उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, September 28, 2023

उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर

उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर


उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516

आज दिनांक को थाना क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड स्लाइडिंग जॉन पर वाहन संख्या UK10TA-0584 बोलोरो का ब्रेक फेल होने के कारण चालक द्वारा वाहन को पहाड़ पर टकरा दिया जिससे वाहन रोड पर ही पलट गया। मौके पर पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा वाहन में सवार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया व पलटे वाहन को रोड पर खडा  किया गया । वाहन में पांच लोग सवार थे। किसी को कोई चोट नहीं आई है।



SDM एवं CO बड़कोट द्वारा किया गया यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण।


*जानकीचट्टी में यात्रा कारोबारियों, डंडी-कंडी व घोड़ा-खच्चर संचालकों मीटिंग ली।*


*उपजिलाधिकारी बड़कोट, श्री मुकेश चंद्र रमोला एवं पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी* द्वारा आज 28.09.2023 को यमुनोत्री यात्रा रूट व यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली पुलिस चौकियों का का निरीक्षण किया गया, पुलिस चौकियों पर पुलिस बल की समस्याओं को सुना गया। सभी को ड्युटी के प्रति उचित हिदायत दी। चराधाम यात्रा 2023 के अंतिम चरण की यात्रा सुगम, सरल व सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये गये। यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में प्रीपेड काउंटर, घोड़ा पड़ाव व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगे काउंटर का निरीक्षण गया।

इस दौरान CO एवं SDM सर द्वारा *जानकीचट्टी में यात्रा कारोबारियों, डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चर संचालको व स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग की गई व यात्रा के अंतिम चरण के सकुशल संचालन हेतु चर्चा-परिचर्चा की गई, सभी को बाहरी प्रांतो से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सभ्य व्यवहार, सामान को उचित मूल्य पर बेचने व घोड़ा खच्चर तथा डंडी कंडी संचालको को निर्धारित मूल्य तथा नम्बर सिस्टम पर सवारी ले जाने के निर्देश दिये गये।*



*नाबालिग के अपहरण के मामले में तीन साल से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार।*


उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेशभर में ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे *ऑपरेशन प्रहार* के क्रम में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा नाबालिग के अपहरण के मामले में तीन साल से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 

जनवरी 2021 में कोतवाली उत्तरकाशी पर नाबालिग के अपहरण का मामला पंजीकृत किया गया था, अपह्रता के परिजनों द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के घर से बिना बताये कहीं चले जाने व वापस घर न लौटने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी, जिसके बाद से ही पुलिस मामले के छानबीन में लग गयी थी, मामले में *विनोद लाल नामक युवक नाम प्रकाश में आया,* जो कि अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था, पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कई बार सम्भावित क्षेत्रों में दबिश दी गयी किन्तु वह पकड़ में नहीं आया। युवक पिछले करीब 3 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था, मामले में पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाही भी गयी थी।

*श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अभियुक्त पर 10,000 रु0 का ईनाम घोषित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को पुलिस टीम गठित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।*

*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन* के निकट पर्यवेक्षण एवं *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी* की देखरेख में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर सटीक जानकारी जुटाते हुये अथक प्रयासों के बाद युवक बीते मंगलवार को रायपुर, देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, अपह्रता को बरामद किया गया। 

मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 


*नाम पता अभियुक्त-* विनोद लाल पुत्र अत्तर लाल निवासी मोरगी, श्रीकोट चिन्यालीसौड उम्र-27 वर्ष


*पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट

2-म0कानि0 हिमानी




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here