उत्तराखंड पूर्व CM हरीश रावत की प्रेस पत्रकार वार्ता हरिद्वार रुड़की में हुई संपन्न देखिए GANGA 24 EXPRESS पर
*पूर्व CM हरीश रावत की प्रेस पत्रकार वार्ता*
रुड़की के झबरेड़ा के बाद एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुकुल नारसन से रुड़की तक 16 अक्टूबर को ट्रैक्टरों के माध्यम से विशाल किसान सम्मान यात्रा निकालेंगे।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रुड़की में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का सबसे ज़्यादा हनन हुआ है जिसको लेकर अब वह अपने समर्थकों के साथ 16 अक्टूबर को नारसन से रूड़की तक किसान सम्मान यात्रा निकाल कर किसानों का ब्याज माफ कराने और इकबालपुर शुगर मिल का बकाया भुगतान दिलाने की माँग करेंगे। हरीश रावत ने यह भी कहा कि आगे भी उनकी यह यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर निरंतर इस मुद्दे को उठा रही है। सरकार की उपेक्षा का बड़ा उदाहरण यह है कि पिछले दो माह से किसान रुड़की तहसील में बैठे हैं लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि अब तक उनसे वार्ता के लिए नही आया। रावत ने बताया कि किसान सम्मान यात्रा के अंतर्गत 16 अक्टूबर को नारसन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान एक प्रतिनिधिमंडल धरनारत किसानों से मिलेगा जिसमें प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं के अलावा किसान नेता भी मौजूद रहेंगे।यह यात्रा इसके बाद अलग अलग दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगी।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के साथ महेश बहुगुणा 8126216516 GANGA 24 EXPRESS पर*
*प्रशिक्षुओं को नशा, साइबर, यातायात व अन्य सामाजिक कुरीतियों की दी जानकारी।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मुहिम *“उदयन”* के अन्तर्गत युवाओं व आम जनमानस को व्यापक स्तर पर जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज 12.10. 2023 को *प्रभारी निरीक्षक बड़कोट, श्री संतोष सिंह* कुंवर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), बड़कोट में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर डायट के प्रशिक्षुओं को समाज में फैल रहे नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों की व्यापक जानकारी दी गयी। समाज के युवा वर्ग दिनों-दिन बढ़ रहे नशे के कु-प्रभाव के बारे में सचेत करते हुये युवाओं को नशे के जहर से दूर रहकर कैरियर पर फोकस करने की सलाह दी गयी। शिविर में पुलिस द्वारा सभी को यातायात नियमों, फायर व आपदा प्रबन्धन की भी जानकारी दी गयी।
जनजागरुकता शिविर के अवसर पर *संस्थान के प्राचार्य, श्री संदीप निगम, श्री सुबोध बिष्ट, अन्य अधिकारी/कर्मचारी, यातायात उपनिरीक्षक विरेन्द्र, उ0नि0 दीप्ति जगवान व अन्य पुलिस कर्मी* उपस्थित रहे।
*होटल बुकिंग के नाम पर तीर्थ यात्री के साथ हुयी ऑनलाइन ठगी*
*साईबर सैल उत्तरकाशी ने रिकवरी कर वापस लौटाई ₹9000 की धनराशि*
नवी, महाराष्ट्र के तीर्थयात्री सुदेश सेट्टी के साथ अक्टूबर 2023 के पहले सप्ताह में केदारनाथ धाम में ऑनलाईन होटल बुकिंग के नाम पर 9000 रु0 की ठगी हो गयी थी, जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा ई-मेल के माध्यम से उत्तरकाशी पुलिस को कम्प्लेन्ट की गयी थी। *साईबर सैल उत्तरकाशी में नियुक्त आरक्षी सुधीर डंगवाल द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए कल 11 अक्टूबर को तीर्थयात्री की 9000 रु0 की धनराशि रिकवर कर वापस करवायी गयी।* तीर्थयात्री द्वारा पत्र लिखकर उत्तरकाशी पुलिस व आरक्षी सुधीर डंगवाल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*SHO कोतवाली द्वारा नशे के आदी हो चुके नवयुवकों की काउंसलिंग गयी।*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन मे युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने हेतु चलायी जा रही मुहिम उदयन के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा क्षेत्र के ऐसे युवाओं जो नशे की लत में फंस चुके हैं को चिह्नित कर लगातार काउंसलिंग की जा रही है। इसी क्रम में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री दिनेश कुमार* द्वारा उत्तरकाशी के आस-पास नशा करने वाले नवयुवकों को चिन्हित कर बीते सोमवार को कोतवाली पर बुलवाकर उनके परिजनों के समक्ष काउंसलिंग की गई । युवकों को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये नशा को त्यागकर जीवन की मुख्यधारा से जुडने के लिये मार्गदर्शन किया गया। परिजनों से अपने बच्चों अच्छी तरह से देखरेख, बच्चों को अच्छा माहौल देने तथा उनकी दैनिक दिनचर्या पर ध्यान देने की अपील की गई।
No comments:
Post a Comment