सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन पर संपूर्ण विस्तृत कवरेज देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ 8126216516
सिलक्यारा।
दुनियाभर में भूमिगत सुरंगों के निर्माण और जोखिम से निपटने की काबलियत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो अर्नोल्ड डिक्स ने सिलक्यारा पहुंचकर सुरंग के अंदर और बाहर का निरीक्षण, बचाव कार्य मे जुटी एजेंसियों से बातचीत की है। डिक्स ने भरोसा दिया कि श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बचा लिया जाएगा।
*स्लग - उत्तराखंड महानिदेशक निदेशक स्वास्थ्य समीक्षा के लिए पहुंचे सिलक्यारा*
*स्थान* - उत्तरकाशी
*रिर्पोटर* - महेश बहुगुणा
*ANCHOR* - महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण उत्तराखंड डॉ विनिता शाह, निदेशक गड़वाल मंडल डॉ प्रवीण कुमार, निदेशक, डॉ के0के0 टम्टा एवम सहायक निदेशक डॉ विमलेश जोशी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिन्यालीसौड़ वा जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी का भ्रमण कर, चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा आई0सी0यू0, सेमी क्रिटिकल वार्ड, जनरल वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, पैथालॉजी लैब, औषधि भंडार एवम ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित क्रिटिकल केयर यूनिट (50 बेड) के निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण किया गया। महानिदेशक द्वारा निरीक्षण उपरांत सभी अधिकारियों को बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा निर्देश दिए गए कि सिलक्यारा में चल रहे टनल रेस्क्यू होने तक जनपद में कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अवकाश प्रदान न किया जाय साथ ही अवकाश पर गए कर्मचारियों का अवकाश भी रद्द कर दिए जाए।इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू होने के उपरांत मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने के संबंध में जिला चिकित्सालय में चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया वा अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। तदोपरान्त उनके द्वारा सिलक्यारा टनल हादसे वाले स्थल का निरीक्षण हेतु प्रस्थान किया गया।
🛑🛑🛑
सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में मंगलवार को अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई ।
इस दौरान एमडी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने बताया कि सिलक्यारा टनल में बचाव ऑपरेशन तेजी से संचालित किया जा रहा है। साथ ही 6-इंच की पाइपलाइन के माध्यम से खाद्य सामग्री और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। टनल में फंसे लोगो के पास 2 किलोमीटर का सेफ एरिया मौजूद है।
एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने बताया कि टनल में फंसे श्रमिकों से संवाद भी हुआ है एवं वीडियो के माध्यम से उनकी स्थिति का पता लगा है। टनल के अंदर 900 एम.एम पाइप को 22 मीटर तक पुश किया गया था। कुछ बाधा आने के बाद ड्रिलिंग रुक गई थी। वर्तमान समय में टेलीस्कोपिक मेथड से 900 एम.एम पाइप के अंदर, 800 एम.एम का पाइप को पुश किया जा रहा है और ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग जल्द शुरु कर दी जायेगी। उन्होंने कहा काम कर रहे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, इंजीनियरो के लिए हर समय बेहद महत्वपूर्ण है।
एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने बताया कि THDC ने भी बड़कोट वाले छोर से रेस्क्यू टनल का निर्माण शुरू हो गया है, जिसमें पहले ही दो ब्लास्ट कर लिए गए हैं, जिससे 6.4 मीटर का ड्रिफ्ट बनी है।
एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने बताया कि टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग हेतु मशीनों के मोबिलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। ड्रिलिंग जल्द शुरु हो जायेगी। केंद्र एवं राज्य सरकार के निरंतर सहयोग एवं सभी एजेंसियों के आपसी समन्वय को बनाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन तीव्र गति के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।
सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि सभी लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा सभी एजेंसियां 24 घंटे काम कर रही हैं। सभी कार्य तेज गति के साथ किए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी संस्थान / एजेंसी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रही है।
इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एनएचएआईडीसीएल के निदेशक अंशुमनीष खलखो, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
🛑🛑🛑
*सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन*
कैबिनेट मंत्री एवं उत्तराकशी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू अभियान का जायजा लेने सिलक्यारा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सभी लोगों को सुरक्षित अतिशीघ्र निकाला जाए। फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से सभी श्रमिकों को देखा गया है। सभी अंदर सुरक्षित है। प्रदेश एवं पूरे देश में लगातार दुआओं का दौर जारी है।
प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी रेस्क्यू अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा भी प्रतिदिन फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा देश एवं विदेशों से भी विशेषज्ञों को रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु बुलाया गया है। एवं रेस्क्यू का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य एवं केंद्रीय संस्थानो द्वारा आपसी समन्वय बनाकर निरंतर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।
इस दौरान विधायक संजय डोभाल, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, एम.डी एनएचआईडीसीएल महमूद अहमद, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत 6 इंच व्यास की पाइप मलबे के आर-पार किए जाने से श्रमिकों तक भोजन के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग भी हमें निरंतर प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment