उत्तरकाशी जिला प्रशासन के कार्यों पर विस्तृत ख़बरें महेश बहुगुणा के साथ 8126216516 GANGA 24 EXPRESS
उत्तरकाशी जिला प्रशासन के कार्यों पर विस्तृत ख़बरें
उत्तरकाशी अपर जिलाधिकारी ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नया "डिस्पैच"नाम का एप किया तैयार
अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी महारत दिखाते हुए डाटा एवं फाईल ट्रांसफर के लिए ‘डिस्पैच‘ ने नाम से एक नया एप विकसित किया है। उच्च सुरक्षा मानकों एवं सरकारी कार्यालयों के कामकाज में सुगमता को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया यह एप्लीकेशन आपदा प्रबंधन के कार्यों में भी उपयोग हो सके इसके लिए अंतिम दौर का परीक्षण चल रहा है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की मौजूदगी में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने आज ‘डिस्पैच‘ एप का मीडिया प्रतिनिधियों के सम्मुख प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने बताया कि वाट्स एप व वी-चैट जैसे मैसेंजर एप्लीकेशन व शेयरइट जैसे फाईल ट्रांसफर एप के विकल्प के रूप में देशी मैसेंजर एप ‘डिस्पैच‘ विकसित किया गया है। संदेशों और किसी भी प्रकार के डाटा व फाईल्स के सुरक्षित व सुगम आदान-प्रदान के लिए विकसित यह एप एंड टू एंड इन्क्रिप्टेड है। यह एप लोकल वाई-फाई क्षेत्र में बिना इंटरनेट नेटवर्क के भी काम करता है। इसमें संदेशों को बिना देखे सुनने की सुविधा (एमएलएफ) है और यह लैपटापॅ या डेस्कटॉप से जुड़ने के लिए कंप्यूटर इंटरफेस सुविधा से युक्त है। इस एप में ग्रुप बनाने के लिए सदस्यों की अधिकतम संख्या की कोई सीमा तय नहीं है। इस एप में किसी भी दूसरे प्रकार के एप में उपलब्ध डाटा शेयर करने की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि आपदा की स्थिति में संदेशों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के लिए भी इस एप में प्राविधान किए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस में बी.टेक और सिस्को से सर्टीफाईड नेटवर्क प्रोफेशनल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अर्जित ज्ञान और अनुभव का उन्होंने प्रशासनिक कार्यों के लिए उपयोग करने बीड़ा उठाते हुए सात माह के परिश्रम के बाद ‘डिस्पैच‘ एप तैयार किया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस एप के परीक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी एवं नेटवर्क इंजीनियर महेश कुमार एवं जिला विकास प्राधिकरण के अभिषेक भारती के द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र में इस तरह के नवाचार को प्रोत्साहित किया जाएगा।
*जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न*
जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की प्रबंध समिति की बैठक में न्यास की निधि से जिले के खनन से जुड़े क्षेत्रों में विकास व सुरक्षा की अनेक योजनाओं के साथ ही पुस्तकालय की स्थापना व विद्यालय के कक्षों के निर्माण तथा मरम्मत के अनेक प्रस्तावों को मंजूरी देने की संस्तुति की गई है।
जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की प्रबंध समिति की जिला मुख्यालय पर संपन्न बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि खनन न्यास की निधि के कार्यों के लिए संबंधित विभागों के माध्यम से ही औचित्यपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त किए जांय और यह भी सुनिश्चित किया जाय कि निर्माण कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध हो। जिलाधिकारी ने न्यास की निधि से डुण्डा में निर्मित वृद्धाश्रम की सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण कराए जाने हेतु समाज कल्याण विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि निधि से खनन क्षेत्र से बाहर के प्रस्ताव मंजूर नहीं किए जाएंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने खनन न्यास से उच्च प्राथमिकता के आधार पर रा. महाविद्यालय ब्रह्मखाल में जन पुस्तकालय की स्थापना हेतु रू. 5.07 लाख की धनराशि दिए जाने, बालिका जूनियर हाईस्कूल नौगांव में शौचालय निर्माण हेतु रू. 4.19 लाख तथा रा.इ.का.बड़ेथी धरासू में शौचालय निर्माण हेतु रू. 11.40 लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के महाविद्यालयों में फर्नीचर एवं अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित स्मार्टक्लास की स्थापना के लिए भी न्यास की निधि से धन स्वीकृत किए जाने पर विचार किया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालयों को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि न्यास की निधि का जनहित में बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों के सुदृढीकरण, पुस्तकालयों की स्थापना, पंरपरागत हस्तशिल्प एवं शिल्पियों को प्रोत्साहित करने जैसी योजनाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि वन्य जीवो के रेस्क्यू के लिए आवश्यक उपकरणों एवं वाहन की व्यवस्था हेतु वन विभाग से प्रस्ताव प्राप्त होने पर धनराशि स्वीकृत करने पर विचार किया जाएगा।
