उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
भारतीय किसान यूनियन टिकेत गुट की प्रेस वार्ता
भारतीय किसान यूनियन टिकेत गुट के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री और तहसील अध्यक्ष सुनिल चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले दिनों आई बाढ़ ने किसानों की तमाम फैसले तबाह कर दी थी। इसी के साथ ही व्यापारी वर्ग को भी इससे खासा नुकसान हुआ था। लेकिन सरकार द्वारा किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का नियमानुसार मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। कहना था कि किसने की अपनी एक बीघा फसल तैयार करने में दस हजार से अधिक का खर्च आता है। लेकिन किसानों को केवल ढाई हजार का चेक दिया जा रहा है। जो ऊट के मुंह में जीरा के बराबर है। उन्होंने किसानों को दस हजार रूपए बीघा का चेक दिए जाने की मांग की। साथ ही बिजली के बिल भी माफ किए जाने की मांग की। उन्होंने किसानों से महापंचायत में मोटरसाइकिल ट्रैक्टर में कारों के साथ रैली में पहुचने का आहवान किया।
उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=812621651
जिले के मोरी ब्लॉक के निवासी समग्र विकास की आकांक्षाओं को संजोते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों संकल्प सप्ताह के शुभारंभ समारोह के साक्षी बने। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन एवं जन-प्रतिनिधियों ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत निर्धारित मापदण्डो की कसौटी पर बेहतर प्रदर्शन कर स्थानीय निवासियों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान को पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
देशभर के 500 ब्लॉकों के साथ जिले का मोरी ब्लॉक आकांक्षी विकास कार्यक्रम (एबीपी) के लिए चिन्हित किया गया है। आकांक्षी ब्लॉकों में सामाजिक-आर्थिक विकास की योजनाओं को प्रभावी तरीके से संचालित कर तय समय के भीतर विभिन्न मापदण्डों पर ब्लॉक को राज्य एवं राष्ट्रीय औसत के स्तर पर या इससे आगे पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल स्वच्छता, कृषि आदि तय क्षेत्रों में किए जाने वाले काम के आधार पर रैंकिंग कर ब्लॉकों के प्रदर्शन को नियमित आकलन किया जाएगा।
एबीपी के तहत कार्यक्रम के शुरूआती दौर में आगामी 3 से 9 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करने के अवसर पर मोरी ब्लॉक के प्रमुख बचन सिंह पंवार, बीडीओ शशि भूषण बिंजोला, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नितेश रावत सहित ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह देवजानी (खेडमी). रितेश रावत (पुजेली), जसवंत सिंह (दणगाण गाव), विशन लाल (ओसला), सुबेन्द्र सिंह (पैसर) भी भारत मंडपम में मौजूद रहे।
इधर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और मोरी ब्लॉक मुख्यालय से उपजिलाधिकारी देवाननद शर्मा सहित ब्लॉक के कार्मिक और जनप्रतिनिधि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इस कार्यक्रम से जुड़े। मोरी ब्लॉक के मोताड़ , नैटवाड़, खरसाड़ी, आराकोट, नानई, चिंवा, जखोल, पावतल्ला, कोटगांव एवं गैचवाणगाव आदि जगहों पर भी प्रधानमंत्री के संबोधन को देखने सुनने की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री द्वारा आकांक्षी ब्लॉकों के विकास के लिए की गई पहल से उत्साहित स्थानीय लोग इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुक थे। प्रधानमंत्री के संबोधन में आकांक्षी ब्लॉकों के विकास के रोडमैप और पिछड़े इलाको को विकास की अग्रणी पांत में लाने की प्रतिबद्धता से अभिभूत मोरी के निवासी आखिर तक कार्यक्रम से जुड़े रहे और पूरी तन्मयता से प्रधानमंत्री को सुनते रहे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए भरोसा जताया है कि यह कार्यक्रम उनकी जिन्दगी में बदलाव लाने में कामयाब होगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कार्यक्रम के तहत तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी अधिकारियों व क्षेत्रीय कर्मचारियों को जुट जाने की अपील करते हुए संकल्प सप्ताह के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिए जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित पशुओं के लिए गोशालाओं में चारा की व्यवस्था हेतु गौशालाओं का पशु कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करायें। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बड़कोट द्वारा बताया गया कि बड़कोट में गौशाला का निर्माण पूर्ण हो चुका है जिसका पहली अक्तूबर से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि आवारा छोड़ दिए गए जिन पशुओं के कान पर टैग लगे हैं, उनकी पशुचिकित्सा अधिकारी के माध्यम पहचान कराकर संबंधित पशु मालिक को वापस लौटाने की कार्रवाई की जाय।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी,एसडीएम डुंडा बृजेश कुमार तिवारी, ईओ बाड़ाहाट शिवकुमार चौहान सहित वर्चुअल के माध्यम से एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा, तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी जुड़े रहे।
