संगम चट्टी होमस्टे में युवती के मृत अवस्था प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी जानकारी देते हुए - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, December 3, 2023

संगम चट्टी होमस्टे में युवती के मृत अवस्था प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी जानकारी देते हुए

संगमचट्टी होमस्टे में युवती के मृत अवस्था प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी जानकारी देते हुए


संगमचट्टी होमस्टे प्रकरण पर पुलिस गम्भीर, मामले में हर पहलू से की जायेगी निष्पक्ष जांच


गत दिनांक 01.12.2023 को कोतवाली मनेरी क्षेत्रान्तर्गत संगमचट्टी से आगे कफलों गांव में स्थित होमस्टे में एक युवती का पंखे से लटकर मृत अवस्था में होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुयी थी, सूचना पर क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार व कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनाम की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया तथा युवती के कमरे को सीज किया गया, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में 03 डॉक्टर (01 महिला) के पैलन द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गयी थी । मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी महोदय को मजिस्ट्रेशियल जांच के आदेश हेतु पत्राचार किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु SIT की टीम नियुक्त कर मौका मुआयना हेतु FSL की टीम बुलायी गयी। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में आम जनता के द्वारा आक्रोश व्यक्त कर युवती के शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया जा रहा था, एस0पी0 सर् के निर्देशन में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशान्त कुमार* द्वारा मृतिका के परिजनों व आमजन से मिलकर उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अवगत कराते हुये निष्पक्ष जांच का भरोषा दिलाया गया। आज 03.12.2023 को युवती के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल उत्तरकाशी से युवती का शव लेकर अंतिम संस्कार किया गया।



मृतका के परिजन एवं क्षेत्रीय लोगों की जन भावना एवं आक्रोश पर ग्राउंड रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here