*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 6, 2023

*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*


उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


 *उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


टिहरी सांसद ने उत्तरकाशी जिला मैं जिला विकास समन्वय एवं
निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली*

सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेकर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन निर्माणाधीन सड़कों का काम हर हाल में दिसंबर माह तक पूरा करने की हिदायत देते हुए कहा है कि इसकी हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सीमा सड़क संगठन को गंगोत्री राजमार्ग की दशा सुधारने के निर्देश देने के साथ ही बीएसएनल को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा है।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिले में कृषि विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खेती व बागवानी जैसे क्षेत्रों ध्यान देने से आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा। सांसद से भारत संचार निगम लि. के द्वारा मोबाईल टॉवरों की स्थापपना व संचालन में उदासीनता बरते जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिले में संचार सेवाआों को दुरस्त करने और दूरस्थ क्षेत्रों में टावरों की स्थापना का कार्य तेजी से करने की अपेक्षा की। पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सड़कों के निर्माण में देरी होने से कई क्षेत्र सड़क सुविधाओं से वंचित चले आ रहे हैं। यह स्थिति उचित नहीं है। अधिकारी इसे गंभीरता से लें। उन्होंने इस सड़कों के निर्माण में वन भूमि से संबंधित अड़चनों का अविलंब निस्तारण करने और निर्माणाधीन सड़कों का काम दिसंबर माह तक पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों की प्रगति की संबंधित अभियंता हर सप्ताह रिपोर्ट दें। सांसद ने अनुसूचित जाति की वंचित बस्तियों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति से आच्छादित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को तत्परता से क्रियान्वित करने के साथ ही जन-समस्याओं के निस्तारण हेतु व्यवहारिक समाधान तलाशने पर ध्यान देना होगा। सांसद ने उप जिला अस्पताल पुरोला में एक्स-रे मशीन की मरम्मत का काम तुरंत करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का दुरस्त किए जाने और आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए जाने हेतु कैम्प लगाए जाने की अपेक्षा भी की।
गंगोेत्री राजमार्ग पर जगह-जगह पड़े मलवे को हटाने तथा सड़क को सुधारे जाने की अपेक्षा करते हुए श्रीमती शाह ने कहा कि बीआरओ सहित अन्य विभाग सड़कों के बेहतर रख-रखाव पर ध्यान दें। उन्होंने आवास  एवं रोजगार योजनाओं, रा. स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री सिचांई योजना, फसल बीमा, खाद्य सुरक्षा योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण, सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अपील की कि वे टीम भावना के साथ योजनाओं का तत्परता व गुणवत्ता से क्रियान्वयन कर जिले कोे विकास के अग्रणी पायदान पर पहॅूंुचाने में सहयोग करें।
बैठक में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ वंदना, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा, रा. अनुसूचित जाति आयोग की पूर्व सदस्य स्वराज विद्वान, हरीश सेमवाल, किरन पंवार, राजीव बहुगुणा, दर्शन सिंह, रामानंद भट्ट आदि ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याओं को प्रस्तुत किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सांसद का स्वागत करते हुए जिले के विकास कार्याे के बारे में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बैठक में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी और बीआरओ व बीएसएनएल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516

आगामी त्यौहार/छात्रसंघ चुनाव एवं प्रचलित चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न करवाने को लेकर सी0ओ0 बडकोट ने ली अधिनस्थ अधिकारी/कर्मगणों की मीटिंग

आगामी त्यौहार, छात्रसंघ चुनाव एवं वर्तमान में जनपद में चल रही चारधाम यात्रा के मध्यनजर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन मे आज दिनांक 04.11.2023 को *श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट* द्वारा थाना बडकोट में अधिकारी/कर्मगणों की मीटिंग ली गयी। इस दौरान उनके द्बारा सभी को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, *त्यौहारी सीजन को देखते हुये फड-फेरी करने वाले बाहरी व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने एवं गैर जनपद एवं राज्यों से आये सभी किरायेदारों/मजदूरों के सत्यापन करवाने के निर्देश दिये गये।* यात्रा सीजन के अंतिम चरण के चलते सुरक्षा/व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये।


*मीडिया सेल,पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*

*एस0पी0 उत्तरकाशी ने उत्तरकाशी में प्रचलित सैनिक दीपावली मेले में आमजन को नशे के प्रति किया जागरुक*


