रुड़की के पिरान कलियर में 755 वीं सालाना उर्स (मेला) 2023 पर विशेष कवरेज - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, September 26, 2023

रुड़की के पिरान कलियर में 755 वीं सालाना उर्स (मेला) 2023 पर विशेष कवरेज

रुड़की के पिरान कलियर में 755वें सालाना उर्स (मेला) 2023 पर विशेष कवरेज महेश बहुगुणा के साथ GANGA 24 EXPRESS पर 


पिरान कालिया मैं 755 वें उर्स (मेला) 2023 में पहुंचे दुनिया भर से जायरीन (यात

रुड़की पिरान कलियर 755वें वार्षिक मेला में दुनिया भर से उमड़ी भीड़


रूड़की के पिरान कलियर के 755वें सालाना उर्स में शामिल होने आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पाकिस्तान से लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुँचा जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुचाया गया।   पाकिस्तानी जायरिनो की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है वही 5 दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी भी करेंगे। वही सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर रहे।कलियर स्थित साबिर पाक के 755वें उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 107 जायरीनों का जत्था रुड़की पहुंच गया। रुड़की से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कलियर रवाना किया गया। इस्लामाबाद भारतीय दूतावास में 161 पाकिस्तानी लोगों ने वीज़ा के लिए आवेदन किया था जिनमें दूतावास ने 110 यात्रियों को पिरान कलियर उर्स का वीजा दिया है जिनमे 105 जायरीन और 2 दूतावास के अधिकारी शामिल हैं। पाकिस्तानी यात्री आज सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की पहुंचे। पाक जायरीनों को पुलिस और खुफिया विभाग द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की से कलियर ले जाया जायेगा। यह जायरीन उर्स में होने वाली प्रमुख रस्मों में शामिल होंगे और चादरपोशी करेंगे। इसके बाद दो अक्टूबर को पाकिस्तानी जायरीनों की वापसी होगी। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिसबल मौजूद रहा और कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी जायरीनों को पिरान कलियर के लिए रवाना किया गया।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here