*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 23, 2023

*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर*

*SHO कोतवाली ने चौकी डुण्डा पर स्थानीय लोगों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ की गोष्ठी।*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन एवं *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री दिनेश कुमार* द्वारा आज 20.09.2023 को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी डुण्डा पर स्थानीय लोगों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में चौकी क्षेत्रांतर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों/दिव्यांग जन की समस्या / शिकायत को सुना गया।  सभी को डायल 112, 1090, 1098, साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930, यातायात नियमों तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प, गौरा शक्ति मॉड्यूल  व  SOS की सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा चलाये जा रहे  “उदयन” कार्यक्रम को सफल बनाने जाने हेतु सभी को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करते हुये, नशे के व्यापारियों एवं तस्करों की सूचना पुलिस को 7455991223 पर गोपनीय रुप से देने हेतु बताया गया। जनता को बताया गया कि चौकी क्षेत्रांतर्गत लगभग सभी ग्रामों में ग्राम प्रहरी नियुक्त हैं, गांव से सम्बन्धी अपनी किसी भी समस्या व शिकायत को आप ग्राम प्रहरी के माध्यम से पुलिस दे सकते हैं ।  सभी ग्राम प्रहरियों को पुलिस व अपने ग्राम प्रधान से सामन्जस्य स्थापित करने के निर्देश दिये गये।  

*उत्तरकाशी मुख्यालय में दुकानदार व रेडी-ठेली कारोबारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर पुलिस ने की कार्रवाई।*

कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय में मिल रही जाम की सम्स्याओं व अनावश्यक अतिक्रमण की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये मेन बाजार उत्तरकाशी व माल रोड़ उत्तरकाशी में दुकानदार व रेडी-ठेली कारोबारियों द्वारा रोड पर किये गये अनावश्यक अतिक्रमण को हटवाया गया। माल रोड़ उत्तरकाशी व मुख्य बाजार में रेड़ी –ठेली वाले जगह –जगह अपनी ठेली लगा देते हैं, कुछ स्थानीय दुकान दार भी अपनी दुकान का सामान निर्धारित स्थान से अतिरिक्त रोड़ मार्जिन तक फैला देते हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े किये  जाते हैं, जिससे आवाजाही में मुश्किले आ रही थी इस सम्बन्ध में शिकायत मिलते ही *कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उ0नि0 दीपशिखा, चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में आज दिनांक 20.09.2023 को अनावस्यक अतिक्रमण हटवाया गया तथा उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गयी।*

*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*


उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर



तीर्थयात्री के खोये बैग को 14,500 रु0 की नकदी, 1 मोबाईल व अन्य सामान के साथ पुलिस जवानों ने वापस लौटाया।*

कच्छ, गुजरात से चारधाम यात्रा पर आये तीर्थयात्री जुवानसंग जडेजा का 14,500 रु0, 1 मोबाईल फोन व अन्य सामान से भरा बैग आज दिनांक 18.09.2023 को यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री पैदल रास्ते में राम मन्दिर के आस-पास खो गया था, तीर्थयात्री द्वारा खोये बैग के सम्बन्ध में डायल 112 पर सूचना दी गयी, *112 में नियुक्त का0 अंकित गौड द्वारा सूचना को तुरन्त चौकी जानकीचट्टी पर ट्रांसफर किया गया। चौकी जानकीचट्टी में तैनात  ए0एस0आई0 श्री रमेश लाल, कांस्टेबल जगमोहन सिंह व अनूप कुमार के द्वारा बैग को तलाश कर नकदी, मोबाईल व अन्य समान के साथ वापस श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया।* तीर्थयात्री द्वारा उत्तरकाशी पुलिस के जवानों की सराहना करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
⁶ जज


*धरासू पुलिस ने चन्द घण्टों के अन्दर किया चोरी का खुलासा*

*क्रेसर से सामान चोरी करने वाले 02 युवक गिरफ्तार।*

गत  रात्रि में नागणी धनपुर निवासी वादी श्री मदन भण्डारी द्वारा थाना धरासू पर आकर बनचौरा रोड पर स्थित अपने स्टोन क्रेशर से 1मोटर, 3 हार्स पावर थ्री फेस, 1कनवियर रोलर, 1 बैल्ट व्हील, 1 बैरिंग व अन्य सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना धरासू पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध चोरी की धारा 380 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को चोरी के खुलासे व अभियुक्त की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये, *पुलिस उपाधीक्षक धरासू, श्री प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू की देखरेख में धरासू पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये पतारसी सुरागरसी करते हुये मात्र 15 घण्टे के भीतर चोरी का खुलासा कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले रविन्द्र राणा व अक्षय पंवार नामक 2 युवकों को आज 18.09.2023 को बनचौरा रोड, कान्दला बैण्ड से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया गया।* मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकरी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- रविन्द्र राणा पुत्र स्व0 श्री अमर सिह राणा निवासी ग्राम बादू ,पटारा, चिन्याली सौड थाना धरासू, उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष
2- अक्षय पंवार निवासी मथोली, टिपरी, चिन्यालीसौड थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र 24 वर्ष ।

