"मेरी माटी मेरा देश" अंतर्गत उत्तरकाशी जिला भर के कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, August 13, 2023

"मेरी माटी मेरा देश" अंतर्गत उत्तरकाशी जिला भर के कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज

"मेरी माटी मेरा देश" अंतर्गत उत्तरकाशी जिला भर के कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर



आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान अंतर्गत उत्तरकाशी जिला भर में चल रहे कार्यक्रमों पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट


" *मेरी माटी मेरा देश" अंतर्गत उत्तरकाशी जिला भर के कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज* 


जिले के ताम हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रमोें का आयोजन कर ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। ‘मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन‘ के आह्वान के साथ 9 अगस्त से शुरू इस अभियान के तहत आज से ‘हर घर तिरंगा‘ फहराने का कार्यक्रम भी प्रारंभ हो गया है। 


गांवों से लेकर कस्बों तक सीमांत उत्तरकाशी जिले इन दिनों ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान की धूम है। अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित समारोहों में वीर शहीदों के सम्मान में तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता के प्रतीक स्वरूप निर्मित किए गए ‘शिला फलकम‘ स्मारक पट्टियों का लोकार्पण करने के साथ ही वीरों का वंदन और वसुधा वंदन के तौर पर पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी राष्ट्रध्वज के तले पूरे भव्यता और उत्साह के साथ इस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण महिलाओं द्वारा उल्लेखनीय भागीदारी की जा रही है। इस अवसर पर ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान करने के साथ ही पंच-प्रण प्रतिज्ञा लेकर प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम से जुड़ी सेल्फी व फोटो भी अभियान की वेबसाईट पर अपलोड की जा रही है।


जिले के भटवाड़ी, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला एवं मोरी ब्लॉक के तमाम ग्राम पंचायतों के साथ ही नगरपालिका बाड़ाहाट, चिन्यालीसौड़, बड़कोट और नगर पंचायत नौगांव एवं पुरोला में गत 9 अगस्त से शुरू इस जन-अभियान के दौरान गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों से मिट्टी यात्रा भी निकाली जा रही है। अभियान के दौरान आज से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ ही अनेक स्थानों पर सेना एवं आईटीबीपी की स्थानीय इकाईयों द्वारा भी सहभागिता की गई है। जिले के सभी विभागों के अधिकारी भी ग्रामीणों के बीच जाकर अभियान का हिस्सा बन रहे हैं और जन-प्रतिनिधियों द्वारा भी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है। जिसके चलते जिला इन दिनों अभियान के विविध रंगों से सराबोर है।


विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान द्वारा भी भटवाड़ी ब्लॉक के द्वारी सहित अनेक गांवों में इस अभियान के कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए लोगों को आजादी के अमृतकाल की शुभकमानाएं देने के साथ तिरंगे घ्वज भी वितरित किए गए और वीरों को सम्मानित किया गया।


जिले में अभियान की अगुवाई और निर्देशन कर रहे जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अभियान के दौरान आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा है कि आम लोगों की उत्साहजनक भागीदारी और जन-प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों व विभागों के सहयोग के चलतेे इस जन-अभियान का अब तक का दौर सफल रहा है। जिलाधिकारी ने आज से प्रारंभ ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम में भी जनपदवासियों से इसी उत्साह से भागीदारी करने का आह्वान करते हुए यह भी आग्रह किया है कि ध्वज फहराते समय ध्वज संहिता का समुचित  अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।


"मेरी माटी मेरा देश" अंतर्गत उत्तरकाशी जिला भर के कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज

**आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" अभियान अंतर्गत उत्तरकाशी जिला भर में चल रहे कार्यक्रमों पर GANGA 24 EXPRESS की खास कवरेज* 

जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों, विद्यालयों में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण होगा।


स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 15 अगस्त को प्रातः 7 बजे जिले में सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रभातफेरी निकालने के बाद विद्यालयों एवं अन्य जगहों पर झण्डारोहण, राष्ट्रगान, खेलकूद, विचार गोष्ठी प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, शहीदों एवं देश भक्ति से जुड़े प्रेरक प्रसंगों तथा राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक तिरंगे के महत्व को दर्शाने एवं राष्ट्रीय चेतना को विकसित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर प्रातः 9 बजे तथा जिला कार्यालय में  प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रशासन ने ध्वजारोहण करते समय ध्वज संहिता 2022 का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा की है। स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किए जाने के साथ ही वृक्षारोपण भी किए जाएंगे।


स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त तथा 15 अगस्त की सायं को  सरकारी भवनांे एवं ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किया जाएगा। जिसके लिए कम वॉटेज के एलईडी बल्बों का प्रयोग करने के साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित एलईडी लड़ियों का उपयोग किए जाने की अपेक्षा की गई है। इस मौके पर 14 अगस्त, 2023 को सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक प्रमुख स्थलों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण भी किया जायेगा।

"मेरी माटी मेरा देश" एवं आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उत्तरकाशी जिला में हुए कार्यक्रमों पर विस्तृत कवरेज

" *मेरी माटी मेरा देश" अंतर्गत थाती धनारी के कार्यक्रम पर विशेष कवरेज* 


ग्राम पंचायत थाती धनारी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती तनुजा चौहान व बीडीओ राकेश बिष्ट ने स्मारक शिलापट का उदघाटन कर मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ कर गाँव मे पूर्व सैनिक अथवा शाहिद सैनिकों के परिजनों को का सौल व पहाड़ी टोपी भेंट कर सम्मानित किया। तथा गांव की मिट्टी को कलश में भरकर पूरे गाँव मे देश भक्ति के नारे लगाकर मिट्टी कलश यात्रा निकाली  व ग्राम वासियो को शपथ दिलाई गई । 


कार्यक्रम में  , एडीओ रजनी ग्राम विकास अधिकारी दिनेश मटूड़ा ,  मनरेगा जे ई अनिल सेमवाल, धनपाल रावत ,वीरेंद्र परमार, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार व ग्रामीण मौजूद रहे।


"मेरी माटी मेरा देश" अंतर्गत उत्तरकाशी जिला भर के कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर

विकासखंड मोरी  में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कलश स्थापना  जिसमें कल से प्रत्येक ग्राम पंचायत से मिट्टी संग्रह की जाएगी

आजादी के अमृत महोत्सव अर्न्तगत  मेरी माटी मेरा देश आभियान  के अन्तर्गत आज नगरपालिका परिषद.बड़कोट में मा अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत जी द्वारा पंचप्रण शपथ दिलवाई गई,साथ ही आज अमृत वाटिका में 75 स्थानीय प्रजाति के पौधो का वृक्षारोपण किया गया ,इसमें सभासदगण,सामाजिक कार्यकर्ता ,निकाय के सभी कर्मचारी रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here