उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516 - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, September 17, 2023

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516


जिला प्रशासन उत्तरकाशी के कार्यों पर विस्तृत कवरेज

*स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जागरूक स्वच्छता अभियान का प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन* 


‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़े के अंतर्गत जिले में स्वच्छता अभियान संचालित करने के साथ ही समग्र व सर्वव्यापी स्वच्छता तथा कूड़ा प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता के प्रसार के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने विभिन्न विभागों एवं नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर गांधी जयंती तक संचालित किए जाने वाले इस राष्ट्रव्यापी अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं।


कचरामुक्त भारत की थीम के साथ आयोजित किये जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़े को लेकर कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में नगर निकायों, गंगा समिति, स्वजल परियोजना, पंचायतीराज और ग्राम्य विकास आदि विभागों के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। गत दिवस शुरू हुआ यह अभियान आगामी 2 अक्टूूबर तक चलेगा। 17 सितंबर को सभी कार्यालयों में स्वच्छता शपथ ली जाएगी और नगर निकायों में स्वच्छता लीग का आयोजन करने के साथ ही गंगा रिवर फ्रंट ज्ञानसू में वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा। 


जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने संबंधित विभाग, संगठनों व निकायों को स्वच्छता ही सेवा अभियान से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि पखवाड़े की सभी कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर प्रत्येक कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि पखवाड़े के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से ठोस कूड़ा को छांटकर कॉम्पेक्टर केन्द्र तक पहुृंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। विद्यालयों की सहभागिता वाले आयोजनों से पढाई प्रभावित न हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाय। प्लास्टिक कचरे की सफाई तथा स्रोत से ही कूड़े की छंटाई  के साथ ही यात्रा मार्गों से जुड़े प्रमुख गांवों व कस्बों में स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयों में ठोस कूड़ा को एकत्रित करने के लिए नियमित रूप से बैग रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी।


तय कार्यक्रमो के अनुसार पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन मंदिरों, पर्यटक स्थलों, नदी घाटों सहित सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियों एवं गोष्ठियो का आयोजन, वृक्षारोपण किया जाएगा। सभी नगर निकायों व ग्राम पंचायतों में इन कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता श्रमदान के जरिए प्लास्टिक कूड़ा को इकट्ठा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता आधारित निबंध, चित्रकला, नाटक, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करने के साथ ही नगर निकायों में 27 से 30 सितंबर के बीच स्वच्छता झांकी निकाली जाएंगी। अभियान में पंचायत पदाधिकारियों के साथ ही जन-प्रतिनिधियों, युवक व महिला मंगल दलों, स्काउट-गाईड्स, एनसीसी कैडेट्स, एन.एस.एस. व नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों का भी सक्रिय सहयोग लिए जाने का निश्चय किया गया है। इस पखवाड़े केे दौरान स्वच्छता मित्रों के कल्याण एवं स्वास्थ्य की देखभाल से संबंधित आयोजन भी होंगे। 


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी बलूनी, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन.काला, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी डा.  डी.के.तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य यू.पी.सिंह बीडीओ भटवाड़ी डा. अमित मंमगाईं, बीडीओ डुण्डा राकेश बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, नगर पालिका बाड़ाहाट के ईओ शिवकुमार सिंह चौहान, ईओ चिन्यालीसौड़ वीरेन्द्र पंवार के साथ ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पंचायत, पंचायतीराज विभाग सहित खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों ने भाग लिया।

जिला प्रशासन उत्तरकाशी के कार्यों पर विस्तृत कवरेज महेश बहुगुणा के साथ 81262 16516 GANGA 24 EXPRESS पर

*18 से 24 सितंबर तक विशेष कार्य कार्यअधिकारी के द्वारा समीक्षा काशी जिला में समीक्षा भ्रमण कार्यक्रम का होगा आयोजन* 


सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा आगामी 18 से 24 सितंबर  तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जन संवाद करेंगे।