प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्तुत 216 प्रस्तावों में से सभी औपचारिकता पूर्ण करने वाले 42 प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रबंध समिति द्वारा नासना एवं ढांकणी-रेक्चा (मोरी) में सुरक्षा कार्य, रा.इ.का मोरी के भवनों की मरम्मत, सेम-गंुदियाटगांव में नहर की मरम्मत, छमरोली (डुण्डा) में पेरी नामे गूल का निर्माण करने सहित अन्य कार्यों कके लिए धनराशि स्वीकृत करने की संस्तुति की गई।
बैठक में उप निदेशक खनन एवं प्रबंध समिति के सचिव जी.डी.प्रसाद ने न्यास की निधि से मंजूरी के लिए आए प्रस्तावों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में सिचंाई विभाग के अधिशासी अभियंता के.एस.चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी सी.एन. काला, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी.तिवारी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित प्रबंध समिति के अनेक सदस्यों और वि====भिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
*जिला में आयुष्मान भाव अभियान सेवा पखवाड़ा आरंभ*
जिले में आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत संचालित ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आज से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सा परिसर में आयोजित समारोह में द्वीप प्रज्जवलित कर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करने के साथ ही आयुष्मान भवः अभियान के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में स्थापित अत्याधुनिक उपकरणों का लोकार्पण करने के साथ ही अस्पताल के डेंगू वार्ड सहित अन्य वार्डों में जाकर मरीजों के उपचार का जायजा लिया।
आयुष्मान भवः अभियान कीे शुरूआत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के संबोधन को सुनने के बाद जिला स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान की विधिवत लांचिंग की गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्तित को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहॅूुचाने के लिए शुरू किए गए इस महत्वाकांक्षी और अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अन्य विभागों और समाज के प्रत्येक वर्ग को सहयोग करना होगा। उन्होंने सेवा पखवाड़ा के दौरान अस्पताालों से लेकर गांव स्तर तक शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड एवं ‘आभा‘ आईडी बनाने सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने का लक्ष्य सौ फीसदी पूरा करने की अपेक्षा की।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. आर.सी.एस. पंवार ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान जनपद में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला एवं आयुष्मान सभाओं का आयोजन करने के साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, अंगदान-महादान के संबंध में वृह्द जागरूकता अभियान भी संचालित किए जाएंगे।
सेवा पखवाड़ा में जिला चिकित्सालय सहित जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, कॉमन सर्विस सेंटर्सं, हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों एवं गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। सभी सामुदायिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क दवाओं एवं जांच के साथ ओ.पी.डी., गैर संचारी रोगों की जांच, टेली कंसल्टेशन, आयुष्मान कार्ड वितरण, ई.एन.टी., नेत्र रोग, आभा आई.डी. बनाना एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ के संबंध मंे जानकारी प्रदान की जायेगी। अभियान के अन्तर्गत रक्तदान करने वाले इच्छुक नागरिकों का ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जायेगा एवं अंगदान महादान हेतु लोगों को प्रेरित किया जायेगा।
जिले में आयुष्मान भवः अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड वितरित किये गये।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में स्थापित एडवांस्ड माइक्रोस्कोप तथा मोतियांबिद के इलाज में काम आने वाले अत्याधुनिक लेजर मशीन का लोकार्पण भी किया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड सहित अन्य वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी ने सीएमओ और प्रमुख अधीक्षक को डेंगू के मरीजों के उपचार की मुकम्मल व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर बताया गया कि जिला अस्पताल में डेंगू के दस मरीज भर्ती हुए थे जिनमें से चार लोग स्वास्थ्य हो गए हैं और बाकी मरीजों का उपचार संतोषजनक ढंग से चल रहा है।
