उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516
*उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
🛑
*उत्तरकाशी, 14 दिसंबर, जिला में प्लास्टिक प्रयोग पर छापेमारी अभियान*
जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर आज नगर निकायों के द्वारा छापामारी अभियान चलाकर अनेक दुकानदारों का चालान कर मौके पर ही अर्थदण्ड की वसूली की गई।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने नगर निकायों को जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर कारगर तरीके से रोक लगाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के कारोबार के विरुद्ध अभियान संचालित कर दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देशों पर अमल करते हुए नगर पालिका परिषद बाडाहाट द्वारा आज छापामारी अभियान चलाकर दो दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर तुरंत चालान की कार्रवाई कर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। पालिका के अधिशाषी अधिकारी शिवकुमार सिंह चौहान ने बताया कि इस तरह की कारवाई आगे भी जारी रहेगी। उधर नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा संचालित छापामारी अभियान के दौरान भी दो दुकानों में पॉलिथीन मिलने पर सात सौ रुपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। इसी तरह नगर पालिका बड़कोट में चलाए गए अभियान के दौरान चार चालान किए गए और एक हजार चार सौ रूपये का जुर्माना वसूला गया।
–-------------------
*School training programme conducted by District Disaster Management Authority (DDMA), Uttarkashi*
जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.12.2023 को विकास खंड डुण्डा के राजकीय इण्टर कालेज बडेथ में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव,सेटेलाइट फोन संचालन विधि, मॉक अभ्यास एवं जन-जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उत्तरकाशी के तत्वाधान में, मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर (DDMA), एस.डी.आर.एफ. उजेली S.I. जितेन्द्र सिंह, अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यू.आर.टी. द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं कर्मियों सहित 91 व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी। खोज-बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। With Regards sir:- Master trainer, DDMA UTTARKASHI.
🛑
*उत्तरकाशी, 14 दिसंबर , शीत ऋतु के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सड़क खाद्यान्न स्टॉक एवं संचार की की चुस्त और भरपूर व्यवस्था करने के दिए निर्देश*
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले में शीत ऋतु के दृष्टिगत ऊॅंचाई वाले क्षेत्रों में सड़क, संचार सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने तथा खाद्यान्न का एडवांस स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने हिमाच्छादित होने वाले इलाकों की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनके सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था को पहले से ही तय करने के निर्देश देते हुए कहा कि जरूरी होने पर ऐसी महिलाओं को समय रहते नजदीकी अस्पताल के निकट लाकर रखा जाय। ताकि बर्फबारी के दौरान सड़कें अवरूद्ध होने पर संभावित समस्याओं से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने जिले में शीत ऋतु में ऊॅंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सड़कें अवरूद्ध होने तथा अन्य समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श तथा उनके निदान हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के लिए जिला मुख्यालय पर संबंधित विभागों की बैठक ली। उन्होंने सभी प्रमुख कस्बों एवं नगरों में सर्दी बढने पर सामुदायिक स्थलों पर अलाव जलाने और जरूरतमंद लोगोें को कंबल वितरित किए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों में असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए बिजली-पानी व टायलेट्स की सुविधा से युक्त रैन-बसेरे बनाए जाने की हिदायत देते हुए कहा कि साधनहीन लोगों को सर्दी से बचाने के लिए पूरी संवेदनशीलता से उपाय किए जांय। उन्होंने बर्फबारी के दौरान प्रभावित होने वाली सड़कों को खोले जाने के लिए आवश्यक मशीनों व अन्य संसाधनों की तैनाती सुनिश्चिित करने के साथ ही संचार सुविधाओं तथा बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के बावत भी अधिकारियों को हिदायतें जारी की। जिलाधिकारी ने कहा कि मोरी ब्लॉक के ऊंचाई वाले गांवों में सर्दी के दौरान आगजनी की घटनाएं होने के दृष्टिगत आगजनी की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता बढाने के उपाय किए जांय और इस क्षेत्र में विद्युत लाईनों के शार्टसर्किट की संभावना को नियंत्रित करने के लिए यूपीसीएल के द्वारा निरीक्षण कर लिया जाय। उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में सीएसआर फंड से बनवाए गए शेड्स का भी सही उपयोग सुनिश्चित किए जाने की हिदायत दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आरसीएस पंवार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी और सभी तहसीलदार उपस्थित रहे।
