*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, December 10, 2023

*भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

भारत की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


 *आखिरी इच्छा पूरी : सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर जीतेन्द्र मिले जूनियर मेहमूद को अस्पताल में. और स्वस्थ होने की कामना की*

बॉलीवुड के लोकप्रिय हास्य अभिनेता जिन्होंने फिल्मों में अपना करियर एक बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था, जब महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता महमूद ने उन्हें फिल्म “पड़ोसन” में पहला ब्रेक दिया और उसके बाद कई अन्य फिल्मों में काम किया, जिससे नईम मोहम्मद को जूनियर महमूद की उपाधि मिली। , आज मुंबई के एक अस्पताल में गंभीर पेट के कैंसर से पीड़ित हैं जो फेफड़ों और लीवर में फैल चुका है और उन्हें खतरनाक कैंसर के चौथे चरण में ले जा रहा है। डॉक्टरों ने उसे जीवित रहने के लिए अधिकतम चालीस दिन का समय दिया है। वह बेहद कमजोर और पतला दिखने वाला बीस किलोग्राम से अधिक वजन घटा चुका है। जूनियर महमूद ने 260 से अधिक हिंदी, बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय किया है और कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया है। उनका फ़िल्मी करियर छह दशकों से अधिक का है। वह पिछले ढाई महीने से बीमार थे लेकिन जब अचानक उनका वजन तेजी से कम हुआ तो पता चला कि उन्हें पेट का कैंसर है जो लीवर और फेफड़ों तक फैल चुका है। तब से वह मुंबई के एक अस्पताल में हैं। वह 67 साल के हैं. जूनियर महमूद, जिन्होंने अनुभवी अभिनेता जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर के साथ कई फिल्मों में काम किया था, ने उनसे मिलने की तीव्र इच्छा व्यक्त की थी और यह उनकी आखिरी इच्छा थी। यह संदेश सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से फैलाया गया। परिणामस्वरूप उनके बचपन के दोस्त और कई फिल्मों में सह अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की थी और उनके परिवार से पूछा था कि क्या वह उन्हें कोई मदद दे सकते हैं, जिस पर परिवार के सदस्यों ने इनकार कर दिया, लेकिन उनसे उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया। अनुभवी अभिनेता जितेंद्र भी उस अस्पताल गए जहां जूनियर महमूद भर्ती हैं और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनका हाथ पकड़कर उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। जूनियर महमूद से मुलाकात और बातचीत के दौरान, अनुभवी अभिनेता जीतेंद्र सचमुच दुख में रो पड़े और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। उनके साथ मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी लीवर भी थे। जूनियर महमूद, जिनका असली नाम नईम मोहम्मद है, ने अनुभवी अभिनेता जितेंद्र को देखकर बड़ी राहत की सांस ली, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था। कुछ दिन पहले अस्पताल जाने वाले पहले अभिनेता जॉनी लीवर थे जिन्होंने बीमार अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। जूनियर महमूद से बात करते हुए जॉनी लीवर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जो वायरल हो गया. इसके बाद, बीमार अभिनेता के बचपन के दोस्त और सह अभिनेता मास्टर राजू ने अस्पताल का दौरा किया और उनका मनोबल बढ़ाया, उनकी आंखों में आंसू थे।


. उनके लिए दुआ मांगी सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर जीतेन्द्र मिले जूनियर मेहमूद को अस्पताल में. की उनकी आखिरी इच्छा पूरी

 *उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

*खानपुर विधायक उमेश कुमार का पुतला फूंका, मुस्लिम समाज के लोगों में नाराजगी*

सोशल मीडिया पर तथाकथित आपत्तिजनक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था जोकि खानपुर विधायक का बताया जा रहा था जिसको लेकर विधायक ने वीडियो को डीप फेक वीडियो बताते हुए उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते साजिश बताया था लेकिन वायरल तथाकथित वीडियो को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो में भी रोष लगातार देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां बीती रोज लंढौरा कस्बे में बस अड्डे के पास

खानपुर विधायक का पुतला फूँका गया था वही आज फिर कस्बा लंढौरा में एक बार फिर मुस्लिम समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर गाधारोना जाने वाले चौराहे पर खानपुर विधायक उमेश कुमार का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की और विधायक पद से इस्तीफा देने की मांग की है। मुर्सलीन राणा के नेतृत्व में दर्जनों मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान मुर्सलीन राणा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अपना भरपूर समर्थन वोट के माध्यम से देकर उमेश कुमार को विधानसभा में भेजा था लेकिन आज वह उनकी उम्मीदों पर खरा नही उतरे। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रही है वह विधायक उमेश कुमार की है जिससे सभी लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि खानपुर की जनता आज विधायक उमेश कुमार से इस्तीफे की माँग करती है। स्थानीय निवासी नौशाद ने कहा कि एक आम नागरिक घंटों लाइन में लगकर जनप्रतिनिधि को चुन सकता है तो गलत बात का विरोध करने पर सड़कों पर भी उतर सकता है। वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक उमेश कुमार का पुतला फूँककर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया।




