देखिए गंगा 24 EXPRESS पर खास ख़बरें
उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
*सीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात महिला पुलिस कर्मी की तत्परता से टली अनहोनी।*
आज 01.08.2023 को उत्तरकाशी, केदारघाट पर कुछ नन्हें-मुन्ने बच्चे भागीरथी नदी के किनारे स्नान कर रहे थे, सीसीटीवी कंट्रोल रुम में तैनात *महिला कानि0 सरस्वती नेगी द्वारा फुटेज देखकर तत्परता दिखाते हुये तुरन्त कोतवाली उत्तरकाशी को सूचित किया गया, कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बिना देरी किये मौके पर जाकर बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालकर दोबारा ऐसा जोखिम भरा कार्य न करने हेतु समझाया गया, बच्चों को वापस घर भेजा गया।*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी के प्रति तत्परता की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 500 रु0 का नकद पुरस्कार दिया गया।* उनके द्वारा आमजन से अनुरोध किया गया कि इस प्रकार की लापरवाही न बरतें, अपने बच्चों को इस तरह से अकेले न छोडें, विशेषकर आजकल बरसात के सीजन में नदी-नालों का जलस्तर अत्यधिक बढा हुआ है, इस समय बिजली के पॉल व लाईन के आस-पास भी खतरा बना रहता है।
*एस0पी0 उत्तरकाशी ने किया पुलिस दूर संचार कार्यालय का औचक निरीक्षण*
*सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान हेतु दिये जरुरी दिशा-निर्देश*
आज दिनांक 01.08.2023 को *श्री अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा जनपद के *पुलिस दूर संचार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया,* इस दौरान उनके द्वारा संचार उपकरणों की स्थिति का जायजा लेते हुये उपकरणों को निरंतर चेक कर उन्हे चालू हालत में रखने के निर्देश दिये गये, *पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जरुरी संदेशों को समय से सम्बन्धित को प्रेषित करने एवं मानसून सीजन के दृष्टिगत आपदा सम्बन्धी एवं अन्य आपातकालीन कॉल्स पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक (संचार)* को उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान *प्रतिसार निरीक्षक (संचार) श्री सचिन कुमार* सहित संचार कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।
*अल्टो कार से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*4 पेटी 24 पव्वे शराब बरामद।*
ड्रग्स फ्री देवभूमिः2025 के अन्तर्गत *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे व मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी, श्री मोहन सिंह कठैत* की देखरेख में मोरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुये गत रात्रि में *चैकिंग के दौरान मोरी, खरसाड़ी तिराह के पास से दिगम्बर व विनोद नामक 02 लोगों को वाहन संख्या UK 10 1890(ALTO) से 4 पेटी 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। वाहन को पुलिस द्वारा सीज कर थाने पर दाखिल किया गया।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी पर *60/72 आबकारी अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
*विवरण अभियुक्त-*
1-दिगम्बर सिंह बिष्ट पुत्र स्व श्री चन्दन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम डांग पो० जोशियाडा, उत्तरकाशी, उम्र 40 वर्ष
2-विनोद सिंह चौहान पुत्र श्री उत्तम सिंह चौहान निवासी ग्राम झोटाड़ी थाना मोरी उत्तरकाशी, हॉल नानाई रोड, मोरी उत्तरकाशी, उम्र 41 वर्ष
*बरामद माल-* 4 पेटी 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(216 पव्वे) सोलमेट व्हिस्की (कीमत करीब- 33,000 रु0/)
*पुलिस टीम-*
1- अ०उ०नि० विशन लाल
2- कानि0 नितेश बिजल्वाण
3. कानि0 अनिल तोमर
4- कानि० चालक गणेश राणा
No comments:
Post a Comment