प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड शासन के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश एवं हमारा संकल्प भयमुक्त समाज के प्रभावी क्रियान्वयन निगरानी एवं समीक्षा हेतु आगामी 18 सितम्बर को देहरादून से प्रस्थान कर आपराह्न 12ः30 बजे नौगांव ब्लॉक के दारसों व धारी पल्ली गांव का भ्रमण करने के बाद धरी पल्ली में ही रात्रि प्रवास करेंगे।  श्री शर्मा 19 सितम्बर को पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव एवं खलाड़ी पुजेली का भ्रमण कर पुरोला में रात्रि प्रवास करेंगे और 20 सितंबर को डुंडा ब्लॉक के जेमर तथा सिंगोट गांव का दौरान करने के बाद रात्रि प्रवास के लिए उत्तरकाशी आएंगे। श्री शर्मा 21 सितम्बर को भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल एवं मुखबा गांव का दौरा करने के बाद गंगोत्री में रात्रि प्रवास करेंगे और 22 सितम्बर को झाला एवं सुक्की का भ्रमण करने के बाद रात्रि प्रवास के लिए हर्षिल पहॅॅंुचेंगे। 23 सितम्बर को चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के रौंतल एवं बधाण गांव में क्षेत्र भ्रमण एवं जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद वह चिन्यालीसौड़ में रात्रि प्रवास करेंगे।



*बड़ेथी गांव में रात्रि चौपाल में सीधा जनसंवाद में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्या और त्वरित समस्या का किया समाधान* 


जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बड़ेथी गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में आम ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। मौके पर अनेक समस्याओं का समाधान करने के साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा उठाये गये मामलों का त्वरित व कारगर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पशुओं के उपचार में उदासीनता बरते जाने की शिकायत पर क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी का जवाब-तलब करने और पशुपालन विभाग को गांव में चिकित्सा शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। 


डुण्डा तहसील के बड़ेथी गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर चौक में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के सिलसिले में आयोजित रात्रि चौपाल में जिलाधिकारी सहित अनेक विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ देर रात तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस मौके पर अधिकारियों ने विभागी की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों के बीच रखी। ग्राम प्रधान रामप्यारी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष शांता देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष अभिषेक, राम लाल, सिद्धराम, भगरतू लाल, तुलसीराम, महावीर सिंह नेगी, बलवीर सिह चौहान सहित अन्य ग्रामीणों ने जन-समस्याओं के साथ ही गांव के विकास से जुड़े मामलों को अधिकारियों के सम्मुख उठाया।  


ग्रामीणों ने अतिवृष्टि से लंपी बीमारी से अनेक गायों की मौत होने व काफी पशुओं के बीमार होने का मामला उठाते हुए पशु चिकित्सक द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत की। पशुपालन विभाग के अधिकारियों नेे बताया कि इस क्षेत्र के पशु चिकित्सक का पद रिक्त होने के कारण दूसरे क्षेत्र के चिकित्सक को यहां की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पशु चिकित्साक का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ ही गांव में पशुओं के उपचार व टीकाकरण के लिए सोमवार से पशुपालन विभाग की टीम शिविर लगाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में पशु चिकित्सा केन्द्र खोले जाने के बावत शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।


ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत किए जाने, गांव के रास्तों के सृदृढीकरण, खेती एवं निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने, मानसौड़ के लिए पेयजल लाईन बिछाए जाने, कूड़ा प्रबंधन का इंतजाम किए जाने और पार्किग निर्माण किए जाने के मामले प्रमुखता से उठाए गए। इस मौके पर लैंटाना उन्मूलन, गांव में कीवी की बागवानी और लालधान के खेती को प्रोत्साहित किए जाने सहित लगभग तीन दर्जन मामले प्रस्तुत किए गए। अधिकांश मामले मौेके पर ही निस्तारित किए गए। 


जिलाधिकारी ने गांव में खतरे का सबब बने एक पेड़ को हटाए जाने की मांग पर वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि पोखू देवता मंदिर के पास राजमार्ग से सटी भूमि पर पार्किंग स्थल के विकास की संभावना को परखा जाएगा। उपजिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी जल्दी ही इस स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे। जिलाधिकारी ने गांव में आपदा से हुए नुकसान एवं मुआवजा वितरण के संबंध में तहसीलदार डुण्डा को स्थलीय निरीक्षण कर दो दिन में रिपोर्ट देने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए नियमानुसार तुरंत कार्रवाई की जाएगी। नहरों की मरम्मत और पेयजल व्यवस्था पर जल्द कार्रवाई हो जाएगी।  जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में लैंटाना उन्मूलन एवं खेतों के पुश्तों की मरम्मत जैसे काम मनरेगा योजना में करावाए जांय। इसके लिए खुली बैठक में कार्ययोजना तय की जानी जरूरी है। इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए गांव को साफ-सुथरा बनाने रखने व कूड़ा प्रबंधन में सहयोग करने की अपील भी की।