🛑
*उत्तरकाशी, 14 दिसंबर , कड़के की सर्दी में रात्रि अलाव की व्यवस्था का जिला अधिकारी ने लिया जायजा*
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गत रात्रि नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिसर में बनाये गए रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया और खुले में रह रहे लोगों को रैन बसेरे का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने नगर के रात्रि भ्रमण के दौरान मुख्य बाजार के साथ ही विश्वनाथ चौक, हनुमान मंदिर, केदार घाट, रामलीला मैदान आदि क्षेत्रों में जाकर खुले में रहने वाले लोगों का हालचाल पूछा व सर्दी से बचाव के लिए कम्बल प्रदान करने के साथ ही रात को रैन बसेरे में ही सोने का आग्रह किया। इस दौरान इच्छुक लोगों को पालिका परिसर में बनाये गए रैन बसेरे में लाकर उनके लिए गर्म बिस्तरों की व्यवस्था की गई। जिलाधिकारी ने नगर के विभिन्न स्थानों पर की गई अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण कर इनके लिए पर्याप्त मात्रा में जलौनी लकड़ियों का इंतजाम रखने की हिदायत दी। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी शिवकुमार सिंह चैहान को हिदायत दी कि नगर में उपयुक्त स्थान पर रैन बसेरे की व्यवस्था करवाई जाए। ताकि सभी जरूरतमंद लोग इसका आसानी से लाभ उठा सकें। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल भी साथ रहे।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*सी0ओ0 ऑपरेशन/धरासू ने किया थाना धरासू का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण*
*लम्बित प्रार्थना पत्र एवं विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने के दिए निर्देश*
आज दिनांक 13.12. 2023 को *श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/धरासू द्वारा थाना धरासू का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।* निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना परिसर,बैरक, कार्यालय, भोजनालय आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। *थाने के कार्यालय का निरीक्षण करते हुये सभी रजिस्टरों एवं पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन कर लम्बित विवेचना/प्रार्थना पत्र/ एवं शिकायतों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं विवेचकों को निर्देश दिये गये तथा पत्रावलियों के उचित रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया।* मालाखाने का निरीक्षण करते हुये सरकारी सम्पत्ती का जी0पी0 लिस्ट से मिलान करने तथा *लम्बित माल मुकदमाती एवं वाहनों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को पत्राचार करने के निर्देश दिये गये।* थाने के आपदा उपकरणों का जायजा लेते हुये उपकरणों को सही एवं चालु स्थिति में रखने के निर्देश दिये गये।
*इस दौरान सी0ओ0 सर् द्वारा उपस्थित सभी जवानों की शस्त्र हैण्डलिंग भी परखी गयी।*
निरीक्षण के दौरान *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री प्रमोद उनियाल, व0उ0नि0 विनोद पंवार, उ0नि0 भवानी शंकर पंत सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।*
आज दिनांक 13.12.2023 को समय करीब 2.25 बजे *थाना धरासू पर सूचना प्राप्त हुई कि कुमराणा से आगे डिबगाड नामक स्थान पर एक ट्रक संख्या UA07V-0121 सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।* सूचना पर तुरन्त थाना धरासू से पुलिस फोर्स एवं एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरण के घटनास्थल के लिए निकले, *मौके पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में ट्रक में फंसा हुआ था,* पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू कर *उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड पहुंचाया गया है।*
*घायल का विवरण-* किशन थापा पुत्र श्री भगतराम थापा निवासी ऋषिकेश उम्र- 33 वर्ष।
No comments:
Post a Comment