*सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन पर विस्तृत कवरेज देखिए भारत 24 (Vision Of New India) अपडेट उत्तरकाशी महेश बहुगुणा= 8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 16, 2023

*सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन पर विस्तृत कवरेज देखिए भारत 24 (Vision Of New India) अपडेट उत्तरकाशी महेश बहुगुणा= 8126216516*

सिलक्यारा सुरंग 5वीं दिन रेस्क्यू ऑपरेशन पर विस्तृत कवरेज देखिए भारत 24 (Vision Of New India) अपडेट उत्तरकाशी महेश बहुगुणा= 8126216516


 
*स्लग* - *सिलक्यारा  सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन पर  अपडेट*
 *स्थान* - सिलकयारा/उत्तरकाशी
 *रिर्पोटर* - महेश बहुगुणा

 *एंकर* - ऑगर मशीन की स्थापना का कार्य पूर्ण होने के बाद सुरंग के भीतर जमा मलवे में ड्रीलिंग शुरू हो चुकी है। 6 मीटर लंबा एक पाईप ड्रिलिंग पूरी हुई। दूसरे पाइप की ड्रिलिंग जारी।

केंद्रीय नागरिक विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने सिलक्यारा टनल  में रेस्क्यू ऑपरेशन एवं ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। जनरल सिंह ने  अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की और पत्रकारों से वार्ता कर रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टनल में  फंसे मजदूरों को निकालना सरकार की पहली प्राथमिकता है। टनल बिशेषज्ञों के अंतरराष्ट्रीय संगठन और विशिष्ट प्रकृति के रेस्क्यू  कार्यों में उच्चतम कोटि की दक्षता व अनुभव रखने वाले संगठनों व विशेषज्ञों से भी लगातार सलाह मशविरा किया जा रहा है। सरकार मज़दूरों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है और वैकल्पिक रणनीति भी तैयार रखी गई है।
राज्य सरकार रेस्क्यू अभियान में उल्लेखनीय और सराहनीय सहयोग कर रही है।रेस्क्यू अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अभियान जल्द कामयाबी के साथ से संपन्न हो जाएगा।

शाम की प्रेस वार्ता में बताया गया कि दो पाइप लगा दिए गए हैं और एडवांस आगर ड्रिलिंग मशीन एवं रेस्क्यू टीम तेजी से कार्य प्रगति पर जुटी हुई है ।हालांकि बीच में कई चैलेंज भी देखने को मिल रहे हैं । अंशु मनीष खलको डायरेक्टर NHIDCL ने कहा बीच-बीच में कुछ चैलेंज भी आ रहे हैं ,  जिससे कभी पाइप लगाने में कुछ अधिक समय लग जाता है ।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दी विस्तृत जानकारी और कहा सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता के मुताबिक सबसे पहले मजदूर को सकुशल बाहर निकलने की है । समय सीमा बताना काफी मुश्किल क्योंकि पहाड़ों में कभी-कभी बीच में बड़े-बड़े पत्थर और बोल्डर आ जाते हैं जिसके  कारण कभी बहुत समय लग जाता है अनुमानित कल तक संभव है सभी फंसे मजदूरों को सकुशल निकाल दिया जाएगा ऐसी आशा की जाती है ।
 
 *बाइट* - 1- अभिषेक रुहेला जिलाधिकारी उत्तरकाशी
 *बाइट* - 2- अंशु मनीष खलको डायरेक्टर NHIDCL
 *बाइट* - 3 - सत्यनारायण आचार्य अधिकारी उड़ीसा सरकार
 *पीटीसी*- 4 - महेश बहुगुणा संवाददाता

*सिलक्यारा सुरंग में फसे मजदूरॉ को सकुशल निकालने की कवायत जारी  स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा का कारण दैवीय शक्ति माना जा रह रहा है।*



*स्लग* - *सिलक्यारा  सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन पर  अपडेट*
 *स्थान* - सिलकयारा/उत्तरकाशी
 *रिर्पोटर* - महेश बहुगुणा

 *एंकर* - ऑगर मशीन की स्थापना का कार्य पूर्ण होने के बाद सुरंग के भीतर जमा मलवे में ड्रीलिंग शुरू हो चुकी है। 6 मीटर लंबा एक पाईप ड्रिलिंग पूरी हुई। दूसरे पाइप की ड्रिलिंग जारी।

केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने सिलक्यारा टनल  में रेस्क्यू ऑपरेशन एवं ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। जनरल सिंह ने  अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की और पत्रकारों से वार्ता कर रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टनल में  फंसे मजदूरों को निकालना सरकार की पहली प्राथमिकता है। टनल बिशेषज्ञों के अंतरराष्ट्रीय संगठन और विशिष्ट प्रकृति के रेस्क्यू  कार्यों में उच्चतम कोटि की दक्षता व अनुभव रखने वाले संगठनों व विशेषज्ञों से भी लगातार सलाह मशविरा किया जा रहा है। सरकार मज़दूरों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है और वैकल्पिक रणनीति भी तैयार रखी गई है। राज्य सरकार रेस्क्यू अभियान में उल्लेखनीय और सराहनीय सहयोग कर रही है।रेस्क्यू अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अभियान जल्द कामयाबी के साथ से संपन्न हो जाएगा।
इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन, चीफ इंजीनियर राहुल गुप्ता, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, टनल रेस्क्यू प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल एनएचआईडीसीएल के अधिशासी निदेशक संदीप सुधेरा और निदेशक अंशु मनीष खलको उपस्थित रहे।*सिलक्यारा सुरंग  घटनास्थल पर पहुंचे उड़ीसा सरकार के अधिकारी और मजदूरों से बातचीत करने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए**सिलक्यारा सुरंग  घटनास्थल पर पहुंचे उड़ीसा सरकार के अधिकारी और मजदूरों से बातचीत करने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए*


*सिलक्यारा सुरंग  घटनास्थल पर पहुंचे उड़ीसा सरकार के अधिकारी और मजदूरों से बातचीत करने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए*



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here