इस दौरान प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा. बी.एस.रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलवीर सिंह राणा, डा. विनोद कुकरेती, आईसीआईसीआई फाउंडेशन के फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड उत्तराखड सुदीप जैन, आईसीआईसीआइ बैंक के आरएम अनिल सिंह रावत, प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रताप रावत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप बिष्ट, हरीश डंगवाल भी उपस्थित रहे।
उउत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठन एवं व्यक्ति हुए पुरस्कृत
सतत विकास के लक्ष्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों एवं व्यक्तियों को पुरस्कृत करने के लिए राज्य की राजधानी में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारी भी ऑनलाईन जुड़े और एस.डी.जी. एचीवर्स की उपलब्धियों के साक्षी बने।
जिला मुख्यालय स्थित वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष से समारोह में ऑनलाईन प्रतिभाग करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले के अधिकारियों से कहा कि सतत विकास के लिए तय लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से हासिल करने के लिए विभिन्न स्तरों पर चल रहे उत्कृष्ट प्रयासों एवं नवाचारोें से सबक लेकर जिले में विकास योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना चाहिए।
*सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान रैली मैं स्कूल छात्रा हुए सम्मिलित*
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे जागरूकता पखवाड़े के तहत आज जिला मुख्यालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों पर पूरी तरह से अमल करने का आह्वान किया। राजकीय कीर्ति इंटर कालेज से शुरू हुई इस रैली को जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरूबख्श सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला जज गुरूबख्श सिंह ने कहा कि आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए जिले भर में संचालित इस अभियान को कामयाब बनाने में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों से सड़क सुरक्षा और यातायात से जुड़ी एहतियातों एवं नियमों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के साथ ही खुद भी पूरा अनुपालन करने की अपील की।
जागरूकता रैली का नेतृत्व करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने बताया कि पहली सिंतबर से शुरू हुए सड़क सुरक्ष जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों व छात्रों के साथ ही विभिन्न संगठनों के सहयोग से जिले भर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोागों को सजग बनाने हेतु रैलियों व गोष्ठियों के आयोजन के साथ ही विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होेंने रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का मसला जीवन से जुड़ा है लिहाजा सभी को पूरी संजीदगी से सुरक्षा के नियमों व हिदायतों का पालन करना चाहिए। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी।
नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई इस रैली में राजकीय कीर्ति इंटर कालेज, बालिका इंटर कालेज, गोस्वामी गणेश दत्त विद्यालय तथा संस्कृत महाविद्यालय के एक हजार से भी अधिक छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी.कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवियों, शिक्षकों, पुलिस एवं परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली के समापन पर छात्रों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित भाषण एवं नाटक की प्रभावशली प्रस्तुति भी दी।
=========¢¢¢¢¢¢$$$$$$€€€€€$$$$============
उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन के जागरूकता कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों पर विशेष कवरेज
*सी0ओ0 बडकोट ने किया यमुनोत्री यात्रा मार्ग/मंदिर का भ्रमण/निरीक्षण*
*ड्यूटी सम्बन्धी दिये जरुरी दिशा-निर्देश।*
जनपद में वर्तमान समय में चारधाम यात्रा प्रचलित है, बरसाती सीजन के समाप्त होने के बाद अब यात्रा के द्वितीय चरण में धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में भी दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है। सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन में कल दिनांक 12.9.2023 को *सी0ओ0 बड़कोट श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी* द्वारा *यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग/मंदिर का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया,* इस दौरान उनके द्वारा यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी *सीजनल चौकियों एवं ड्यूटी प्वाईंट पर नियुक्त पुलिस बल को यात्रा ड्यूटी के संबंध में भलि-भांति ब्रीफ करते हुये उचित मार्गदर्शन किया गया,* डेंजर जोन/संवेदनशील स्थानों पर नियुक्त सभी जवानों को हेलमेट पहन कर ड्यूटी करने, संकरे मार्ग एवं जाम लगने की स्थिति में यातायात को गेट सिस्टम से छोडने के निर्देश दिये गये गए, श्रद्धालुओं के साथ मृदु व्यवहार करते हुये उनकी हर सम्भव सहायता करने की हिदायत दी।