उत्तरकाशी में चल रहे *सैनिक दीपावली मेले* के अवसर पर कल दिनांक 04.11.2023 की सायं को *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग* किया गया। मंच को सम्बोधन करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी सर् द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को दीपावली मेले की शुभकामनाएं दी गयी, इस दौरान उनके द्वारा मेले में आये आगन्तुकों से समाज में दिनोंदिन बढ रहे *नशे के कुप्रचलन पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुये बताया गया कि नशे के सौदागरों पर हमारी पुलिस लगातार लगाम कस रही है, नशे के दुष्प्रचलन की रोकथाम हेतु पुलिस के साथ-साथ समाज की भूमिका भी अहम होती है, सभी लोग नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें,* युवा पीढी को नशे से बचाएं, अपने बच्चों की क्रिया-क्लाप पर जरुर ध्यान दें, उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *नशे के कारोबार के खिलाफ हेल्पलाईन नम्बर 7455991223 जारी किया हुआ है,* यदि आपके आस-पास/जानकारी मे कोई नशे का अवैध कारोबार करता हो तो उसकी सूचना हमें उक्त नम्बर पर दें, आपकी पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जायेगी। उनके द्वारा बताया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन *ड्रग्स फ्री देवभमि मिशन-2025* को सफल बनाने हेतु नशे के प्रति उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *मुहिम उदयन* चलायी हुयी है, जिसमें धर-फकड़ अभियान के साथ-साथ हमारे द्वारा स्कूल/कॉलेज/गांवों एवं अन्य प्रतिष्ठित स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया जा रहा है, इसमें आप सभी लोगों का सहयोग भी आपेक्षित है यदि हम सब लोग मिलकर नशे के दुष्प्रचलन के प्रति काम करेंगे तो निश्चित ही एक दिन हम अपने, समाज, परिवेश और अपने बच्चों को नशा रुपी जहर से बचा सकेंगे।
 
*

*सी0ओ0 उत्तरकाशी ने किया कोतवाली उत्तरकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण*

*लम्बित प्रार्थना पत्र एवं विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण के दिए निर्देश*


*श्री अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा गत शनिवार को *कोतवाली उत्तरकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण* किया गया। देर सायं तक किये गए निरीक्षण में उनके द्वारा थाना परिसर,बैरक, कार्यालय, भोजनालय आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। कोतवाली के कार्यालय का निरीक्षण करते हुये सभी रजिस्टरों एवं पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन कर *लम्बित विवेचना/प्रार्थना पत्र/ एवं शिकायतों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं विवेचकों को निर्देश दिये गये* तथा पत्रावलियों के उचित रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया। मालाखाने का निरीक्षण करते हुये *सरकारी सम्पत्ती का जी0पी0 लिस्ट से मिलान* करने तथा लम्बित माल मुकदमाती एवं वाहनों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। थाने के आपदा उपकरणों का जायजा लेते हुये उपकरणों सही एवं चालु स्थिति में रखने के निर्देश दिये गये।
*इस दौरान सी0ओ0 उत्तरकाशी सर् द्वारा सभी जवानों की शस्त्र हैण्डलिंग भी परखी गयी।*

निरीक्षण के दौरान *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री दिनेश कुमार, उ0नि0 तस्लीम आरिफ चौकी प्रभारी डुण्डा, म0उ0नि0 दीपशिखा चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी, अ0उ0नि0 मनीष कवि* सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।


*उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों के खोये मोबाइल फोन तलाश कर दिया दिवाली का तोहफा*

*करीब 10 लाख के खोये मोबाइल फोन किये बरामद*

उत्तरकाशी पुलिस की *साइबर/SOG की टीम ने करीब 10 लाख की कीमत के 40 खोये मोबाईल फोन बरामद किये हैं,* बरामद मोबाइल फोन को आज दिनांक 04.11.2023 को *श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा फोन स्वामियों को वापस किया गया। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा फोन बरामद करने वाली टीम की कार्य की सराहना की गई।
उनके द्वारा बताया गया कि कई लोगों की थाना/कोतवाली पर मोबाईल गुम होने की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, जिसके लिए उनके द्वारा *श्री प्रशांत कुमार,सी0ओ0 ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी SOG/साइबर एवं प्रभारी एसओजी श्री प्रकाश राणा* को शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये मोबाइल फोनों को सर्विलांस पर लगाकार उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में एस0ओ0जी0/साइबर सेल की टीम द्वारा *40 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं।* उन्होने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में अधिकांश आपराधिक घटनाएं मोबाईल के जरिए हो रही हैं, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है, किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें अथवा किसी भरोषेमंद दुकान से ही मोबाइल फोन खरीदें। नया मोबाईल फोन खरीदने पर उसका बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।

*फोन स्वमियों द्वारा बताया गया कि खोए हुए फ़ोन की मिलने की सम्भावना बहुत कम रहती है,हमारे द्वारा  अपने खोए मोबाइल फ़ोन के मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी गयी थी, फिर भी उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अपने कार्य कुशलता से हमारे खोए मोबाइल फ़ोन वापस कर हमें दिवाली का उपहार दिया गया है।*
*उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी एवं साइबर की टीम का आभार प्रकट कर उत्तरकाशी पुलिस की प्रशंसा की गई।*
            इस दौरान *श्री अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी* भी मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here