सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट 22nd की ग्राउंड कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ 8126216516
*सिलक्यारा रेस्क्यू अपडेट* (दोपहर) 22nd NOV.,
स्थान -उत्तरकाशी
रिर्पोटर - महेश बहुगुणा
*प्रेस वार्ता - एनएचआईडीसीएल* के एमडी महमूद अहमद, सचिव नीरज खैरवाल, पूर्व सलाहकार भारत सरकार भाष्कर खुल्बे ने प्रेस वार्ता कर 39 मीटर तक ड्रिलिंग की पुष्टि की। कहा कल सुबह तक सभी का रेस्क्यू संभव।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आज फोन पर बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी को केंद्रीय एजेंसियों, अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स एवं प्रदेश प्रशासन के परस्पर समन्वय के साथ संचालित बचाव कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान उन्हें गत 24 घंटों में हुई सकारात्मक प्रगति एवं श्रमिकों और उनके परिजनों की बातचीत से बढ़े मनोबल की भी जानकारी दी।
माननीय प्रधानमंत्री जी का इस कठिन परिस्थिति से निपटने हेतु निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है जो हम सभी को पूरी ताकत से श्रमिक भाइयों को शीघ्र और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नित नई उर्जा प्रदान करता है।
- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी।
*सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट शाम की प्रेस वार्ता 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी , ग्राउंड जीरो कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ 8126216516*
*स्लग* - सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट
*स्थान* - सिलक्यारा/उत्तरकाशी
*रियोर्टर* - महेश बहुगुणा
*ANCHOR* - सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बुधवार को 4:15 pm में अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई ।
इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर से अतिरिक्त 6 मीटर, इस प्रकार कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज को ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है।
*प्रेसवार्ता* - भास्कर खुल्बे विशेष कार्यधिकारी, एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।
*सिलक्यारा रेस्क्यू अपडेट* (शाम) 22nd NOV.,
स्थान -उत्तरकाशी
रिर्पोटर - महेश बहुगुणा
*प्रेस वार्ता - एनएचआईडीसीएल* के एमडी महमूद अहमद, सचिव नीरज खैरवाल, पूर्व सलाहकार भारत सरकार भाष्कर खुल्बे ने प्रेस वार्ता कर 45 मीटर तक ड्रिलिंग की पुष्टि की। अगले तीन घंटा में संभवत रेस्क्यू पूरा होने की संभावना जताई गई ।
No comments:
Post a Comment