सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकालीन के लिए हुए बंद देखिए GANGA 24 EXPRESS पर
*सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद*
सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपोस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट आज विधि विधान और पंच प्यारों की अगुवाई में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस बार पौने 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने धाम में मत्था टेका. वहीं, लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं.
चमोली सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस बार 1 लाख 76 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका । दसवें गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपोस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट आज विधि विधान और पंच प्यारों की अगुवाई में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस बार पौने 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने धाम में मत्था टेका. वहीं, लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं.
चमोली में सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस बार 1 लाख 76 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका
हेमकुंड साहिब में कल हल्की बर्फबारी भी हुई थी, लेकिन आज मौसम साफ रहा और धूप खिली रही. आज गुरुद्वारे के कपाट बंद होने के मौके पर लगभग 2500 लोग यह मौजूद रहे ।
सिखों के दसवें और अंतिम गुरु 'गुरु गोविंद सिंह' ने हेमकुंड साहिब में तपस्या की थी. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा समुद्र तल से करीब 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस पावन स्थल के पास ही हिंदू धर्म का भी एक प्रमुख मंदिर मौजूद है, जिसे लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के नाम से जाना जाता है.
No comments:
Post a Comment