उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए गंगा 24 EXPRESS महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर
जिला सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सिलसिलेवार जन-शिकायतों की सुनवाई कर इनके निस्तारण के बावत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। असी गंगा घाटी के प्रतिनिधियों ने नौगांव-भंकोली के बीच मोटर पुल का जल्द निर्माण कराने और क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारे जाने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण में ब्रिडकुल एवं पीएमजीएसवाई के अभियंताओं को तत्परता से कार्रवाई करने की हिदायत दी। इस मौके पर आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत, प्रतिकर का भुगतान जैसे अनेक मामले प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने इन मामलों का त्वरित निस्तारण करने तथा फोल्ड गांव में अन्त्योदय राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत पर उप जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण के चिन्हीकरण की कार्रवाई जारी रखें।
जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई को मोरी क्षेत्र में सड़कों की दशा सुधारे जाने और के मोल्डी, मलाना, मसरी आदि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का उपचार किए जाने पर विशेष ध्यान देने और लंबित प्रतिकर का नवंबर माह तक अनिवार्यरूप से भुगतान करने के निर्देश दिए। दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाईल टावरों की स्थापना करने तथा संचार सुविधाओं को सुधारे जाने हेतु बीएसएनएल तथा अन्य दूरसंचार कंपनियों से तेजी से काम करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि टावरों के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन तत्परता से सहयोग कर रहा है।
इस मौके पर पूर्व की शिकायतों व सीएम हेल्पलाईन पर प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण और विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलोनी, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, सहित सभी विभागोें के जिला स्तरीय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारिया ने भाग लिया। उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा एवं उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला सहित अनेक क्षेत्रीय अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए इस आयोजन में भाग लिया।
-----
प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने पर्वतारोहण को जीवट, जोखिम और रोमांच का पर्याय बताते हुए कहा है कि पर्वतारोहण के क्षेत्र में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) की विशेषज्ञता और उपलब्धियां अद्वितीय हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतारोहियों को समुचित सम्मान और प्रतिनिधित्व दिए जाने हेतु वह अपने स्तर से पूरा प्रयास करेंगी।
राज्य की खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा रेखा आर्या नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के बेसिक एवं एडवांस माउंटेनियरिंग प्रशिक्षण कोर्स के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। इस दीक्षांत समारोह में एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स के 175 एवं बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स के 279 प्रशिक्षु सम्मिलित हुए। श्रीमती आर्या ने प्रशिक्षु पर्वतारोहियों को संस्थान का बैज प्रदान कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परंपरागत पेशे से हटकर इन बच्चों ने पर्वतारोहण साहसिक क्षेत्र को चुना जो उत्साहवर्द्धक एवं सराहनीय है। उन्होंने निम की उपलब्धियों को महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि देश की प्रथम महिला एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल ने इसी संस्थान से प्रशिक्षण लिया था जो आज दुनिया की तमाम ऊंची चोटियों को फतेह कर देश का मान बढ़ा रही है। उन्होने संस्थान को आगे बढ़ाने में संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया के योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा कि निम से प्रशिक्षण लेकर निकलने के बाद प्रशिक्षुओं के भीतर तत्काल निर्णय लेने एवं हर चुनौती से लड़ने की क्षमता मजबूत होती है। यही पर्वतारोही ऊंचे पर्वतों को फतह कर देश के तिरंगे झंडे को लहराएंगे यह सोचकर हमें गर्व महसूस होता है। आज के समय में दुनिया में बहुत से खेल है परन्तु पर्वतारोहण का साहसिक खेल हमंे हर पल जिन्दगी और मौत से साक्षात्कार कर विकट चुनौतियों से जूझने कर जीतने का जज्बा देता है।
समारोह में एडवांस कोर्स में अंकित सिंह की टीम को एवं बेसिक कोर्स में मनीष कटरिया की टीम को बेस्ट टीम का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया, उप प्रधानाचार्य मेजर देवल बाजपेई, रजिस्ट्रार प्रवीण कुमार, क्यूरेटर डा. विशाल रंजन, मुख्य प्रशिक्षक दशरथ सिंह राय भी उपस्थित रहे।
इस पूर्व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर एवं माता कुटेटी मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा निम के हिमालय म्यूजियम का अवलोकन भी किया।
-----
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर**
क्षेत्राधिकारी बडकोट ने किया थाना पुरोला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट* द्वारा आज दिनांक 09.10.2023 को *थाना पुरोला का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण* किया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा थाना परिसर, बैरिक एवं कार्यलय की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। हवालात, शस्त्रागार व मालखाने का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा *थाने पर लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु थाना प्रभारी पुरोला को सम्बंधित को पत्राचार करने के निर्देश दिये गये,* थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों/सीसीटीएनएस कार्यों का बारिकी से अवलोकन करते हुये *लम्बित विवेचना/प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एवं समन, वारण्टों का निर्धारित समय में तामील कराने* के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जवानों की शस्त्र हैण्डलिंग भी जांची गई, थाने पर रखे गये आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुये उपकरणों को हर समय तैयारी स्थिति में रखने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाने के सभी अधिकारी/कर्मगणों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याएं भी जानी गयी।
No comments:
Post a Comment