चौपाल में ब्लॉक प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली ने भी प्रतिभाग करते हुए कहा कि जन-समस्याओं के निस्तारण के लिए ऐसे आयोजन काफी महत्वपूर्ण व उपयोगी होंगे। उन्होंने अधिकारियों को चौपाल में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण की अपेक्षी भी की। चौपाल का संचालन स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटुड़ा ने किया।


चौपाल में उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन.काला, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी डा.  डी.के.तिवारी, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसांई, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, बीडीओ डुण्डा राकेश बिष्ट, तहसीलदार डुण्डा , खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत सहित विभिन्न विभागें अधिकारियों ने भाग लिया।



*PM मोदी के जन्म दिवस पर स्मृति बन में वृक्षारोपण कार्यक्रम* 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आज श्यामस्मृति वन में वृक्षारोपण करने के साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान व जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अगुवाई में  जिला मुख्यालय पर रैली निकाली गई और सफाई अभियान चलाया गया।


स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत रा. बालिका इंटर कॉलेज एवं कीर्ति इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित नगरपालिका के कर्मचारियों व पर्यावरणमित्रों, गंगा समिति व गंगा विचार मंच, सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नगरपालिका चौराहे से विश्वानाथ चौक-कलक्ट्रेट एवं भटवाडी रोड होते हुए स्वच्छता रैली निकालकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और कूड़़ा प्रबंधन में सहयोग करने की अपील की। रैली के साथ ही सड़कों, कलक्ट्रेट परिसर व इससे सटे इलाकों में सफाई अभियान संचालित कर प्लास्टिक एवं ठोस कूड़ा एकत्र किया गया।


कलक्ट्रेट परिसर में विधायक सुरेश चौहान ने रैली के प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनपदवासियों की तरफ से जन्मदिन की बधाई  देते हुए कहा कि उनके स्वच्छ भारत के मिशन को कामयाब बनाने मे हम सभी लोगों को जागरूक रहकर कार्य करना होगा। गंदगी को दूर करने के लिए हमें जनचेतना लाकर अपने घर व आस-पास स्वचछता कायम करने और कूड़ा के समुचित प्रबंधन में सहयोग करना होगा।


इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि ठोस कूड़ा का प्रबंधन मौजूदा समय की प्रमुख चुनौती है। सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग कर व कूड़ा को इधर-उधर फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लगाकर हम इस समस्या से निपट सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के दौरान सार्वजनिक स्थलों, घाटों, पर्यटक स्थलों, मंदिर परिसरों आदि प्रमुख जगहों पर सफाई अभियान चलाने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें समाज के सभी वर्गों व संगठनों को बढ-चढकर भाग लेना चाहिए।


रैली संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्याम स्मृति वन संस्था के तत्वावधान में स्थापित मिश्रित वन व हर्बल गार्डन का विधायक सुरेश चौहान द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विधायक एवं जिलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित लोगों ने पौधरोपण किया गया।


इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.एस. पंवार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी.एस.रावत, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै. (नेवी) रंजीत सेठ, सहायक निदेशक मत्स्य यू.पी.सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेनू शाह, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, ईओ नगर पालिका शिवकुमार सिंह चौहान, चिकित्साधिकारी डा. प्रेम पोखरियाल, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, श्याम स्मृति वन संस्था के अध्यक्ष प्रताप पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी, सुभाष नौटियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, पेंशनर्स संगठन के बी.एस.कुमांईं सहित विभिन्न विभागो एवं संगठनों से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।