यमुनोत्री धाम पहुंचकर उनके द्वारा *मंदिर समिति के तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक आयोजित कर यात्रा को सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर चर्चा-परिचर्चा की गई।*
यात्रा ड्यूटी पर नियुक्त *SDRF एवं फायर सर्विस की टीमों* को अलर्ट मोड़ पर रहते हुये किसी भी आपातस्थिति में तुरंत रिस्पाँस देने के निर्देश दिये गये।
निर्बाध एवं बेहतर यात्रा संचालन हेतु घोड़ा पड़ाव, प्रीपेड काउंटर, स्वास्थ्य केंद्र एवं सूचना केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
*सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी में यातायात पुलिस व एआरटीओ के नेतृत्व में छात्र/छात्राओं ने रैली निकालकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया सजग*
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी* के तत्वधान मे आज 13.09.2023 को *यातायात पुलिस उत्तरकाशी एवं एआरटीओ* की टीम के नेतृत्व मे *"सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा"* कार्यक्रम के अंतर्गत *आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी, संस्कृत महाविद्यालय, गणेशदत्त गोस्वामी इ0कॉ0 एवं बालिका इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी की छात्र/छात्राओं द्वारा आमजन को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से उत्तरकाशी मुख्यालय में यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी।* रैली मे छात्र/छात्राओं द्वारा *बैनर, पम्पलेट,यातायात नियम सम्बन्धी तख्ती एवं नारे लगाकर व्यापक स्तर पर आमजन* को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों ( दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग, तीन सवारी न बैठाने, ओवर स्पीड/बाईक स्टंट न करने, ओवरस्पीड में न चलने, सीट बेल्ट का प्रयोग, ओवर लोडिंग न करने, शराब पीकर वाहन चलाने आदि) के प्रति सजग करते हुये जागरुक किया गया।
*रैली मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती श्वेता राणा चौहान, एआरटीओ श्री जितेन्द्र सिंह, ASI श्री लक्ष्मण चुफाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*बडकोट पुलिस ने जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को किया जागरुक*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.09.2023 को *श्री संतोष सिंह कुंवर प्रभारी निरीक्षक बडकोट* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा *रा0इ0कॉलेज नौगांव* में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को *नशा/साईबर/यातायात नियम एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया।* नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भलि-भांति जानकारी देते हुये उनके द्वारा सभी को नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने हेतु बताया गया।
वर्तमान मे बढ रहे साइबर अपराध के दृष्टिगत सभी को साइबर हेल्पलाइन नम्बर *1930* जानकारी देते हुये किसी भी प्रकार की साईबर/वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तुरन्त उक्त नम्बर पर कॉल करने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु *112* पर कॉल करने की हिदायत दी गयी।
*कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री जगदीश सिंह सजवाण, यातायात उ0नि0 विरेन्द्र सिंह पंवार सहित अन्य मौजूद रहे।
*शटर खोलकर दुकान में चोरी का प्रयास कर रहा था युवक*
*धरासू पुलिस व स्थानीय लोगों ने धर दबोचा।*
कल 13.09.2023 की देर सांय को धरासू पुलिस के SI भवानी शंकर पंत व कानि0 डोडी सिंह चौहान गश्त में मामूर थे तभी *एक युवक चिन्यालीसौड़ बाजार में रांगड मेटिकल स्टोर का शटर खोलकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था, पुलिस टीम द्वारा द्वारा स्थानीय लोगों सूरज मणि, शूरवीर सिंह रांगड आदि के सहयोग से युवक को मौके पर पकड कर थाने लाया गया, युवक के विरुद्ध थाना धरासू पर 379/511 के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।* पुछताछ में युवक द्वारा अपना नाम अजीत कुमार पुत्र गोकल दास निवासी काण्डीसौड थाना छाम, टिहरी गढवाल उम्र 20 वर्ष बताया गया। उक्त युवक के विरुद्ध कल ही थाना छाम, टिहरी गढवाल में चोरी का मुकदमा 06/2023 धारा 380 आईपीसी पजीकृत किया गया था, तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से थाना छाम पर पंजीकृत चोरी की घटना से संबंधित *44330 रु0 की नगदी भी बरामद हुयी।
$$$$$¢¢¢¢¢¢===========$$$££££€€€¢¢==
No comments:
Post a Comment