गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगानी के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त 7 की मौत 27 घायल
*गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगानी के पास एक बहन दुर्घटनाग्रस्त*
उक्त वाहन में लगभग 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं जिनमें 7 मृतक बताए जा रहे हैं। 27 घायलों हेड तक लाया गया है । एक घायल जो बस के अंदर फंसा है उसे निकालने की कार्यवाही गतिमान है ।
अश्वनी एल जौनी मैनेजर श्री ट्रेवल्स भाग नगर गुजरात
राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास एक वाहन दुर्घटना 7 यात्रियों की मौत*
उत्तरकाशी विकास खंड भटवाडी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास गंगोत्री धाम से वापस आ रहे यात्रियों का वाहन (यूके07 पी ए 8585) खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त घटना में अभी तक 7 यात्रियों की मृत्यु तथा 27 व्यक्ति घायल हुए हैं । एक घायल जो बस के अंदर फंसा है उसे निकालनी की कार्यवाही गतिमान है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं। जिला प्रशासन, पुलिस , एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा रहा है।
No comments:
Post a Comment