*रोटरी क्लब रुड़की द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग शिविर का भव्य एवं उपयोगी आयोजन*
 
रोटरी क्लब रूड़की द्वारा एक सराहनीय कदम उठाते हुए नगर में एक नई पहल की गई है जिसके अंतर्गत जिन लोगों के हाथ व पैर नही हैं और वह आर्थिक रूप से भी कमजोर हैं उन्हें जोधपुर से स्पेशल डॉक्टरों की टीम बुलाकर निशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जा रहे है जिसके बाद हाथ व पैर लगने के बाद लोगो को अपार खुशियों का अहसास हो रहा है। वहीं यह शिविर क्लब के द्वारा तीन दिवसीय लगाया गया था जोकि 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलना था लेकिन लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए क्लब के द्वारा इस निशुल्क शिविर को तीन दिन के लिए और बढ़ाया गया है।
आपको बता दे कि रोटरी क्लब द्वारा यह कैम्प लगाया गया है और इसमें कृत्रिम अंग लगाए जा रहे जिसमे अब तक एक सौ चार   ऐसे लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए जिनके अंग क्षतिग्रस्त हो गए है और जोधपुर से पहुँची डॉक्टरों की स्पेशल टीम मौके पर ही हाथों हाथ कृत्रिम अंग तैयार कर ऐसे लोगों को लगाकर एक नई उमंग के साथ जीवन जीने की राह दे रही है। रोटरी क्लब के कमेटी चेयरमैन सचिन गुप्ता ने बताया कि अब तक 26 लोगों के अंग लगाए जा चुके है बाकी अभी 5 दिन तक यह कार्य लगातार जारी रहेगा। ऐसे कार्य मे उनको रोटरी क्लब के साथ साथ बाहर से आये डॉक्टर्स का भी सहयोग मिल रहा है। वही राट्री क्लब प्रेसिडेंट अशोक अरोड़ा का कहना है कि उन्हें इस तरह के कार्य से प्रसन्नता मिल रही है और जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं वह अपने अंग पाकर बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं शिविर में पहुँची भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी रोटरी क्लब की इस पहल की तारीफ की और कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और रोटरी के द्वारा ये जो पहल की गई है इसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है।



उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516

*सीनियर सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली,माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा आज दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को माननीय जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी गुरुबख्श सिंह की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर उत्तरकाशी एंव बाह्य न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला उत्तरकाशी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादो का निस्तारण हुआ।*

       माननीय जिला जज गुरुबख्श सिंह की पीठ संख्या 01 में 07 वादो का सफल निस्तारण हुआ एंव मुवावजा 880000 रूपये समझौता धनराशि तय की गई। उक्त 07 वादो में 02 मोटर दुर्घटना के बाद भी सम्मलित है। उक्त मोटर दुर्घटना वादो में मुवावजा 880000 रूपये प्रतिकर दिलाया गया। सीनियर सिविल जज उत्तरकाशी श्रीमती नेहा कुशवाहा की पीठ संख्या 02 में 57 वादो का सफल निस्तारण हुआ। उक्त पीठ में प्री-लिटिकेशन के 19 मामलो का सुलह समझौते के आधार पर सफल निस्तारण हुआ जिसमें मुवावजा 2698000 रूपये समझौता धनराशि तय की गई। सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी प्रकाश चन्द्र की पीठ संख्या 03 में 04 वादो का सफल निस्तारण हुआ एंव मुवावजा 2009307 रूपये समझौता धनराशि तय की गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी चैरब बत्रा की पीठ संख्या 04 में 33 वादो का सफल निस्तारण हुआ एंव मुवावजा 3445540.56 रूपये समझौता धनराशि तय की गई।

           न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला बडकोट उत्तरकाशी मीनाक्षी शर्मा की पीठ संख्या 05 में 23 वादो का सफल निस्तारण हुआ एवं मुवाजा 495000 रूपये समझौता धनराशि तय की गई। उक्त पीठ में प्री-लिटिकेशन के 29 मामलों का सुलह समझौते के आधार पर सफल निस्तारण हुआ जिसमें मुवावजा 180040 रूपये समझौता धनराशि तय की गई।






🛑


 *12 दिसंबर को जन समस्याओं  शिविर का होगा आयोजन*

जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु इस माह के दूसरे मंगलवार, 12 दिसम्बर 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से जिला मुख्यालय पर जिला सभागार कक्ष, उत्तरकाशी में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बैठक में जिला योजना, सी०एम० हेल्प लाईन व शिकायती प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

      जिला सभागार उत्तरकाशी में  शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में जिला कार्यालय से प्रेषित शिकायती प्रकरणों की निस्तारण आख्या व जिला योजनाओं की प्रगति आख्या सहित स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे तथा यमुना घाटी के अधिकारीगण VC के माध्यम से प्रतिभाग करेगें।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here