उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516
*जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी।*
जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी के निर्देशन में जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 10 नवंबर 2023 को * विकास खंड भटवाड़ी के राजकीय इण्टर कालेज साल्ड* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव,सेटेलाइट फोन संचालन विधि, मॉक अभ्यास एवं जन-जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उत्तरकाशी के तत्वाधान में, मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर खोज एवं बचाव DDMA के नेतृत्व मे तथा दुर्गेश रतूडी एस.डी.आर.एफ. उजेली, अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यू.आर.टी. आपदा, के सहयोग से प्रशिक्षण संपन्न किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं कर्मियों सहित लगभग 90 व्यक्ति उपस्थित थे।प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों/कार्यक्रम की रूप-रेखा देवेंद्र सिंह पटवाल आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा तैयार कर प्रशिक्षण टीम को सुरक्षात्मक तरीके से प्रशिक्षण करवाने हेतु निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि, सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी। खोज बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य श्री खुशपाल सिंह भण्डारी एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। With regards sir:-Master trainer, DDMA, Uttarkashi.कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तरकाशी सभागार में ‘‘विश्व निमोनिया दिवस’’ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 बी0एस0 रावत की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी ‘‘निमोनिया नहीं, तो बचपन सही’’ थीम पर आधारित निमोनिया पखवाड़े का आयोजन दिनांक 10 नवम्बर से 29 फरवरी 2023 तक जनपद मुख्यालय एवं समस्त ब्लॉकों में वृह्द रूप से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। डॉ0 नवीन सेमवाल, फिजिशियन, जिला चिकित्सालय द्वारा निमोनिया कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सभी को जानकारी दी गई कि निमोनिया एक गंभीर बीमारी है जिससे देश में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु का ये सबसे बड़ा कारण है इसलिए घरेलू उपचार में व्यर्थ का समय बरबाद न करके निमोनिया के लक्षण पहचान कर, बच्चे को तुरंत चिकित्सालय में उपचार हेतु लाना चाहिए। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि निमोनिया से बच्चे ही नही बल्कि 60 साल से ऊपर के व्यक्ति जो लीवर रोग, एड्स रोग या क्रोनिक बीमारियों से पीड़ित हैं, वह भी आसानी से निमोनिया के चपेट में आ जाते हैं। निमोनिया के सामान्य लक्षणों में खाँसी और जुकाम का बढ़ना, बच्चे का तेजी से साँस लेना, तेज बुखार आना एवं गंभरी लक्षणों में खा-पी ना पाना, झटके आना एवं सुस्ती या अधिक नींद आना आदि हैं। डॉ0 सेमवाल ने निमोनिया से बचने के उपाए में सबसे पहले बच्चे के जन्म के पहले घन्टे में माता को अवश्य स्तनपान करवाना चाहिए इसके साथ ही जन्म से 6 माह तक बच्चे को केवल माँ का दूध ही पिलाना चाहिए। 6 माह बाद बच्चे को ठोस आहार देना भी जरूरी है। इसके अतिरिक्त निमोनिया से बचाव हेतु पीने के पानी को ढ़क कर रखना, बच्चे को सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनाएं और जमीन पर नंगे पांव ना चलने दें। गोष्ठी के समापन से पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा सभी से अपने बच्चों को निमोनिया बीमारी से सुरक्षित रखने एवं चिकित्सक द्वारा बतायी गई सावधानी को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की गई। साथ ही जानकारी दी गई कि यदि किसी भी बच्चे को निमोनिया के लक्षण दिखाईं दे तो उसे तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा इकाई में जाकर चिकित्सक से जांच करवानी चाहिए।
इस अवसर पर हरिशंकर नौटियाल, मनोज भट्ट, राकेश उनियाल, प्रमोद नौटियाल एवं गोपाल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
🛑
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड विकास की राह पर तेजी से आगे बढ रहा है और आने वाला कालखंड नए व बेहतर उत्तराखंड के निर्माण के नजरिए से महत्वपूर्ण है। लिहाजा हमें कृतसंकल्पित होकर उत्तराखण्ड को विकसित व आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए एकजुटता के साथ काम करना होगा।