गांधी जयंती के दिन अनेक कार्यक्रम होंगे संपन्न
जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। तय कार्यक्रमों के अनुसार गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को राजकीय भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराने के साथ ही प्रातः 8 बजे सभी कार्यालयों व विद्यालयों में महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन-दर्शन को याद किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालयों में गांधीवादी विचारों एवं मूल्यों पर आधारित वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं व गोष्ठियों का आयोजन करने के गांधी जी के विचारों से जन-साधारण को अवगत कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले की सभी विदेशी मदिरा की दुकानों, गोदामों व सैन्य कैंटीन को पूर्णतया बंद रखे जाने के आदेश जारी किए हैं।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार 1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान 'एक तारीख एक घण्टा' को जिले में वृहद स्तर पर संचालित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय में 22 स्थानों पर तथा अन्य नगर निकायों के सभी वार्डों के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 552 जगहों पर यह अभियान पूर्वाहन 10 से 11 बजे तक चलेगा। जिसमें हजारों लोग एक साथ एक घंटे तक सफाई अभियान में जुट कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती के पूर्व दिवस पर अपनी श्रद्धाजलि देंगे।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों की जिम्मेदारी सौंपते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश जारी किए हैं। जिले की 508 ग्राम पंचायतो में चिन्हित 552 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा। अभियान को लेकर आज जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा तथा नगरपालिका बाड़ाहाट के अधिशाषी अधिकारी शिवकुमार चौहान ने जिला मुख्यालय पर तय कार्यक्रमों की जानकारी दी। अभियान के समापन पर रिवर फ़्रंट ज्ञानसू में कार्यक्रम का आयोजन कर स्वछ्ता पखवाड़े में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर
धरासू पुलिस ने राजकीय पॉलिटेक्निक में लगायी पुलिस की पाठशाला
*छात्र-छात्राओं को पढ़ाया नशा, साइबर व यातायात नियमों का पाठ।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.09.2023 को *श्री प्रमोद उनियाल, प्रभारी निरीक्षक धरासू* के नेतृत्व में धरासू पुलिस द्वारा *राजकीय पॉलीटेक्निक चिन्यालीसौड* में पुलिस की पाठशाला आयोजित कर छात्र/छात्राओं को *नशा/साईबर/यातायात नियम एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।* SHO धरासू द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुये सभी को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु बताया गया।
वर्तमान मे बढ रहे साइबर अपराध के दृष्टिगत सभी को साइबर हेल्पलाइन नम्बर *1930* जानकारी देते हुये किसी भी प्रकार की साईबर/वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तुरन्त उक्त नम्बर पर कॉल करने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड पुलिस एप्प, गौरा शक्ति फीचर व *आपातकालीन नंबर 112* की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
*कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने किया 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में *ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत* उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *वाछिंत/ईनामी/वारण्टी अभियुक्तों* के विरुद्ध लगातार गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व में कल *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम* द्वारा मा0 न्यायालय उत्तरकाशी से विभिन्न वादों में *(वाद संख्या 1344/21, 22/22, 776/20 व 801/19) वाछिंत चल रहे 03 अभियुक्तों* अमोद, गंगा सिंह व महेश सिंह को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-अमोद पुत्र श्री कुलवीर सिंह निवासी ग्राम मंगली कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-36 वर्ष।
2-गंगा सिंह नेगी पुत्र श्री रणजोर सिंह निवासी ग्राम धारकोट कोतवाली उत्तरकाशी उम्र -62 वर्ष।
3-महेश सिंह पुत्र श्री बादर लाल निवासी ग्राम बडेथी कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 तस्लीम आरिफ
2- अ0उ0नि0 मनीष कवि
3- हे0कानि0 गजपाल सिंह
4- हे0कानि0 महेन्द्र सिंह
5- कानि0 राकेश
No comments:
Post a Comment