उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए GANGA 24 EXPRESS पर
श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री चारधाम में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु निरंतर स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। श्री यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर आज *599 लोगों* की स्क्रीनिंग *240 लोगों* का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार श्री गंगोत्री यात्रा मार्ग पर आज *942 लोगों* की स्क्रीनिंग, *10 लोगों* का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आतिथि तक यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर कुल *350990 लोगों* की स्क्रीनिंग वा *53494 लोगों* का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। इसी प्रकार गंगोत्री यात्रा मार्ग पर कुल *230950 लोगों* की स्क्रीनिंग वा *44739 लोगों* का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है ।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार 26 सितंबर की सांय को उत्तरकाशी पहुंचेंगे और 27 सितंबर को ग्राम पंचायत अगोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद सांगठनिक बैठक में भाग लेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम अनुसार राज्य के वन, तकनीकी शिक्षा,भाषा व निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल मंगलवार की सांय को 7:05 बजे जिला मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंचकर रात्रि प्रवास करेंगे। बुधवार 27 सितंबर को अगोड़ा में आयोजित कार्यक्रम एवं सांगठनिक बैठक में भाग लेने के बाद वन मंत्री अपराह्न 2:45 बजे उत्तरकाशी से देहरादून के लिए प्रस्थान करे ।
आयुष्मान भारत योजना
*अब घर बैठे अपने आप आयुष्मान कार्ड बना सकते है नीचे दिए गए ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करें और बेनिफिशियरी में लॉगिन कर स्वयं और अपने घर के लोगो का आयुष्मान कार्ड खुद बनाएं*
Mobile application
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp&pcampaignid=web_share
*सभी लोग इस msg को अपने जानने वाले लोगो/ग्रुपों में अधिक से अधिक शेयर करें ताकि जानकर और जागरूक लोग खुद से अपना आयुष्मान कार्ड बना ले ।
उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर
श्रद्धालु के खोये पर्स को होमगार्ड के जवान ने तलाश कर नकदी के साथ लौटाया वापस*
चम्बा, टिहरी गढवाल से अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आयी *महिला श्रद्धालु श्रीमती मंजू उनियाल जी का यमुनोत्री धाम दर्शन* के दौरान मंदिर परिसर में पर्स कहीं खो गया था, *जिसमें उनके 15000 रु0 की नकदी, मोबाईल फोन व अन्य कागजात थे।* सूचना मिलने पर वहां ड्यूटी पर तैनात *होमगार्ड के जवान सूरज* द्वारा मंदिर परिसर में पूछताछ व आस-पास तलाश कर *पर्स को 15000 रु0 की नकदी, मोबाईल फोन व अन्य सामान के साथ श्रद्धालु को वापस किया गया।* श्रद्धालुओं द्वारा पर्स वापस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखंड पुलिस एवं जवान का आभार प्रकट किया गया।
*रात्रि में पुलिस कप्तान निकले चैकिंग पर*
*15 नशेड़ी व मनचलों पर की कार्रवाई*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा कल 20.09.2023 की रात्रि में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में मुख्य बाजार, जोशियाडा, NIM रोड़, मनेरा, बडेथी व ज्ञानसू में छापेमारी की गयी, इस दौरान उनके द्वारा होटल-ढाबों तथा अनावश्यक रुप से बाजार में धूमने वाले नशेडियों/मनचलों को चैक किया गया। *नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले 15 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।* छापेमारी के दौरान एस0पी0 सर द्वारा पुलिस ड्यूटियों को भी चैक किया गया। जवानो को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने तथा अवांछनीय/संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये। इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री प्रशान्त कुमार सहित अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।*
*एस0पी0 उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि नशे का सेवन कर सभ्य समाज के वातावरण को खराब करने वाले नशेडियों, उपद्रवियों तथा अवैध नशे एवं मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।
SHO मनेरी ने चौकी भटवाड़ी पर ली CLG मेंबर्स, जनप्रतिनिधियों व चौकीदारों की मीटिंग।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन एवं *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में जनता व पुलिस के मध्य बेहतर तालमेल व समन्वय स्थापित करने के उदेश्य से आज 22.09.2023 को *SHO मनेरी, श्री अजय सिंह* द्वारा चौकी भटवाड़ी पर ग्राम प्रधान, चौकीदारों व CLG मेंबर्स के साथ गोष्ठी आयोजित कर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व जन प्रतिनिधियों के साथ नशा, अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, SHO अजय सिंह द्वारा सभी सम्मानित लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिये नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की जंग "उदयन" को सफल बनाने के लिये सहयोग की अपील की गयी। सभी ग्राम चौकीदारों को प्रभावी सूचनातंत्र रखने व गांव की अवांक्षनीय/संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिये गये।
सभी गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा क़ानून एवं शान्ति व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
अवैध नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*
*मोरी में 700 ग्राम अवैध चरस के साथ हरियाणा के 02 तस्कर गिरफ्तार।*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 व मुहिम उदयन के तहत उतरकाशी पुलिस द्वारा जनपद मे अवैध नशे के कारोबार को जड से खत्म करने हेतु चलाये जा रहे धरपक्कड अभियान के क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *SO मोरी* के नेतृत्व में कल 24.09.2023 की रात्रि में मोरी पुलिस टीम द्वारा गोपनीय जानकारी जुटाते हुये *तुंगजाला, नैटवाड़ रोड़ के पास से हरियाणा निवासी 2 तस्करों सत्यवान व धर्मवीर को क्रमशः 360 व 340 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्करों के कब्जे से कुल 700 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी है।*
गिफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मोरी पर *8/20 NDPS Act* में मुकदमा पंजीकत किया गया, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- सत्यवान पुत्र रामसरूप नि0 ग्राम गढ़ी उजाले खान थाना गहाना जिला सोनीपत हरियाणा, उम्र 47 वर्ष
2- धर्मवीर पुत्र जिले सिंह नि0 ग्राम गढ़ी उजाले खान थाना गहाना जिला सोनीपत हरियाणा, उम्र 43 वर्ष।
*बरामदगी-* 700 ग्राम अवैध चरस
*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत
2. हे0का0 श्याम बाबू
3. का0 गणेश राणा
4. का0 अनिल तोमर।
No comments:
Post a Comment