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर राज्यांदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही राज्यांदोलनकारियों को सम्मानित करते हुए राज्यांदोलन की भावना के अनुरूप उत्तराखण्ड को विकसित व आत्मनिर्भर राज्य बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तर के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लंबे संघर्ष और अनेकों बलिदान के बाद उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया है। लिहाजा हमें शहीदों के सपनों और राज्यांदोलन की भावना को सर्वोपरि रख राज्य को आत्मनिर्भर और विकास की दौड़ में अग्रणी बनाने के लिए निरंतर जुटे रहना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड ने अनेक क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। गांव-गांव सड़कें पहॅुची हैं। बिजली-पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में हम काफी आगे बढे हैं। सरकारी नौकरियों और स्वरोजगार के अवसरों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। खेती-बागवानी, पर्यटन-तीर्थाटन, उद्योग और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में राज्य ने लंबी छलांग लगाई है। सामाजिक-आर्थिक विकास के पैमाने पर हम निरंतर तेजी से आगे बढ रहे हैं। राज्य में महिलाओं और बालिकाओं की स्थिति भी मजबूत हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष अनुराग रहा है और प्रदेश की बागडोर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल हाथों में हैं। जिसके चलते राज्य विकास के नित नए मुकाम तय कर रहा है। इन प्रयासों को सही तरीके से फलीभूत करने के लिए राज्य के प्रत्येक नागरिक को अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा। श्री कोश्यारी ने उत्तरकाशी जिले को विकास का रोल मॉडल बनाने का आह्वान करते हुए उम्मीद जताई कि उत्तराखण्ड जल्द ही जीडीपी के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
इस मौके पर विधायक गंगोत्री क्षेत्र सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि राज्यांदोलन में जिस तरह से लोगों ने एकजुटता दिखाई थी उसी तरह की एकजुटता राज्य के विकास को लेकर दिखाने का हमें संकल्प लेना होगा। यही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने राज्यांदोलन के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सरकार जनभावनाओं के अनुरूप उत्तराखण्ड को बेहतत राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध प्रयोसों में जुटी है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राज्यांदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिले में विकास के नजरिए से हुए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा, चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल, वयोवृद्ध राज्यांदोलनकारी एवं पूर्व प्रमुख हरि सिंह राणा,राज्यांदोलनकारी संगठन के नेता डा. विजेन्द्र पोखरियाल, सत्य प्रकाश नौटियाल, प्रताप सिंह चौहान आदि ने भी विचार रखे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, वरिष्ठ राज्यांदोलनकारी मुरारीलाल भट्ट, आनंद सिंह पंवार, किरन पंवार, महावीर भट्ट, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीत रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, भाजपा के नगरअध्यक्ष राजीव बहुगुणा, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र चौहान, पूर्व प्रमुख चंदन सिंह पंवार, सीएस भट्ट एवं सुकेश नौटियाल आदि भी उपस्थित रहे।
समारोह में पचास से भी अधिक वरिष्ठ राज्यांदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बालिका इंटर कॉलेज, गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर की छात्राओं तथा सूचना विभाग के दल संवेदना समूह ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
अपने जनपद भ्रमण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी ने विश्वनाथ एवं शक्ति मंदिर में पूजना-अर्चना करने के साथ ही गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट के आवास पर जाकर उनके परिजनों से भेंट की। श्री कोश्यारी ने गंगा तट पर निर्मित मर्णिकर्णिका घाट का लोकार्पण करने के साथ ही मनेरा स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित खेल महाकुंभ की न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया। युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट ने श्री कोश्यारी का स्वागत किया।
-------------------
कोतवाली पुलिस ने किया 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
* पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में वांछित/ ईनामी/वारण्टी अभियुक्तों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे गत रात्रि को *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय उत्तरकाशी से धारा 354 भादवि से सम्बन्धित वारंटी मोहन लाल पुत्र शेरदास निवासी ग्रा बौंगा थाना कोतवाली उत्तरकाशी को जोशियाडा टैक्सी स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।* अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है, विधिक कार्यवाही जारी है।
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 मनीष कवि
2- हे0 कानि0 रणजीत सिंह
