सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट पर प्रेसवार्ता की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ 8126216516
*स्लग*- *सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट*
*स्थान*- उत्तरकाशी
*रियोर्टेट* - महेश बहुगुणा
*ANCHOR -* सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य पूरा कर लिया गया है। ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। पूर्व में 1.9 मीटर पाइप काटा गया था। अब मैन्युअली काम करते हुए पाइप को 0.9 मीटर आगे पुश भी किया गया है।
अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेज़ी एवं सावधानी से किया जा रहा है।
नारायण सिंह राणा पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह से मुलाकात कर रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली और आशा व्यक्त की गई सुरंग में फसे 41 मजदूरों को जल्दी सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा ।
*प्रेसवर्ता* - सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल, अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद
*बाइट* - नारायण सिंह राणा पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार
सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू एवं घटनास्थल पर पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने पहुंच कर अपनी भावना की व्यक्त
उड़ीसा के मंत्री शारदा प्रसाद नाईक पहुंचे सिलक्यारा जाना सुरंग के अंदर फसे उड़ीसा की मजदूरों का हालचाल
सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू एवं घटनास्थल पर पहुंचे उड़ीसा की श्रम एवं ESI मंत्री शारदा प्रसाद नाईक टनल के अंदर फसे उड़ीसा के मजदूरों से की मंत्री ने बात और सभी के सकुशल होने की दी जानकारी
No comments:
Post a Comment