मसूरी में आयोजन 50वीं जैकी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
*मसूरी में आयोजन 50वें जैकी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता सेंट जॉर्ज कॉलेज ने जीता*
सेंट जॉर्ज कॉलेज में चल रही 50वीं जैकी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सेंट जॉर्ज कॉलेज की टीम ने मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को कांटे की टक्कर में 1-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया दशकों से खचाखच भरे मैदान पर दोनों टीमों की ओर से कॉल करने के प्रयास किए गए लेकिन मध्यांतर तक कोई भी टीम गल नहीं कर पाई और मैच के अंतिम चरणों में सेंट जॉर्ज कॉलेज को मिली फ्री कीक कुशलपुरा फायदा उठाया और गोल पोस्ट में दाग कर 1- 0 की अजय बढ़त बना ली हालांकि एनयूएफसी की ओर से बराबरी का पूरा प्रयास किया गया लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं हो पायी
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथम ने कहा कि दोनों टीमों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया और इस प्रतियोगिता में मसूरी के क्लबों के साथ ही स्कूलों ने भी प्रतिभागी किया और आज 50वें जैकी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि शहर का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और इसकी तैयारी में खिलाड़ी महीनो से लगे रहते हैं उन्होंने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल भावना के साथ दोनों टीमों के द्वारा खेला गया
मसूरी में आयोजन 50वीं जैकी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न पर सेंट जॉर्ज कॉलेज प्रिंसिपल ब्रदर रमेश अमलानाथम
No comments:
Post a Comment