उत्तरकाशी पुलिस के द्वारा किए गए कार्यों पर विशेष कवरेज

*विश्वकर्मा पूजा पर पुलिस लाइन में की गयी शस्त्र, औजार व मशीनों की पूजा।*


यन्त्र एवं निर्माण के अधिष्ठात्र देवता *भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस* के शुभ अवसर पर आज 17.09.2023 को पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी व समस्त कोतवाली, थाना व शाखा पर भगवान विश्वकर्मा के पाठ-पूजा के साथ शस्त्र, औजार व मशीनों की विधिवत मन्त्रोंपचार के साथ पूजा-अर्चना की गयी।


इस अवसर पर पुलिस लाइन में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा सभी थाना, कोतवाली व शाखा पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों* द्वारा पूजा अर्चना की गयी।


इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं।


*10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार*



*प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व में *अवैध कच्ची शराब* के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये *चौकी डुण्डा पुलिस* द्वारा आज दिनांक 16.09.2023 को चैकिंग के दौरान एक महिला अभियुक्ता को *10 लीटर अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया।  


बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर उक्त के विरुद्ध *चौकी डुण्डा पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,* अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


*पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 तस्लीम आरिफ-चौकी प्रभारी डुण्डा

2-हे0कानि0 गजपाल

3-कानि0 राकेश

4-म0कानि0 पूजा बडोनीउत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516

(3)


NEFT के माध्यम से गलत खाते मे गये 01 लाख रु0 को उत्तरकाशी पुलिस ने करवाया वापस*


*वीरपुर डुण्डा निवासी एक महिला द्वारा NEFT के माध्यम से एक लाख रु0 की धनराशि* अपने बेटे के बैंक खाते में भेजने के दौरान खाता संख्या गलत अंकित होने के कारण धनराशि अलवर, राजस्थान के महालक्ष्मी ट्रैडिंग कम्पनी के खाते में ट्रांसफर हो गये थे, महिला द्वारा उक्त सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर उत्तरकाशी पुलिस से सहायता मांगी गयी। *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्री दिनेश कुमार व उत्तरकाशी पुलिस की साइबर सैल टीम* द्वारा उचित कार्यवाही कर *महिला की एक लाख रु0 की धनराशि को कल दिनांक 14.09.2023 को वापस करवाया गया।*  महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के नाम पत्र लिखकर पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


(4)


लम्बे से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार।*


जनपद उत्तरकाशी में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वांछित एवं वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे *ऑपरेशन प्रहार* के क्रम में मा0 न्यायालय उत्तरकाशी से प्राप्त वाद संख्या 914/2023 धारा 406/420/467/468/471/504/506 भादवि से संबंधित *अभियुक्त गणेश प्रसाद नौटियाल पुत्र श्री गोपाल राम नौटियाल निवासी ग्राम पैणी भवान धनारी  तह0 डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी, हाल निवास  फ्लैट न0 170 सी पिंक सिटी ढकोली थाना जिरकपुर, चण्डीगढ को कल दिनांक 14.09.2023 को  उनके वर्तमान निवास से गिरफ्तार किया गया।* अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। वारण्टी उपरोक्त लम्बे  समय से फरार चल रहा था, अभियुक्त बीच में विदेश भी गया हुआ था,  जिस कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। कल मौका मिलते ही कोतवाली उत्तरकाशी एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 


*पुलिस टीम-*

1- अ0उ0नि0 सुनील कुमार

2- हे0कानि0 औसाफ खान-एसओजी

3- कानि0 अरविन्द असवाल

4- कानि0 प्रशान्त राणा-एसओजी


(5)

 *भूस्खलन/संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने लगाये साईन बोर्ड*

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं वाहन चालकों व यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में आज दिनांक 16.09.2023 को *कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन/संवेदनशील स्थानों पर साईन बोर्ड लगाये गये।*

बरसात के दौरान यात्रा मार्ग पर जिन स्थानों पर भूस्खलन एवं पहाडी से लगातार पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ था, ऐसे स्थलों को चिन्हित कर *प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री अजय सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ आज उन स्थानों पर साईन बोर्ड लगाये गये, ताकि सभी वाहन चालकों को संवेदनशील स्थानों की जानकारी हो सके और वह सावधानी पूर्वक सुरक्षित अपनी यात्रा करें।*







जिला प्रशासन उत्तरकाशी के कार्यों पर विस्तृत कवरेज महेश बहुगुणा के साथ 81262 16516 GANGA 24 EXPRESS पर



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here