विनीता रावत प्रमुख भटवाड़ी के कार्यक्रमों की मीडिया सर्वे पर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 13, 2023

विनीता रावत प्रमुख भटवाड़ी के कार्यक्रमों की मीडिया सर्वे पर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

विनीता रावत प्रमुख भटवाड़ी के कार्यक्रमों की मीडिया सर्वे पर ग्राउंड जीरो रिपोर्ट


*विनीता रावत प्रमुख भटवाड़ी के कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज* 


मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज  विकासखंड भटवाड़ी के द्वारी गांव में प्रमुख विनीता रावत रही मौजूद....... 

       प्रमुख विनीता रावत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जो आजादी महोत्सव मनाया जा रहा है उस कार्यक्रम के तहत  द्वारी गांव में पहुंची जहां उन्हे इस  कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला  जिसमें मान्य प्रमुख जी के द्वारा कहां गया कि इस साल भारत 'मेरी माटी, मेरा देश' कैंपेन के साथ आजादी का पर्व मनाएगा. *

इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे 'शिलाफलकम्' नाम दिया गया है.  इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे उनके द्वारा बताया गया की भारत की आजादी में लाखों लोगों का योगदान शामिल हैं जिन्हें हम भुल नहीं सकते यह कहकर प्रमुख विनीता रावत की आंखें नमः हो गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र पुरी , ग्राम पंचायत द्वारी प्रधान अंजना  रावत, ग्राम प्रधान पार्वती रमोला सहित कार्यालय खण्ड विकास भटवाड़ी के कर्मचारी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे  ।




*



*

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here