उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516
*जिला मुख्यालय में गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन*
जिले में गंगा उत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर गंगा व इसकी सहायक नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।
गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए जिला गंगा समिति के तत्वावधान में आयोजित गंगा उत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय में प्रातः 8 बजे से गंगा तट पर केदारघाट में योग प्रशिक्षक नीतू शर्मा के निर्देशन में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि गंगा के उद्गम क्षेत्र के लोगों को गंगा नदी के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अधिक सजग व सचेष्ट होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को इस दिशा में जिम्मेदारी के साथ जुटना होगा तभी हम आने वाली पीढी का भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, पर्यावरण कार्यकर्ता प्रताप पोखरियाल, नागेन्द्र थपलियाल आदि ने प्रतिभाग किया।
गंगा उत्सव के तहत कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित मुख्य समारोह में नदियों की निर्मलता व अविरलता कायम रखने पर चिंतन करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि गंगा और हिमालय हमारी पहचान, मान और सम्मान का प्रतीक है। गंगा को निर्मल बनाए रखने और इस हिमालयी क्षेत्र के पर्यावरण को बचाए रखने के लिए स्थानीय लोगों की भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है। जन-जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से हम प्रदूषण और कूड़ा-कचरा की उत्तरोत्तर विकट हो रही समस्या से निपट सकते हैं। उन्होंने जनपदवासियों का आह्वान किया कि कूड़ा प्रबंधन और नदियों के संरक्षित रखने के प्रयासों में बढ-चढकर सहयोग करें।
समारोह में रा. बालिका इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, रा.इंटर कॉलेज मातली, रा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं और कु. शालिनी व आयुष कोटनाला ने गंगा से संबंधित विभिन्न आयामों पर सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह के समापन पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गंगा समिति के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी प्रत्येक विद्यालय को दो हजार एक सौ रूपये की दर से नकद पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन प्रताप मटूड़ा ने किया। कार्यक्रम में डीएफओ डीपी बलूनी, उप जिलाधिकारी डुण्डा बृजेश कुमार तिवारी, सीएमओ डा. आरसीएस पंवार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक, भाजपा मंडल अयक्ष नागेन्द्र चौहान, हरीश डंगवाल, लोकेन्द्र बिष्ट, उमेश बहुगुणा भी उपस्थित रहे।
सायं को पंजाब सिंध क्षेत्र घाट पर गंगा आरती एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया।
गंगा उत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही चिन्यालीसौड़, डुण्डा, मनेरी, भटवाड़ीर आदि जगहों पर भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।School training programme conducted by District Disaster Management Authority Uttarkashi on 04/11/2023::-- जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन मे माह नवम्बर 2023 मे जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला मे दिनांक 04.11.2023 को विकास भटवाड़ी खण्ड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैथल/ राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय रैथल मे एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) उत्तरकाशी के तत्वावधान मे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के मास्टर ट्रेनर, एसडीआरएफ भटवाड़ी,अग्निशमन उत्तरकाशी, क्यूआरटी आपदा द्वारा आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव /जन जागरूकता एवं मॉक अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं/कार्मिकों 27 को आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान, आपदा के पश्चात,भूकंप, बाढ़,बदल का फटना,त्वरित बाढ़,आग बूझने के तरीक़े,इंप्रोवाइज इस्ट्रेचर मेकिंग,प्रथामिक उपचार एवं खोज बचाव उपकारणों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। With regards sir:- Mastan Bhandari, Master Trainer, DDMA, Uttarkashi.
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों के खोये मोबाइल फोन तलाश कर दिया दिवाली का तोहफा*
*करीब 10 लाख के खोये मोबाइल फोन किये बरामद*
उत्तरकाशी पुलिस की *साइबर/SOG की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं,* बरामद मोबाइल फोन को आज दिनांक 04.11.2023 को *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा फोन स्वामियों को वापस किया गया। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा फोन बरामद करने वाली टीम की कार्य की सराहना की गई।
उनके द्वारा बताया गया कि कई लोगों की थाना/कोतवाली पर मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिसके लिए उनके द्वारा *श्री प्रशांत कुमार,सी0ओ0 ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी SOG/साइबर एवं प्रभारी एसओजी श्री प्रकाश राणा* को शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये मोबाइल फोनों को सर्विलांस पर लगाकार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में एस0ओ0जी0/साइबर सेल की टीम द्वारा *40 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं।* उन्होने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में अधिकांश आपराधिक घटनाएं मोबाईल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें अथवा किसी भरोषेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें। नया मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।
*फोन स्वमियों द्वारा बताया गया कि खोए हुए फ़ोन की मिलने की सम्भावना बहुत कम रहती है,हमारे द्वारा अपने खोए मोबाइल फ़ोन के मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी गयी थी, फिर भी उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अपने कार्य कुशलता से हमारे खोए मोबाइल फ़ोन वापस कर हमें दिवाली का उपहार दिया गया है।*
*उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी एवं साइबर की टीम का आभार प्रकट कर उत्तरकाशी पुलिस की प्रशंसा की गई।*
इस दौरान *श्री अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी* भी मौजूद रहे।
*आगामी त्यौहार/छात्रसंघ चुनाव एवं प्रचलित चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर सी0ओ0 बडकोट ने ली अधिनस्थ अधिकारी/कर्मगणों की मीटिंग*
आगामी त्यौहार, छात्रसंघ चुनाव एवं वर्तमान में जनपद में चल रही चारधाम यात्रा के मध्यनजर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन मे आज दिनांक 04.11.2023 को *श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट* द्वारा थाना बडकोट में अधिकारी/कर्मगणों की मीटिंग ली गयी। इस दौरान उनके द्बारा सभी को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, *त्यौहारी सीजन को देखते हुये फड-फेरी करने वाले बाहरी व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने एवं गैर जनपद एवं राज्यों से आये सभी किरायेदारों/मजदूरों के सत्यापन करवाने के निर्देश दिये गये।* यात्रा सीजन के अंतिम चरण के चलते सुरक्षा/व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
*
No comments:
Post a Comment