*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516** - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, November 11, 2023

*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516**

उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


 कालागढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में पर्यटक वन्य जीवों के दीदार करने के लिए उमड़ी भीड़

कालागढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों कों वन्य जीवों का दीदार करवाने के लिए मात्र 12 ज़िप्सियां कों ही अभी तक लाइसेंस दिया गया है. केटीआर में पर्यटक सोना नदी वाइल्ड लाइफ सैंचुरी और पाखरों पर्यटन ज़ोनों में वन्य ज़ीवों का दीदार करतें है. लेकिन कभी कभी पर्यटकों की इतनी भीड़ हों जाती है कि उन्हें घूमने के लिए घंटों ज़िप्सियों का इंतजार करना पड़ता है.https://youtu.be/lqJ6VHMPSe8?si=pl1pMRupROiDsJ96


सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो पक्षों के आपसी झगड़े में स्वास्थ्य कर्मचारियों से अभद्रता

सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अतुल कुमार द्वारा सितारगंज कोतवाली में एक तहरीर की गई जिसमें डॉक्टर अतुल कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दो पक्षो के आपसी झगड़े में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ से अभद्रता ओर अस्पताल में तोड़फोड़ के आरोप लगाए* ।
डॉक्टर अतुल कुमार के अनुसार बीती रात्रि वह नाइट ड्यूटी पर थे । रात्रि लगभग 7:30 बजे ग्राम कैलाशपुरी निवासी दो पक्ष के लगभग 10 से 15 लोग किसी आपसी विवाद के चलते लड़ाई झगडा करके चोटिल अवस्था मे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये थे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर उनके बीच दोबारा किसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया जीसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने चाकू ओर तलवार जैसे धारदार हथियार निकाल लिए और अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ करने लगे जिसपर अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसपर उन लोगों ने अस्पताल के स्टाफ से भी अभद्रता और गालीगलौज की । जिसके बाद इस मामले की सूचना सितारगंज कोतवाली में दी गयी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची आरोपी फरार हो गए ।
आज चिकित्साधिकारी अभिलाषा पाण्डे ओर डॉक्टर अतुल कुमार ने कोतवाली सितारगंज को मामले पर एक तहरीर सौपी ओर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है । वहीं पुलिस भी हमलावरों के घर व अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही  है ।



पौड़ी जिला के रिखणीखाल और नैनी डांडा कई गांव में आदमखोर बाघ का आतंक

पौड़ी जिला के रिखणीखाल और नैनीडांडा ब्लॉक के 24 गाँवों में आदमखोर बाघ के आतंक से इस पूरे इलाके में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात है. कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगें इन गाँवों के आस पास से अभी तक वन विभाग की टीम 3 टाइगर कों पकड़ कर रेस्क्यू सेंटर भेज चुकी है लेकिन बाबजूद इसके अभी भी इन गाँवों में टाइगर की दहशत बनी हुईं है.हालांकि वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहीं है लेकिन ग्रामीण अभी भी अकेले घरों से बाहर निकलने में डर रहें है.




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here