*देखिए क्राइम खबरों के लिए "खबरदार" एपिसोड सहयोगी क्राइम रिपोर्टर टीम के साथ महेश बहुगुणा की विस्तृत रिपोर्ट =8126216516 रोजाना 1 एपिसोड* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, December 16, 2023

*देखिए क्राइम खबरों के लिए "खबरदार" एपिसोड सहयोगी क्राइम रिपोर्टर टीम के साथ महेश बहुगुणा की विस्तृत रिपोर्ट =8126216516 रोजाना 1 एपिसोड*

देखिए क्राइम खबरों के लिए "खबरदार" एपिसोड  सहयोगी क्राइम रिपोर्टर टीम के साथ महेश बहुगुणा की विस्तृत रिपोर्ट =8126216516 रोजाना 1 एपिसोड 


 


"खबरदार" एपिसोड में देखें देवभूमि उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वादियों में भूर्ण हत्या के मामले में पशु भी अछूते नहीं

*"खबरदार"* *एपिसोड* में देखिए देवभूमि उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वादियों में एक और हैरतगेज  प्रथा प्रचलन व पशु होने की सजा पर विस्तृत कवरेज महेश बहुगुणा क्राइम रिपोर्टर टीम के साथ
 # *क्या यह अपराध है ? प्रथा है ?प्रचलन है ? या देवभूमि में पशु के जन्म लेने की सजा है ?*

 

*भ्रूण हत्या के मामले में पशु भी अछूते नहीं*
 मौजूदा जागरूकता के दौर में भले ही भ्रूण हत्या का ग्राफ पहले से कुछ कम हुआ, वहीं पशु क्रूरता के मामले में इसको लेकर फिलहाल किसी प्रकार की जागरूकता हमारे समाज में नजर नहीं आती। आज भी कई पशुओं के बच्चे होते ही उनको फेंक दिया जाता है। इनमें भैंस, कुत्ते और बकरी जैसे पालतू जानवर शामिल है। इसे विडंबना की कहा जाएगा कि इस ओर आज तक किसी का ध्यान नहीं गया। जो कि पशु क्रूरता अधिनियम का खुला उल्लंघन है। हमारे समाज में ये प्रचलन आज भी जारी है कि जब भी किसी भैंस का प्रसव होता है तो उसके मेल बच्चे को आमतौर पर पालने की बजाय फेंक दिया जाता है। इसी तरह कुत्तों में भी प्रसव होने पर उनके कुछ बच्चों को फेक दिया जाता है। कई जगहों पर बकरी का पहला प्रसव होने पर उसके बच्चे को फेंकने की प्रथा है।



*"खबरदार" एपिसोड में जुर्म की खबर देखिए बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की हत्या और एसटीएफ ने 5 साल बाद दबोच आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे बिस्तृत रिपोर्ट महेश बहुगुणा के साथ*

एसटीएफ ने 5 साल बाद दबोच हत्या का मुख्य आरोपी

ANCHOR--ख़बर लक्सर से है बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की गई हत्या के मुख्य आरोपी को 5 साल बाद देहरादून एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से बचने के लिए आरोपी तभी से राजस्थान में छिपकर रह रहा था पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी रखा था हत्या के तीन में से दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं अगस्त 2018 में अपने भाई के साथ कहीं जा रही युवती के साथ तीन लोगों ने छेड़छाड़ की थी विरोध करने पर उन्होंने युवती के भाई से मारपीट करते हुए पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी घटनास्थल के आधार पर मृतक के पिता ने तीनों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में नाम जद मुकदमा लिखा था इसमें एक आरोपी वीरेंद्र को तभी पुलिस ने पकड़ लिया था जबकि दो आरोपी फरार थे
"खबरदार"* *एपिसोड* में क्राइम एवं जुर्म की खबर देखिए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर मैं खनन *माफियाओं*  ने किया होमगार्ड का *अपहरण* बिस्तृत रिपोर्ट महेश बहुगुणा के  साथ
*उधम सिंह नगर में खनन माफियाओं ने होमगार्ड के जवान का किया अपहरण*

उधम सिंह नगर में खनन माफियाओं की ऐसी दबंगई देखने को मिली, जिसने पुलिस और प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। मामला भी ऐसा है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जहां खनन माफियाओं ने अवैध हथियारों के बल पर एक होमगार्ड को किडनैप कर लिया और तहसीलदार द्वारा पकड़े गए डंपर को छुड़वाकर ले गए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं होमगार्ड ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर का है जहां तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने मंगलवार देर शाम छोई मोड़ से अवैध खनन में लिप्त एक डंपर को पकड़ लिया था, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद तहसीलदार द्वारा होमगार्ड मोहम्मद असलम और हुसैन को डंपर की निगरानी करने के लिए छोड़ दिया गया था। डंपर की निगरानी कर रहे दो होमगार्ड के पास हथियारबंद लोग पहुंच गए। जहां दबंग लोगों ने मोहम्मद असलम के साथ मारपीट की और डंपर में बैठे हुसैन को हथियारों के बल पर किडनैप कर लिया। जिसके बाद खनन माफिया अवैध खनन सामग्री से भरे डंपर को अपने साथ ले गए। जहां दबंगों ने होमगार्ड हुसैन को रुद्रपुर के समीप सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। होमगार्ड हुसैन की किडनैपिंग की सूचना मिलते ही तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और राजस्व विभाग की टीम में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तहसील के सरकारी वाहन से होमगार्ड हुसैन को दोराहा चौकी लाया गया। जहां होमगार्ड हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। खनन माफियाओं की दबंगई और होमगार्ड की किडनैपिंग की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया कि मामले में तहरीर दी गई है और घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। वही काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि होमगार्ड को किडनैप करने का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए डंपर को पल भट्ट थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है और मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

बाइट : अक्षय भट्ट .......... तहसीलदार


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here