*भैरव सेना की संयुक्त टीम ने डेवभूमि उत्तराखंड में नवरात्र और अन्य पर्व पर मांस की दुकानें तथा रेस्टोरेंट रहे बंद का सौंपा ज्ञापन* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, October 17, 2023

*भैरव सेना की संयुक्त टीम ने डेवभूमि उत्तराखंड में नवरात्र और अन्य पर्व पर मांस की दुकानें तथा रेस्टोरेंट रहे बंद का सौंपा ज्ञापन*

भैरव सेना की संयुक्त टीम ने डेवभूमि उत्तराखंड में नवरात्र और अन्य पर्व पर मांस की दुकानें तथा रेस्टोरेंट रहे बंद का  सौंपा ज्ञापन


सेवा में,
     प्रिंट मिडिया/इलैक्ट्रानिक मिडिया/संवाददाता/ब्यूरो चीफ/छायाकार/पोर्टल न्यूज संवाददाता एवं समस्त गोपनीय, एलआईयू तथा सूचना-प्रसारण विभाग।

महोदय/महोदया,
    *सादर प्रणाम! आपको अवगत कराना है कि "भैरव सेना" (देवभूमि भैरव वाहिनी) के द्वारा नवरात्र के आस्था से परिपूर्ण पवित्र पर्व पर निरीह प्राणियों की हत्या ना हो के लिये नगर निगम महापौर एवम नगर आयुक्त को नौ दिवसीय नवरात्रे पर सभी मांस की दुकानें बंद कराने के लिये ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।*
      अतः आप सभी सम्मानित मीडिया कर्मी बंधुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम की कवरेज हेतू अपने छायाकार/पत्रकार प्रिंट-इलैक्ट्रानिक मिडिया प्रभारी की उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम की कवरेज करवाने की महान कृपा करें।
धन्यवाद!

विषय- नवरात्र पर समस्त मांस की दुकानें बंद हों।
स्थान- नगर निगम, कार्यालय देहरादून।
दिन/दिनांक- शुक्रवार, 13/10/2023
एकत्रीकरण समय- 11:00 बजे प्रात:

*BSP की भैरव सेना ने नवरात्र पर बंद हों सभी मांस की दुकानें तथा रेस्टोरेंट सौंपा ज्ञापन*

    आज भैरव सेना के दर्जनों से कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सतीश जोशी तथा महिला मोर्चा अध्यक्षा सुजाता रावत के संयुक्त नेतृत्व में नगर निगम टाऊन हॉल ज़ोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुये धमके तथा नगर आयुक्त मनुज गोयल तथा नगर निगम महापौर सुनिल ऊनियाल गामा को नवरात्रे के पावन पर्व पर सभी मांस की दुकान तथा मांस परोसने वाले रेस्टोरेंट को नौ दिन तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किये जाने की मांग की।
     भैरव सेवा के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि हम कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं कि मंदिर परिसर के डेढ़ सौ मीटर की परिधि में कोई भी मांस की दुकान नहीं होनी चाहिए। चाहे वह रेस्टोरेंट हो चाहे स्लॉटरहाउस हो परंतु संज्ञान लेने के बजाय उनका कहीं ना कहीं मांस व्यापारीयों को बढ़ावा मिल रहा है। लेकिन धन्यवाद करूंगा की नगर प्रशासन द्वारा नवरात्र के समय हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन प्रक्रिया के अंतर्गत दुकानें अल्प समय के बंद की जाती हैं।
    प्रदेश अध्यक्षा अनिता थापा ने कहा कि हिन्दू मान-बिंदुओं की आस्था के आधार पर नवरात्रे तथा अन्य धार्मिक पर्वों पर शासन स्तर पर ही समस्त दुकानदारों एवम होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को नियमानुसार दुकानें बंद करने के आदेश पारित होने चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा की यदि हमारी मांग पर विचार ना किया गया और कहीं पर भी हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र तथा मंदिर परिसर के आसपास मांस की दुकान अथवा रेस्टोरेंट खुले मिले तो कार्यकर्ता अपने स्तर से दुकानें बंद करवाने का प्रयास क्षेत्रीय निवासियों सहित करवायेंगे।
    ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव सरोज शाह, जिला उपाध्यक्ष काजल चौहान, रीमा सिंह, हेमंत सकलानी, गणेश जोशी, शरद सक्सेना, बब्लेश कुमार, हिमांशु भट्ट, संजय पंवार, कृष्णा गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here