*बरामद माल-*
1- 1 मोटर 3 हार्स पाव थ्री फेस लोहे की
2- 1 कनवेयर रोलर
3- 1 बैरिंग लोहे का
4- 1 बेल्ट व्हील लोहे का
5- 1 बुलट मो0सा0 न० UKO7FL 3025(घटना में प्रयुक्त)

*बरामद सामान की कीमत-* करीब 80000/-रू0 

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 गम्भीर सिह तोमर- चौकी प्रभारी गेंवला
2- हे0कानि0 अरविन्द गिरि
3- काo अनिल तोमर
4. का0 अजय चन्देल
Bb

SHO कोतवाली ने चौकी डुण्डा पर स्थानीय लोगों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ की गोष्ठी।*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन एवं *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री दिनेश कुमार* द्वारा आज 20.09.2023 को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी डुण्डा पर स्थानीय लोगों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में चौकी क्षेत्रांतर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों/दिव्यांग जन की समस्या / शिकायत को सुना गया। सभी को डायल 112, 1090, 1098, साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930, यातायात नियमों तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप्प, गौरा शक्ति मॉड्यूल व SOS की सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा चलाये जा रहे “उदयन” कार्यक्रम को सफल बनाने जाने हेतु सभी को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करते हुये, नशे के व्यापारियों एवं तस्करों की सूचना पुलिस को 7455991223 पर गोपनीय रुप से देने हेतु बताया गया। जनता को बताया गया कि चौकी क्षेत्रांतर्गत लगभग सभी ग्रामों में ग्राम प्रहरी नियुक्त हैं, गांव से सम्बन्धी अपनी किसी भी समस्या व शिकायत को आप ग्राम प्रहरी के माध्यम से पुलिस दे सकते हैं । सभी ग्राम प्रहरियों को पुलिस व अपने ग्राम प्रधान से सामन्जस्य स्थापित करने के निर्देश दिये गये।  

*उत्तरकाशी मुख्यालय में दुकानदार व रेडी-ठेली कारोबारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर पुलिस ने की कार्रवाई।*

कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय में मिल रही जाम की सम्स्याओं व अनावश्यक अतिक्रमण की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये मेन बाजार उत्तरकाशी व माल रोड़ उत्तरकाशी में दुकानदार व रेडी-ठेली कारोबारियों द्वारा रोड पर किये गये अनावश्यक अतिक्रमण को हटवाया गया। माल रोड़ उत्तरकाशी व मुख्य बाजार में रेड़ी –ठेली वाले जगह –जगह अपनी ठेली लगा देते हैं, कुछ स्थानीय दुकान दार भी अपनी दुकान का सामान निर्धारित स्थान से अतिरिक्त रोड़ मार्जिन तक फैला देते हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा बाजार में बेतरतीब वाहन खड़े किये जाते हैं, जिससे आवाजाही में मुश्किले आ रही थी इस सम्बन्ध में शिकायत मिलते ही *कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उ0नि0 दीपशिखा, चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में आज दिनांक 20.09.2023 को अनावस्यक अतिक्रमण हटवाया गया तथा उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गयी।


ऑल एमबीCO यातायात ने ली यातायात कर्मियों की मीटिंग।*

*व्यवस्थित यातायात प्रबंधन के दिये निर्देश।*

*पुलिस उपाधीक्षक यातायात, श्री प्रशांत कुमार* द्वारा आज 21.09.2023 को यातायात कर्मियों की मीटिंग ली गयी, जिसमें उनके द्वारा सभी को व्यवस्थित यातायात प्रबंधन के निर्देश दिये गये, कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुये उनके द्वारा सभी को चारधाम यात्रा के दूसरे पड़ाव के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखने तथा जनता व श्रद्धालुओं से सभ्य व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। उत्तरकाशी मुख्यालय में जाम की समस्या से निजात पाने के लिये  उत्तरकाशी में आवाजाही करने वाले सभी चारपाहिया व दोपहिया वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल व स्टैंड पर पार्क/खडे करवाने के निर्देश के साथ बाजार में अनावश्यक रुप से नो पार्किंग में वाहन खड़े कर आवाजाही को बाधित करने वालों तथा रोड/गलियों पर अनावश्यक रेडी-ठेली व दुकान का सामान लगाने वाले कारोबारियों पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। बैठक में *यातायात निरीक्षक, श्री राजेन्द्र नाथ सहित जिला मुख्यालय के आसपास यातायात ड्यूटी में नियुक्त यातायात पुलिस, होमगार्ड व PRD जवान* मौजूदôn




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here