*देखिए क्राइम खबरों के लिए "खबरदार" एपिसोड सहयोगी क्राइम रिपोर्टर टीम के साथ महेश बहुगुणा की विस्तृत रिपोर्ट =8126216516 # रोजाना 1 एपिसोड* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, December 25, 2023

*देखिए क्राइम खबरों के लिए "खबरदार" एपिसोड सहयोगी क्राइम रिपोर्टर टीम के साथ महेश बहुगुणा की विस्तृत रिपोर्ट =8126216516 # रोजाना 1 एपिसोड*

देखिए क्राइम खबरों के लिए "खबरदार" एपिसोड  सहयोगी क्राइम रिपोर्टर टीम के साथ महेश बहुगुणा की विस्तृत रिपोर्ट =8126216516 #  रोजाना 1 एपिसोड


 
खबर लक्सर हरिद्वार से

 *न्यायालय में पेशी पर आए विवाहिता व उसकी ससुराल पक्ष के लोग भिड़े, जमकर चले लात घुसे  वीडियो वायरल*


रिपोर्ट लक्सर लक्सर से - न्यायालय में पेशी पर आए पति पत्नी तथा उनके स्वजन आपस में  भिड गए। दोनों पक्षों के बीच सड़क पर ही जमकर लात घुसे चले। जिससे मौके पर अपरा तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को बामुश्किल अलग कराया। मिली जानकारी के अनुसार लक्सर निवासी एक युवती की शादी करीब 1 वर्ष पूर्व पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया तथा एक दिन मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिस पर विवाहिता द्वारा अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आज पति-पत्नी अपने स्वजन के साथ न्यायालय में पेशी पर आए थे कि दोनों पक्षों के लोगो का तहसील गेट पर आमना सामना हो गया। जिस पर  दोनों पक्षो के बीच कहासुनी हो गई तथा वह आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुसे चले। जिससे मौके पर अपरा तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा मुश्किल दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग किया गया। दोनों ही पक्षों द्वारा एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए गए।

वायरल वीडियो


खबर रूड़की से


 *खनन सामग्री से भरे डंपर की चपेट में बाइक सवार की मौत पर रुड़की के पिरान कलियर में हंगामा*

 रूड़की के थाना पिरान कलियर क्षेत्र मे खनन सामग्री से भरे डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर  हंगामा किया।
आपको बता दे कि रूड़की के थाना पिरान कलियर क्षेत्र में बुग्गावाला मार्ग पर एक खनन से भरे डंपर की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। वहीं पुलिस ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया।20 वर्षीय दीक्षित पुत्र श्याम कुमार निवासी रानीमाजरा सहारनपुर अपने मामा के यहाँ रहता है। आज शाम वह बाईक पर सवार होकर सिडकुल में काम कर सोहलपुर की ओर जा रहा था जैसे ही वह सोहलपुर रोड पर माजरी चौक से आगे पहुंचा तो खनन सामग्री से भरे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। डंपर के अगले पहिए के नीचे युवक और उसकी बाईक पूरी तरह कुचल गई वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि खनन सामग्री से भरे वाहन अक्सर तेज गति से दिन रात दौड़ते हैं और इसके कारण अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती हैं। वहीं हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा।

*बाईट- स्वप्नकिशोर सिंह (एसपी देहात)*


*खबर रूड़की से*

*खनन सामग्री से भरे डंपर से कुचलकर साईकिल सवार की हुई मौत,दो दिन में घटी दूसरी घटना*

 रूड़की के थाना पिरान कलियर क्षेत्र के रहमतपुर रोड पर खनन सामग्री से भरे डंपर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। बताया गया है कि डंपर निर्माणधीन एनएच पर मिट्टी लेकर जा रहा था। वहीं खनन से भरे डंपर से दो दिन में यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है जिससे स्थानीय लोगों में भी रोष है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें मिट्टी ले जाने के लिए कई डंपर लगे हुए हैं जो कि दिन रात मिट्टी लेकर सड़कों पर दौड़ लगाते हैं। वहीं आज एक डंपर रहमतपुर से मेहवड़ कला की ओर मिट्टी लेकर जा रहा था जैसे ही वह रहमतपुर पुलिया के पास पहुंचा तो उसने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया।साईकिल सवार डंपर की चपेट में फंसकर पूरी तरह कुचल गया जिससे साईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं दो दिनों के अंदर खनन सामग्री से भरे डंपर से हुई दूसरी दुर्घटना है दो लोगों की मौत इस हादसे में हो चुकी है। वहीं जेसीपी पार्टी अध्यक्ष ने खनन से भरे सड़कों पर दौड़ते बेलगाम वाहनों पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र में कई जगह परमिशन की आड़ में अवैध खनन भी किया जा रहा है जिसको लेकर आए दिन दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है जिसको लेकर कोई कार्रवाई भी नही की जा रही है। उन्होने सूबे के मुखिया   पुष्कर सिंह धामी से माँग करी कि अवैध खनन पर रोक लगाई जाए साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि सड़कों पर ओवरलोड चल रहे वाहनों पर लगाम लगाई जाए। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर में यह दूसरी घटना है जोकि बहुत बड़ी लापरवाही है।वही इस मामले में एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह का कहना है कि सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हुई है जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

*बाईट- स्वप्नकिशोर सिंह (एसपी देहात)*
*बाईट- भावना पांडे (अध्यक्ष जेसीपी पार्टी)*



खबर खानपुर हरिद्वार से

 *दबंग पर भूमि कब्जा करने का आरोप।**

खानपुर क्षेत्र लंढौरा के निवासी जुल्फकार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की लंढोरा मंगलौर मार्ग पर उनकी पुश्तेनी भूमि है। उक्त भूमि काफी समय पहले भट्ठा लगा हुआ था आरोप है कि राजनीति में ऊंची पहुंच रखने वाला एक दबंग व्यक्ति कुछ बदमाशो को लेकर उनकी भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि उन्हें दबंग व्यक्ति से जान का खतरा भी बना हुआ है।

