेटी (Soulmate blue) अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 50,000 रु0)


*पुलिस टीम-*

1- ASI कान्तिराम जोशी 

2- कानि0 अजय सिंह सिंह।


      



*डायट बड़कोट में पुलिस ने लगाया जनजागरूकता शिविर*


*प्रशिक्षुओं को नशा, साइबर यातायात व अग्नि दुर्घटनाओं की दी जानकारी।*


युवाओं व आमजन को नशा, साइबर, यातायात तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज 27 अगस्त को *थाना बड़कोट पुलिस व फायर स्टेशन बड़कोट की संयुक्त टीम* द्वारा *जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट* में जनजागरूकता शिविर आयोजित कर प्रशिक्षुओं को नशा, साइबर, यातायात नियमों व अग्नि दुर्घनाओं के प्रति सचेत किया गया। शिविर में *SHO बड़कोट, श्री संतोष सिंह कुंवर* द्वारा प्रशिक्षुओं को वर्तमान परिदृश्य में युवाओं में दिनोदिन बढ़ रहे नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साइबर तथा महिला अपराधों की जानकारी के साथ *साइबर हेल्पलाइन 1930, आपातकालीन नं0 112, उत्तराखंड पुलिस एप्प व गौरा शक्ति फीचर* की जानकारी देकर जागरूक किया गया। 

वहीं *फायर स्टेशन प्रभारी, श्री सूरत सिंह चौहान* के नेतृत्व में फायर की टीम द्वारा प्रशिक्षुओं को अग्नि दुर्घटनाओं की व्यापक जानकारी देते हुये प्राथमिक अग्नि उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण तथा घरेलू गैस सिलेंडर में लगने वाली आग पर किस प्रकार से काबू किया जाए के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान डायट के प्रवक्ता श्री संदीप निगम सहित अन्य मौजूद रहे।


9 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन पुरोला एवं बड़कोट में होगा* 


आगामी 9 सितम्बर को जिला न्यायालय उत्तरकाशी के साथ ही सिविल जज न्यायालय पुरोला एवं बडकोट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान  ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार आगामी 9 सितम्बर को जिला न्यायालय उत्तरकाशी तथा सिविल जज न्यायालय पुरोला एवं बडकोट जिला उत्तरकाशी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक संज्ञेय व शमनीय वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, वैवाहिक वाद,  परिवार न्यायालय वाद, मजदूरी विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, बिजली, पानी के बिलों के (अशमनीय मामलों को छोड़कर) वाद, राजस्व वाद (केवल जिला न्यायालय एवं मा. उच्च न्यायालय में लम्बित हो), अन्य दीवानी मामले, (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, विशिष्ट अनुतोष सम्बन्धी वाद) आदि अन्य मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों से इस लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि 9  सितंबर की लोक अदालत में वाद निस्तारित करने के इच्छुक व्यक्ति आगामी 8 सितंबर तक अपना प्रार्थनापत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करें।

_____________

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516*

*वाइब्रेंट विलेज बगोरी में एक माह का हथकरघा एवं हैंड निटिंग सिल्प कौशल एवं डिजाइन कार्यक्रम का आयोजन* 

 

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला उद्योग केंद्र के द्वारा सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी के वाईब्रेंट विलेज  बगोरी में एक एक माह के हथकरघा तथा हैन्डनिटिंग शिल्प के कौशल एवं डिजाइन विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


जिला उद्योग केन्द्र, द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हथकरघा शिल्प में डिजाइनर गौरव बिष्ट द्वारा नवीन डिजाइन में शाल, पंखी, मफलर व स्टाल आदि उत्पादों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

डिजाइनर अभिरुचि चन्देल द्वारा हैन्डनिटिंग शिल्प में बाजार की मांग के अनुरूप स्वेटर, दस्ताने, मौजे, टोपी व सॉफ्ट टॉय बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

समापन कार्यक्रम में श्रीमती शैली डबराल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, प्रबन्धक दीपेश चौधरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि जगत सिंह सहित 40  प्रशिक्षाणार्थियों  द्वारा प्रतिभाग किया गया।


*उत्तरकाशी मुख्लय बाजार मोबाइल  दुकान में लगी भीषण आग, फायर व पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू।*


*उत्तरकाशी मुख्लय बाजार मोबाइल  दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू।* 

गत 26 अगस्त की रात्रि में बाजार बंद होने के उपरांत उत्तरकाशी मुख्य बाजार में दुकान में आग लग गयी, सूचना मिलते ही पुलिस व फायर की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस व फायर की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया, आग को काबू करने में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा भी सहयोग किया गया। पुलिस व फायर के त्वरित कार्यवाही से आग आस-पास की दुकानों में फैलने से बच गयी। इस भीषण आग से व्यापारी श्री मानवेन्द्र सिंह मटुड़ा व श्री हितेंद्र सिंह मटुडा के दुकान में व्यापारी के मुताबिक लगभग 15 से 20 लाख रुपए का मोबाइल सामान और डेट से ₹2 लाख काउंटर में रखे हुए थे ऐसे बताया जा रहा है। 

लाखों रूपये के मोबाइल्स व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया, अग्नि से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा, संभवतः आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

उत्तरकाशी मुख्यालय बिरला बाजार स्मार्ट 99 नजदीकी जय मोबाइल की दुकान में लगी आग और मोबाइल दुकान के मालिक मनी मटुडा मटुड़ा के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है ऐसा बताया जा रहा है ।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here