राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री बस हादसा 7 मौत 28 घायल पर अपडेट एवं विस्तृत कवरेज GANGA 24 EXPRESS पर - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, August 21, 2023

राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री बस हादसा 7 मौत 28 घायल पर अपडेट एवं विस्तृत कवरेज GANGA 24 EXPRESS पर

राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री बस हादसा 7 मौत 28 घायल पर अपडेट एवं विस्तृत कवरेज GANGA 24 EXPRESS पर



*गंगनानी बस दुर्घटना मे चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*


*तेजी व लापरवाही से चला रहा था वाहन*


कल सायं करीब 04 सवा 04 बजे *गुजराज के तीर्थ यात्रियों की बस संख्या UK07PA-8585* गंगोत्री से वापस आते समय कोतवाली मनेरी क्षेत्रांतर्गत *गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त* हो गयी थी। *हादसे मे 28 लोग घायल हो गये जबकि 07 लोगों की मृत्यु हो गयी थी।*


*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू की कमान संभाली गयी।* पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वन विभाग, बीआरओ व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही कर गोल्डन आवर्स के अन्दर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई गयी, पुलिस द्वारा रात में ही मृतकों के पंचायतनामा की कार्यवाही कर शवों को आज प्रातः में जौलीग्रांट भेज दिया गया है। 

*उक्त मामले में मजिस्ट्रेट जांच प्रचलित है, पीडितों के बयान के आधार पर चालक की गति तेज थी, जिससे वह वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाया, वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा आज पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता मे बताया गया कि प्रथम दृष्टतया मामले में चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहा था, *चालक मुकेश कुमार पुत्र फूलसिंह निवासी टिपरपुर सभावाला देहरादून के खिलाफ कोतवाली मनेरी में धारा 279,337, 338 व 304 (A) भादवि के अंतर्गत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।*


*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उक्त रेस्क्यू कार्य के लिए पुलिस प्रशासन की टीम के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की गयी।*

 

GANGA 24 EXPRESS उत्तरकाशी



राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री बस हादसा 7 मौत 28 घायल पर अपडेट देते IG गढ़वाल KS NAGNYAL






राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री बस हादसा 7 मौत 28 घायल पर अपडेट देते पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी



राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री बस हादसा मे रेस्क्यू के पश्चात घायल यात्रियों के इलाज के बाद देखिए यात्रियों की प्रतिक्रिया



राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री बस हादसा 7 मौत 28 घायल पर अपडेट एवं विस्तृत कवरेज GANGA 24 EXPRESS पर

*राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री में बस हादसा 7 मृतक 28 घायल पर अपडेट प्रतिक्रिया पर जानकारी देते जिलाधिकारी उत्तरकाशी* 


जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन तंत्र द्वारा तहसील भटवाडी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन  संचालित किए जाने के फलस्वरूप गत देर सायं तक सभी हताहतों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया था। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी रेस्क्यू अभियान संपन्न कराने के बाद ही घटना स्थल से हताहतों को लेकर जिला मुख्यालय पर लौटे। प्रशासनिक तत्परता और आपदा प्रबंधन तंत्र की त्वरित प्रतिक्रिया के फलस्वरूप अत्यधिक खतरनाक माने जा रहे इस हादसे में खाई में गिरी बस में सवार 35 लोगों में से 28 लोगों की जान बचा ली गई। इस हादसे में बचाए गए गुजरात के तीर्थयात्रियोें ने प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग व व्यवहार की व्यापक प्रशंसा की है।


इधर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने घटना पर अपडेट देते हुए बताया है कि इस हादसे में सभी हताहतों को गत देर सायं तक दुर्घटना स्थल से निकालकर जिला अस्पताल पहॅुंचा दिया गया था। हादसे में घायल 28 व्यक्तियों को मेें से गंभीर रूप से घायल 14 व्यक्तियों को बेहतर उपचार की व्यवस्था के लिए बीती रात रेफर कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश भेज दिया गया है। शेष 14 घायल यात्रियोें का अभी भी जिला अस्पताल उत्तरकाशी में उपचार चल रहा है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। 


जिलाधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में मृत 7 यात्रियों के शव आज तड़के ही सड़क मार्ग से देहरादून के लिए रवाना कर दिये गये थे। मृतकों के परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर देहरादून जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के समन्वय से शवों को गुजरात तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही ह ।



जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछते जिलाधिकारी और घायल महिला यात्री की प्रतिक्रिया



Updates



Total 14 pt refered for AIIMS at Night. Other 14 normally injured are at DH uttarkashi. 

All 7 dead bodies moved for Himalayan hospital Rishikesh at 6:40 AM by a dead body vehicle of police department. 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here