उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन की सहमति 31अक्टूबर से होगा सैनिक दीपावली मेला का आयोजन
आम बैठक 17.09.23
आज दिनांक 179 2023 को विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन की बैठक की अध्यक्षता की गई है जिसमेअध्यक्ष महोदय ने पिछली आम बैठक को दोहराते हुए उसमें किसमेकियेगये समाधान के बारे में सभी को अवगत कराया कथा आगामी 31 अक्टूबर 2023 से सैनिक दीपावली मेला का आयोजन करना है या नहीं इस संबंध में सभी उपस्थित सदस्यों के माध्यम से सभी अपील गई है मेले को भब्या एवं सही तरीके से संपन्न कराया जाय सभी को संगठन के लिए समय निकालना होगा सभी को कुछ न कुछ जवाबदारी लेनी होगी तभी आयोजन सम्पन्न किए जाते हैं
अध्यक्ष महोदय ने OROP के बारे में चल रहे आंदोलन के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया गया है इस संबंध में पत्र हमारा संगठन बराबर माननीय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री वा रक्षामंत्री वा मुख्यमंत्री को बराबर भेज रहे हैं
इस अवसर पर विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक मेजर आर एस जमनाल साहब, वा अध्यक्ष सूबेदार मेज़र बिरेंद्र सिंह नेगी साहब, वा कप्तान कलियांन सिंह साहब, वा सूबेदार मेजर जया नन्द जौसी साहब, वा सुबेदार बिजेंद्र सिंह गुसाईं साहब, सुबेदार मेजर जगत सिंह पंवार वा सूबेदार मदन मोहन भट्ट साहब, सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह पंचमी साहब, सूबेदार मेजर सूरबीर सिंह साहब, सूबेदार राम सिंह राणा साहब,जिला पंचायत प्रतिनिधि बाडागडी पूर्व सैनिक शम्भू सिंह पंवार साहब,वा मीडिया प्रभारी श्री गोपेश्वर प्रसाद भट्ट वा काफी पूर्व सैनिक इस बैठक में उपस्थित थे ।
उत्तरकाशी में पुलिस प्रशासन के कार्यों की विस्तृत कवरेज
*फायर सर्विस की टीम ने छात्राओं को सिखाये अग्नि सुरक्षा के गुर।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में आमजन/स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अग्नि दुर्घटनाओं व बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे 'अग्नि सुरक्षा व बचाव' कार्यक्रम के क्रम में *फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा LFM दीपक सिंह के नेतृत्व में आज 17.09.2023 को मनेरा स्टेडियम, महिला छात्रावास में फायर सुरक्षा एवं बचाव से सम्बंधित मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को अग्नि दुर्घटनाओं व बचाव की व्यापक जानकारी दी गयी।* मॉक ड्रिल के दौरान फायर कर्मियों द्वारा सभी को घरेलू गैस सिलेंडर में लगने वाली आग से बचाव, फायर एक्सटिंग्यूसर व अन्य प्राथमिक अग्नि उपकरणों के संचालन का डेमो दिया गया। विभिन्न प्रकार की अग्नि दुर्घनाओं की जानकारी देते हुये बचाव के गुर सिखाये गये।
इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती बबिता बिष्ट व हॉस्टल के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*GANGA 24 EXPRESS*
*विश्वकर्मा पूजा पर पुलिस लाइन में की गयी शस्त्र, औजार व मशीनों की पूजा।*
यन्त्र एवं निर्माण के अधिष्ठात्र देवता *भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस* के शुभ अवसर पर आज 17.09.2023 को पुलिस लाइन ज्ञानसू, उत्तरकाशी व समस्त कोतवाली, थाना व शाखा पर भगवान विश्वकर्मा के पाठ-पूजा के साथ शस्त्र, औजार व मशीनों की विधिवत मन्त्रोंपचार के साथ पूजा-अर्चना की गयी।
इस अवसर पर पुलिस लाइन में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा सभी थाना, कोतवाली व शाखा पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों* द्वारा पूजा अर्चना की गयी।
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं।
~GANGA 24 EXPRESS~
*चमोली जिला नवनियुक्त sp रेखा यादव की की प्रेस वार्ता, धामों की यात्रा,जन समस्या और ट्रैफिक व्यवस्था पर फॉक्स*
चमोली की नई पुलिस कप्तान रेखा यादव ने चमोली जिले के नये पुलिस कप्तान के रूप में कार्य भार संभाला , रेखा यादव मूलतः राजस्थान राज्य की रहने वाली हैं और 2019 बैज की आईपीएस हैं । इससे पहले हरिद्वार जिले की ट्रैफिक एसपी के पद पर रह चुकी हैं ।
चमोली के नई पुलिस कप्तान ने पद भार सम्भालते ही एसपी रेखा यादव ने तमाम कोतवाल व थानेदारों की बैठक ली और निर्देशित किया कि जन शिकायतों को विलकुल नजर अंदाज ना किया जाया। साथ ही प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से एसपी ने कहा कि मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी कि चारधाम यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया है चमोली के बॉर्डर से लेकर श्री बद्रीनाथ धाम तक मैन ट्रैफिक व्यवस्था पर फ़ोकस रहेगा ताकि यात्रियों को यात्रा में कोई दिक्कत न हो ।
और जिले में नशा , ह्यूमन ट्रैफिकिंग,आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ।
जिला प्रशासन उत्तरकाशी के कार्यों पर विस्तृत कवरेज महेश बहुगुणा के साथ 81262 16516 GANGA 24 EXPRESS पर
कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ईई
आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी के जन्मदिन की शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी परिवार नगर मंडल जिला उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में चिकित्सको को मिठाई खिलाकर व मरीज को फल वितरित कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी विजय बडोनी ,नगर मंडल अध्यक्ष चैन सिंह महर ,मण्डल उपाध्यक्ष श्यामलाल जोशी ,मीडिया प्रभारी बिजेन्द्र कोहली,,पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिह रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष खिमनन्द बिजल्वाण, सजंय कंडियाल, किसान मोर्चा जिला महामंत्री राजेन्द्र रांगड़,जीत लाल,गम्भीर सिह रावत, विक्रम सिह रावत,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अम्बिका सेमवाल, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री सतीश कोहली,जिला उपाध्यक्ष अनु0 जाति मोर्चा सुपल दास ,मनबीर महन्त ,माधव भट्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment