भटवाड़ी के भंकोली गांव में युवती ने आत्महत्या की देखिए विस्तृत खबर GANGA 24 EXPRESS पर ममता रावत (न्यूज सपोर्टर) की रिपोर्ट=98373 86122
*भटवाड़ी के भंकोली गांव में युवती ने आत्महत्या की*
उत्तरकाशी।
भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत संगचमचट्टी क्षेत्र के भंकोली गांव में एक युवती ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और खुदकुशी में कारणों की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय
आंचल रावत पुत्री विनोद रावत ग्राम भंकोली नेआत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती कफलों कैंप में किसी ट्रैकिंग संस्था में कार्य कर रही थी। युवती का स्कूल का नाम अमृता था।
No comments:
Post a Comment