*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, December 16, 2023

*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516

विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल में कार्यक्रम का आयोजन🛑

उत्तरकाशी, 16 दिसंबर ,2023

विजय दिवस के अवसर पर रीवर फ्रंट पार्क ज्ञानसू स्थित शहीद स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में भारत-पाक युद्ध 1971 में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय का समारोह मनाते हुए देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर 1971 के युद्ध में शहीद जिले के पटारा गांव के गार्ड्समैन सुन्दर सिंह की धर्मपत्नी अमरा देवी को सम्मानित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना के 11 जैकलाई यूनिट तथा महार रेजीमेंट के सैनिकों, आईटीबीपी के हिमवीरों, पुलिस के जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड आफ ऑनर पेश करने के साथ ही पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को सैन्य परंपरानुसार श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री क्षेत्र सुरेश चौहान ,जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, वीरनारी अमरा देवी, अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.एस.पंवार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टेन (नेवी) रंजीत सेठ, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान, अभिहित अधिकारी अश्विनी कुमार, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एम.एस.राणा, विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक मेजर आरएस जमनाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह नेगी, कर्मचारी नेता गोपाल राणा के साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों तथा आम नागरिकों ने शहीद गार्ड्समैन सुन्दर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना के जांबाज योद्धाओं के अप्रतिम शौर्य और पराक्रम के चलते 1971 के युद्ध में विकट परिस्थितियों के बावजूद भारतीय सेना ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस युद्ध में  हमारे लगभग 3900 सैनिकों ने शहादत दी और अंततः पाक सेना के 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर होना पड़ा।  उन्होंने कहा कि इस अद्भुत विजय एवं सैनिकों के पराक्रम व बलिदान को हमेशा याद रख देश के प्रत्येक नागरिक को अपने कतर्व्य व देश के प्रति जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करना होगा। यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर रा.इ.का. उत्तरकाशी एवं रा.बा.इ.का जोशियाड़ा की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
विजय दिवस के अवसर पर नगर में छात्रा-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गई तथा जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में क्रॉस कंट्री दौड़ का भी आयोजन किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़़ में रोहित भट्ट (मानपुर) ने पहला, विष्णु राणा (मानपुर) ने दूसरा, ऋषभ सिंह (पनोथ) ने तीसरा, अभिनव (गंगोरी) ने चौथा और अनुज (फेडी) ने पांचवां स्थान हासिल किया। 



उत्तरकाशी 16 दिसम्बर 2023

 
गंगा विचार मंच एवं नगर पालिका परिषद बाडाहाट के तत्वाधान में नगर क्षेत्र के मणिकर्णिका घाट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर  गंगा घाट और जोशियाड़ा झूलापुल की साफ सफाई की गई तथा नगर व गंगा को स्वच्छ बनाए रखने का आवाह्न किया गया।

  इस अभियान में गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट सहित नगर पालिका के कर्मियों व आम नागरिकों ने भाग लिया।



उत्तरकाशी 16 दिसंबर 2023

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक रूहेला के निर्देशों के क्रम में आगामी लोक सभा चुनाव - 2024 को दृष्टिगत रखते हुये  सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षकों द्वारा खेल मैदान मनेरा में खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे अण्डर - 19 के बालक व बालिका वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मतदान हेतु जागरुक किये जाने व जनपद में शत- प्रतिशत मतदान को लेकर दोहे एवं मतदान जागरूकता सबंधी आवश्यक जानकारियां प्रदान की गयी l  जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा वोटर लिस्ट, मतदाता सूची व अहयता वाले नागरिकों की सूची तथा मौलिक अधिकारों से संबंधित जागरूकता प्रदान की गयी l

मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप श्री जय किशन ने जानकारी देते हुये बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के लिये स्वीप के माध्यम से मतदान को लेकर  जन जागरुकता कार्यक्रमों की सभी अवश्य तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है l

 उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है l इसी के तहत  जनपद की तीनों विधान सभाओं में नुक्कड़ नाटक व मतदान जागरूकता गीतों  के जरीये शत- प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर कार्यक्रम किया जायेगा l उन्होंने कहा कि विगत निर्वाचनों  में जनपद के जिन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा वहां जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा l मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण स्थान रखती है l




*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*












No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here