सिलक्यारा सुरंग में हुई घटना पर घटनास्थल से विस्तृत ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ 8126216516
*स्लग- सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट*
*स्थान* - सिलक्यारा/उत्तरकाशी
*रिर्पोटर* - महेश बहुगुणा*
*ऐंकर* - NHIDCL के निदेशक अंशु मनीष खलको ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एम एस पाइप की स्केप टनल बनाने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से पाइप पुशिंग का कार्य प्रगति पर है। अभी तक मलवे के भीतर 24 मीटर की दूरी तक पाइप डाला जा चुका है। रेस्क्यू अभियान की प्रतिधारण क्षमता बढ़ाने के लिए इंदौर से एक और ऑगर मशीन बैकअप के लिए एयर लिफ्ट कर लाये जाने की भी व्यवस्था की गई है ताकि रेस्क्यू अभियान अबाध रूप से जारी रहे।
सुरंग के अंदर फंसे मजदूर के रिश्तेदार अलग-अलग राज्यों बिहार ,झारखंड, उड़ीसा से यहां पहुंचे हैं । कुछ परिचित और परिवार के सदस्यों ने बताया की टनल में फसे अपने परिजनों से पाइप के जरिए बातचीत कर उनका हाल जाना गया और सकुशल होने से अवगत कराया गया।
झारखंड सरकार ने IAS अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम को सिलक्यारा टनल में फंसे राज्य के 15 मजदूरों की कुशलक्षेप जानने के लिए भेजा है।
टनल में फसे दो मजदूर विश्वजीत एवं सुबोध से पाइप के जरिए बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना ।
इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भुवनेश प्रताप सिंह ने केंद्र एवं उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की । सभी व्यवस्थाओं को संतोषजनक के बताते हुए भरोसा जताया कि जल्द सभी मजदूर सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर कुछ दैविय शक्ति का प्रकोप भी बताया जाता है । यहां के प्रसिद्ध इष्ट देवता बौखनाग नागराज का टनल की पहाड़ी के समीप बॉख टीबा की पहाड़ी भी है ।
*बाइट* 1- अंशु मनीष खलको डायरेक्टर NHIDCL
*बाइट* 2- बृजेश सेमवाल स्थानीय निवासी
*बाइट* 3 - सुरंग के अंदर फंसे मजदूर के रिश्तेदार
*बाइट* 4- पीटीसी - महेश बहुगुणा संवाददाता
*बाइट* 5 - भुवनेश प्रताप सिंह प्रतिनिधि झारखंड सरकार
*बाइट* 6 - अभिषेक रुहेला जिलाधिकारी उत्तरकाशी
*सिलक्यारा सुरंग में हुई घटना पर घटनास्थल से ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ 8126216516*
सिलक्यारा सुरंग में हुई घटना पर घटनास्थल से ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ 812621651
सिलक्यारा सुरंग में हुई घटना पर घटनास्थल से स्थानीय निवासी एवं टनल निर्माण कंपनी के साथ कार्यरत कर्मचारी
सिलक्यारा सुरंग में हुई घटना पर गोलू डोभाल बॉख टीबा सेवा समिति अध्यक्ष जानकारी साझा करते हुएसिलक्यारा सुरंग घटनास्थल से टनल के अंदर फसे मजदूरों के परिजन अपनों के सकुशल हाल जाननें की जानकारी साजा करते हुए
*सिलक्यारा सुरंग में हुई घटना पर घटनास्थल से विस्तृत ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ 8126216516*
सिलक्यारा सुरंग में हुई घटना पर घटनास्थल से ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ 8126216516
No comments:
Post a Comment