बाइट--जुल्फकार  पीड़ित।


खबर मसूरी उत्तराखंड से



 *स्लग : मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्त  गिरफ्तार*

पर्यटक सीजन के दौरान मसूरी में चोर और जेब कतरों की तादाद बढ़ जाती है हालांकि पुलिस लगातार इनके खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी कई ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं जिससे पुलिस को भी खासी मसक्कत करनी पड़ रही है मसूरी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी डॉक्टर अमृता द्वारा लिखित तहरीर दी कि मसूरी घूमने के दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमारा मोबाइल चोरी कर लिया गया तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कर विवेचना महिला उप निरीक्षक भावना को दी गई साथ ही कई व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाइल चोरी होने के संबंध में सूचना दी जा रही थी घटना की गंभीरता को देते हुए पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश में टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरो को चैक किए गए और अभियुक्त  की तलाश की गई मुखबिर की सूचना पर 3 अभियुक्तो को वादिनी के मोबाइल के अतिरिक्त 11 मोबाइलों के साथ गिरफ़्तार किया गया बरामदगी के आधार पार धारा 34/411 ipc की बढ़ोतरी की गयी अभियुक्तो को न्यायालय पेश को न्यायालय में पेश किया गया
पकड़े गए अभीयुक्तो में सनी कुमार सौरभ कुमार
मणि कुमार सभी निवासी तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड शामिल हैं

*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*




*अवैध नशे पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*

*पुरोला पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा 914 ग्राम चरस के साथ 1 और तस्कर को किया गया गिरफ्तार।*

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु उत्तरकाशी के *पुलिस कप्तान, श्री अर्पण यदुवंशी* लगातार सक्रिय हैं, उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/कोतवाली/ थाना प्रभारी एवं एस0ओ0जी0 की टीम को सक्रिय रहकर नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जारी किये हुये हैं। उत्तरकाशी में नशे के विरुद्ध पुलिस की जंग मुहिम “उदयन” के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों की धरपक्कड कर सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। इसी क्रम में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार* के निकट पर्यवेक्षण मे पुरोला में पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है। *थानाध्यक्ष पुरोला एवं एस0ओ0जी0 उत्तरकाशी प्रभारी के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये गत 24.12.2023 को पुरोला, नौगांव रोड हुडोली के पास से भजन सिंह नामक व्यक्ति को 914 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुरोला पर *NDPS Act 8/20* के तहत मुकदमा पंजीकत किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी मे प्रेस वार्ता में *सी0ओ0 उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार* द्वारा बताया गया कि पुरोला मे हमारी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अवैध नशे पर लगातार दूसरी कार्रवाई की गयी है, विगत दो दिनों मे उत्तरकाशी पुलिस को 2 नशा तस्करों को पकडने में सफलता मिली है, जिनसे करीब 2 किलो चरस की बरामदगी हुयी है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस नशा तस्करों पर पूर्णतया शिकंजा कसने के लिये लगातार सक्रिय है।

*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
भरत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम मठ, पो0 मोल्टाड़ी, पुरोला उत्तरकाशी, उम्र 59 वर्ष।

*बरामद माल-* 914 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 2 लाख रु0/)।

*पुलिस टीम–*
1.    उ0नि0 अक्षुरानी- प्रभारी चौकी बाजार पुरोला
2.    हे0का0 प्रवीण राणा
3.    का0 मनोज चौहान
4.    एस0ओ0जी0 टीम।

*ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ यातायात पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान।*


नए साल व 31st के जश्न में शराब पीकर सड़क पर फर्राटा भरने वालों की खैर नहीं है। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,अर्पण यदुवंशी* द्वारा इस बाबत सभी CO's, SO's व प्रभारियों को अलर्ट पर रखा गया है। उनके द्वारा सभी प्रभारियों को न्यू ईयर से ठीक पहले अलर्ट रहते हुये शराब व नशीले पदार्थो का सेवन कर अनावश्यक न्यूसेंस व ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले आराजक तत्वों, संदिग्ध गतिविधि तथा व्यक्तियों की लगातार निगरानी तथा चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में *यातायात पुलिस* उत्तरकाशी द्वारा *निरीक्षक यातायात, श्री राजेन्द्र नाथ* के नेतृत्व में आज 25.12.2023 की सांय को उत्तरकाशी मुख्यालय के आस-पास ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, एल्कोमीटर के साथ वाहन चालकों की चैकिंग की गयी, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 3 वाहन चालकों को 185 MV एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। सभी चालकों को न्यू ईयर व 31st के दौरान शराब व नशे में वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी।
न्यू ईयर के मौके पर उत्तरकाशी पुलिस अलर्ट है। शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों, आराजक, शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधियों की लगातार निगरानी की जा रही है।

*स्लग  डेढ़ किलो चरस के साथ दो युवक हुए गिरफ्तार*

 *खबर जनपद  बागेश्वर से*


बागेश्वर जनपद क़ो नशा मुक्त अभियान के तहत एसओजी को एक और सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान दो युवक डेढ़ किलो चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
पुलिस कार्यालय में  मामले का खुलासा करते हुए सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ, एसओजी टीम  थाना कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थो की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ग्राम खड़लेख के पास कपकोट-शामा मुख्य सड़क पर गोविंद सिंह  लीती कपकोट और नंदन सिंह निवासी शांतिपुरी  पंतनगर, उधमसिंह नगर दोनों के पास से 1.444 किलोग्राम चरस पकड़ी है। पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सोमवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here