सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू कार्य गतिमान पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=8126216516
*यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलक्यारा टनल में भू धसाव की घटना में फसे मजदूरों और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ 8126216516*
*स्लग* - *सिल्क्यारा रेस्क्यू अपडेट।*
*स्थान* - उत्तरकाशी
*रिपोर्टर* - महेश बहुगुणा*
*एंकर* - टनल में रेस्क्यू कार्य गतिमान है।ऑगर मशीन के लिये प्लेटफॉर्म व ड्रिलिंग का कार्य प्रगति पर है। दिल्ली से और मशीन को भी एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
सुरंग में राहत एवं बचाव के लिए हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पहुंच गई है । और कुछ मशीनै पहुंचना बाकी है जल्दी ही मशीनों को जोड़ा जा रहा है और शीघ्र ही ड्रिलिंग का कार्य शुरू हो जाएगा सभी श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की कवायत तेजी से चल रही है ।
*बाइट* - अभिषेक रूहिला जिलाधिकारी उत्तरकाशी
*बाइट* - अंशु मनीष खलको NHIDCL के डायरेक्टर
*वॉक थ्रू* - महेश बहुगुणा संवाददाता
*
सिलक्यारा सुरंग में भू धसाव घटना को लेकर देखिए क्या कह रहा टनल कार्य करने वाला मजदूर
सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू कार्य गतिमान और जानें हादसा के कारण स्थानीय लोगों, वहां पर लंबे समय से कार्य गतिमान को देखते हुए और स्थानीय जनता प्रतिनिधि की जुबानी से*
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलक्यारा टनल में भू धसाव की घटना में फसे मजदूरों और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ 8126216516
🛑🛑🛑
खाने की सामग्री हेतु 125mm dai के पाइप को ड्रिल करके डाला जा रहा है जिनमें से 11 पाइप (33 m) डाले जा चुके हैं नवयुगा कंपनी के P R O के द्वारा अवगत कराया गया कि 11 पाइप जाने पर दूसरी तरफ़ फँसे हुए व्यक्तियों के द्वारा ड्रिल की आवाज आने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया .
वर्तमान में खाने की सामग्री 80mm dia के पाइप से की जा रही है ।
सिल्क्यारा अपडेट
————————
1- खाने की सामग्री हेतु 125mm dai के पाइप को ड्रिल करके डाला जा रहा है जिनमें से 11 पाइप (33 m) डाले जा चुके हैं नवयुगा कंपनी के P R O के द्वारा अवगत कराया गया कि 11 पाइप जाने पर दूसरी तरफ़ फँसे हुए व्यक्तियों के द्वारा ड्रिल की आवाज आने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया .
वर्तमान में खाने की सामग्री 80mm dia के पाइप से की जा रही है
2- औगर मशीन हेतु प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है
3-ड्रिल हेतु 900 mm के पाइप टनल के अंदर ले जाया जा रहा है
4- औगर मशीन के अधिकतर पार्ट्स पहुँच चुके हैं शेष पार्ट्स चिन्यालिसौर से पहुँच रहे हैं
5- खाने की सामग्री जिनमे काजू , मूँगफली ,भिगोये हुये चने ,भुने हुये चने ,पॉप कॉर्न ,दवाइयाँ जो की प्रत्येक 2 घंटे में दी जा रही है
6- नवयूगा कंपनी की P R O के द्वारा अवगत कराया गया है सभी फँसे हुये व्यक्ति कुशल है
🛑🛑🛑
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मंगाई गई उच्च क्षमता की ऑगर मशीन के हिस्सों की आखिरी खेप भी प्रशासन के द्वारा सुरक्षित हवाई जहाज से उतार कर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सिलक्यारा के लिए रवाना कर दी वे है। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर ऑगर मशीन की अनलोडिंग व रेस्क्यू साइट तक परिवहन के लिए समन्वय की जिम्मेदारी संभाल रहे उप जिलाधिकारी डुंडा बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मशीन के कल-पुर्जो की आखिरी खेप भी रेस्क्यू स्थल के लिए भेज दी गई है।
No comments:
Post a Comment