दीपावली के दौरान उत्तरकाशी शहर में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। दीपावली त्योहार के दौरान बाजार में भीड-भाड़ रहती है, सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन में यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा आगामी 10 से 13 नवम्बर 2023 तक उत्तरकाशी शहर में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। सुगम, सुचारु यातायात व्यवस्था तथा जनसुविधा के दृष्टिगत 10 से 13 नवम्बर 2023 तक उत्तरकाशी शहर में यातायात को वर्जित किया गया है। शहर का यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगा।
*रूट प्लान:*
1- धरासू की ओर से आने वाले ट्रैफिक को मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है।
2- गंगोत्री, भटवाटी व गंगोरी की ओर से आने वाले वाहनों को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है।
3- देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा बडकोट ब्रह्मखाल से आने वाले वाहनों के लिये शहर मे प्रवेश वर्जित रहेगा। गंगोत्री, हर्षिल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये बडेथी बईपास से डायवर्ट होकर बैराज तिराहा- NIM बैण्ड- MDS स्कूल- मानपुर तिराहा- तेखला रुट रखा गया है।
4- गंगोत्री, हर्षिल की तरफ से देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा बडकोट ब्रह्मखाल की तरफ जाने वाले वाहन तेखला से डायवर्ट होकर उक्त रुट से ही ट्रेवल करें।
5- धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले समस्त वाहन बडेथी बाईपास से डायवर्ट होकर निकटतम पार्किग, ट्रक यूनियन पार्किंग में वाहन पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल बाजार आयेंगे। इसी तरह पुनः उक्त मार्ग से वापस जायेगे।
6- भटवाड़ी व हर्षिल से बाजार आने वाली टैक्सी गाडियों को भद्री स्टैण्ड से नीचे नही आने दिया जायेगा तथा प्राइवेट वाहन तेखला से डायवर्ट होकर इंद्रावती पार्किग/जोशियाडा पार्किग मे वाहन पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल मेले में जायेंगे। इसी तरह पुनः उक्त मार्ग से वापस जायेंगे।
7- मानपुर साल्ड रोड से आने वाले वाहनों को भी इंद्रवती पार्किंग पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल मेले में भेजा जायेगा। इसी तरह पुनः उक्त मार्ग से वापस भेजे जायेंगे।
*कंटेन्जेन्सी रूटः* बडेथी बाईपास- बडेथी सुरंग- ज्ञानसू- भटवाडी स्टैण्ड- तेखला
*नोटः-*
▪️रोटेशन की बसों व आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर यह यातायात प्लान प्रभावी रहेगा।
▪️ भारी वाहनों के आवागमन पर प्रातः 9:00 से रात्रि 9:00 बजे तक पूर्णतया रोक रहेगी।
*पार्किग्स का विवरणः*
▪️ ट्रक यूनियन ग्राउणड जोशियाड़ा
▪️ इन्द्रावती पार्किंग्स जोशियाड़ा
▪️दरबार बैण्ड ज्ञानसू
▪️भटवाड़ी स्टैण्ड से संस्कृत महाविद्यालय तक(रोड़ किनारे)।
*
*त्योहारी सीजन में उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैद।*
आज धनतेरस के पावन पर्व से त्योहारी सीजन शुरु हो गया है। बाजार में खरीदारी के लिये बडी तादाद में लोगों की भीड उमड़ रही है। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। पुलिस बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त कर संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों की निगरानी कर रही है, वहीं जनपद सीमा बैरियरों पर भी पुलिस संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर बनाये हुयी है।
*SP उत्तरकाशी* द्वारा बताया गया कि त्योहारी सीजन के दौरान भीड़भाड व जाम की स्थिति से निपटने के लिये बाजार व भीडभाड़ वाले स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है, त्योहार के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिये सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर बनाये हुयी है। उनके द्वारा आमजन से त्योहार को हर्षोल्लास एवं शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी है तथा त्योहार के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन कर अनावश्यक हुडदुंग बाजी करने वाले अराजक तत्वों को कठोर कार्रवाई की हिदायत दी गयी।
*SHO कोतवाली द्वारा नशे के आदी हो चुके नवयुवकों की काउंसलिंग गयी।*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* के निर्देशन मे युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने हेतु चलायी जा रही मुहिम "उदयन" के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा क्षेत्र के ऐसे युवाओं जो नशे की लत में फंस चुके हैं को चिह्नित कर लगातार काउंसलिंग की जा रही है। इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री दिनेश कुमार* द्वारा उत्तरकाशी के आस-पास नशा करने वाले नवयुवकों को चिन्हित कर कल 9.11.2023 को कोतवाली पर बुलवाकर काउंसलिंग की गई । युवकों को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये नशा को त्यागकर जीवन की मुख्यधारा से जुडने के लिये मार्गदर्शन किया गया। युवाओं को नशे से दुर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने के व्यापक उदाहरण प्रस्तुत किया गये।
*
No comments:
Post a Comment