भैरव सेना संगठन ने सपा नेता के विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, August 3, 2023

भैरव सेना संगठन ने सपा नेता के विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

 भैरव सेना संगठन ने सपा नेता के विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की






*भैरव सेना ने सपा नेता के बद्रीनाथ धाम के विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की* 

   

हिंदुओं के बड़े तीर्थ धाम श्री बद्रीनाथ धाम पर विवादित टिप्पणी करने पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भैरव सेना संगठन ने जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुजाता रावत के नेतृत्व में नेहरू कॉलोनी कोतवाली में प्राथमिकी देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। दर्जनभर की संख्या में आए पदाधिकारियों ने उग्र नारेबाजी कर अपना विरोध जताया तथा कोतवाली प्रभारी नेहरू कॉलोनी को प्राथमिकी सौंपी।

    भैरव सेना अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है। जिस कारण वह अजीब अजीब हरकतें कर रहे हैं। परंतु इस बार तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने हद ही कर दी। विलुप्ति से बचने के लिये सातवीं सदी में श्री बद्रीनाथ धाम की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य जी ने की थी, जो कि इतिहासकारों के दस्तावेजों में भी दर्ज है को, बौद्ध धर्म का मठ बता दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य कभी ज्ञानवापी पर विवादित बयान देता है, तो कभी श्रीरामचरितमानस को प्रतिबंधित करने की मांग करता है। परंतु बद्रीनाथ धाम पर किए गए टिप्पणी के कुकृत्य को भैरव सेना तथा देवभूमि उत्तराखंड के देव तुल्य निवासी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

   प्रदेश महासचिव अनिल थपलियाल ने कहा कि रासुका तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग न्यायोचित है। यदि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान पर माफी मांग कर बयान वापस नहीं लेता है और हमारी मांग पर मुकदमा दर्ज नहीं होता है, तो प्रदेश स्तर पर भैरव सेना श्री बदरीनाथ धाम जी के अपमान के विरोध में सड़कों पर राज्य स्तरीय उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

    जिला अध्यक्ष देहरादून सतीश जोशी ने कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे धार्मिक सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों को देवभूमि उत्तराखंड में घुसने नहीं दिया जाएगा। सपा के द्वारा बाबरी विध्वंस के समय भी निर्दोष हिंदुओं पर गोलियां चलवा कर हत्या की गई थी, तो वही पृथक उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए आंदोलन कर रहे उत्तराखंड वासियों पर सन 1994 में बर्बरता जगजाहिर है। इनकी कुटिल मानसिकता अब हिंदुओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। इसीलिए यह आज विलुप्ति की कगार पर आ गए हैं। प्राथमिकी दर्ज कराने वालों में केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, प्रदेश महासचिव अनिल थपलियाल, जिला अध्यक्ष देहरादून सतीश जोशी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजाता रावत, विभाग अध्यक्ष संजीव टांक एवं हेमंत सकलानी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here