मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उमड़ा जनसैलाब की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=81262 16516
*मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में देखिए उत्तराखंड के मूल निवासी वर्चस्व की पीड़ा बयां करते हुऐ।*मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में उमड़ा जन सैलाब की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
*मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में देखिए राज्य आंदोलनकारी महिला दर्द बयां करती हुई।**मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में देखिए किन्नर लोगों की अपनी मातृभूमि के लिए दायित्वऔर दर्द पर विशेष कवरेज*
*मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में देखिए दिनेश धनै पूर्व मंत्री उत्तराखंड से खास बातचीत**मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में देखिए काशी सिंह ऐरी संघर्षशील राजनीतिज्ञ उत्तराखंड क्रांति दल से विशेष वार्ता और इस महारैली पर नजरिया**मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में देखिए उत्तराखंड के मूल निवासी वर्चस्व की पीड़ा बयां करते हुऐ।*
*मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में देखिए उत्तराखंड के मूल निवासी वर्चस्व की पीड़ा बयां करते हुऐ।*
*मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उमड़ा जनसैलाब की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट देखिए GANGA 24 EXPRESS पर महेश बहुगुणा के साथ=81262 16516*मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में उमड़ा जन सैलाब की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 को जनपद उत्तरकाशी में भारत मजदूर संगठन उत्तराखंड उत्तरकाशी ने भू कानून हिमाचल के तर्ज पर लागू हो व मूल निवास प्रमाण पत्र 1950 /60 के आधार पर जारी हो जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा समूह ग/घ की सरकारी नौकरी उत्तराखंडायों को मिले जिला अधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी निवास तक प्रदर्शन व रैली निकल गई जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया जिसमें अध्यक्ष बृजपाल सिंह रमेश राज सुनीता सुरजी सतीश चंद्र सक्कू देवी आदि लोग ने सहयोग दिया
*स्लग - मूल निवास एवं सशक्त भू कानून उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली मैं उमड़ा जन सैलाब*
*स्थान* - देहरादून
*रिर्पोटर* - महेश बहुगुणा
ANCHOR - उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 24 दिसम्बर 2023 को उत्तराखंड में सख्त भू कानून व मूल निवास 1950 लागू उत्तराखंड स्वाभिमान महारैली में प्रदेश भर से लोग एकत्रित हुए । परेड ग्राउंड से जन सैलाब की रैली रोड पर दिखाई दी।
उत्तराखंड की जल, जंगल और जमीन उत्तराखंड के युवाओं के काम आ सके ऐसे नारे लिखे हुए और गूंज सुनाई दी ।
उत्तराखंड निर्माण की मूलभावना पहाड़ों के विकास की सोच को यहां की सरकारों ने समाप्त कर दिया। धारा 143 के तहत कृषि भूमि का भू-उपयोग बदलने की जो बंदिशें थीं उन्हें भी समाप्त करने का निर्णय सरकारों ने ले लिया । ऐसे आरोप लगाए गए। उद्योगों के बहाने देवभूमि के निवासियों को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास किया गया।
आम जनमानस हिमाचल से भी सख्त भू-कानून के हिमायती हैं। अपनी संस्कृति और पहाड़ों की सुरक्षा हमारा दायित्व है। उत्तराखंड मे सख्त भू कानून व मूल निवास 1950 लागू करने की मांग का पुरजोर समर्थन किया गया।
No comments:
Post a Comment