उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516
*स्लग* - उद्यान विभाग ने 30 किसानों को सेब और कीवी की उच्च तकनीकी प्रशिक्षण के लिए भेजा
*स्थान* -उत्तरकाशी
*रिर्पोटर* -महेश बहुगुणा
*ANCHOR* - उद्यान विभाग के द्वारा जिले के किसानों को सेब और कीवी की बागवानी की उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण देने केे लिए इस साल नब्बे किसानों को हिमाचल प्रदेश के डा.वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी सोलन का भ्रमण कराया जाएगा। इस योजना की शुरूआत में जिले के तीस किसानों का पहला दल तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सोलन रवाना हो गया है।
मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने जिला मुख्यालय से आज किसानों के दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने कहा कि किसानों की आजीविका को बढाने के लिए बागवानी के क्षेत्र में विद्यमान संभावनाओं को देखते हुए जिले के किसानों को सेब एवं कीवी की बागवानी के उच्च तकनीकी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बागवानी के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त हिमाचल प्रदेश के डा.वाईएस परमार औद्यानिकी विश्वविद्यालय सोलन में जिले के किसानों को तीन दिन के प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। पहले चरण में जिले से गंगा घाटी के तीस किसान सोलन रवाना किए गए हैं जिनमें से चौदह किसान वाईब्रेंट विलेज से संबंधित हैं। अगले दो चरणों में भी जिले की यमुना घाटी सहित अन्य क्षेत्रों के साठ किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
*बाइट* -जय किशन मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी
*माघ मेला 2024 की तैयारी एवं उत्तरकाशी मुख्यालय के वर्तमान हालात, देखिए GANGA 24 EXPRESS पर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट महेश बहुगुणा & टीम के साथ 8126216516*
प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने सीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन।
प्रधान संगठन टिहरी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से मंजखेत से मौरियाना तक 5 किलोमीटर अवशेष मोटर मार्ग नवनिर्माण की स्वीकृति, कोरोना से प्रभावित त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल को एक राज्य एक चुनाव की तर्ज पर दो वर्ष बढ़ाए जाने, ताकि हरिद्वार का चुनाव भी एक साथ कराया जा सके, कार्यकाल समाप्ति के बाद पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानजनक पेंशन दिए जाने, ग्राम पंचायत मंजखेत में सामुदायिक बहुउद्देशीय भवन निर्माण कराने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंजखेत के जीर्ण शीर्ण हो चुके विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण सहित क्षेत्र की कई जन समस्याओं के निराकरण की मांग की। साथ ही जिलाध्यक्ष राणा ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, रेखा आर्या सहित शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत को भी संबंधित विभागों की समस्याओं से अवगत करवाया और शीघ्र निराकरण की मांग की। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगणों ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, भास्कर सम्मल,दिनेश भजनियाल, राजेंद्र बिष्ट,श्याम सुन्दर सिंह, खीमानंद, गोपाल सिंह, देवी दत्त उपाध्याय सहित प्रधान संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*SHO बडकोट ने ली बडकोट व्यापार मण्डल के नवनियुक्त पदाधिकारियों की गोष्ठी।*
आज दिनांक 16.12.2023 को *श्री संतोष सिंह कुंवर,प्रभारी निरीक्षक बड़कोट* द्वारा थाना बडकोट पर *बडकोट व्यापार मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ मीटिंग आयोजित कर चर्चा परिचर्चा की गयी,* इस दौरान उनके द्वारा सभी से बडकोट क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु बडे वाहनों को रात्रि के समय लोड-अनलोड करने, सड़क पर अनावश्यक अतिक्रमण न करने, बिना पुलिस सत्यापन के फड-फेरी व रेडी-ठेली न लगाने, दुकानों में काम कर रहे बाहर से आये श्रमिकों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन करवाने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी में आये सभी पदाधिकारियों से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
*गोष्ठी में बडकोट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री धनवीर सिंह रावत, महामंत्री सोहन गैरोला सहित व्यापार मण्डल के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।*
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*
*सी0ओ0 बडकोट ने नशे के आदी हो चुके नवयुवकों की काउंसलिंग कर उनका कैरियर के प्रति किया गया मार्ग दर्शन*
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* के दिशा–निर्देशन मे युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने हेतु चलायी जा रही मुहिम उदयन के अन्तर्गत *उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा क्षेत्र के ऐसे युवाओं जो नशे की लत में फंस चुके हैं को चिह्नित कर समय–समय पर उनकी काउंसलिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज 18.12.2023 को *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट,श्री सुरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा बडकोट क्षेत्र के नशा करने वाले नवयुवकों को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग की गयी।* युवकों को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये नशे से दूर रहने की सलाह दी गई तथा अपने कैरियर पर फोकस करने के लिये प्रेरित किया गया साथ ही उनके परिजनों को भी बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई।
*Disaster Awareness, School training programme conducted by District Disaster Management Authority (DDMA), Uttarkashi:-
* जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी के कुशल नेतृत्व/कार्ययोजना अनुसार, में दिनांक *18.12.2023* को विकास खंड डुण्डा के *राजकीय इण्टर कालेज डुण्डा* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव,सेटेलाइट फोन संचालन विधि, मॉक अभ्यास एवं जन-जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उत्तरकाशी के तत्वाधान में, मास्टर ट्रेनर (DDMA), एस.डी.आर.एफ. उजेली , अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यू.आर.टी. द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं कर्मियों सहित *173* व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी। खोज-बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य निर्मल सिंह शाह एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।
कोटद्वार शहर की लाइफ लाइन लालदांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग के संबंधी जानकारी देती ऋतु भूषण खंडूरी अध्यक्ष विधानसभा
कोटद्वार शहर के लिए लाइफ लाइन कहें जाने वालें लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग कों लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी का बयान सामने आया हैँ. सोमवार कों कोटद्वार में पत्रकारों से बात करतें हुए ऋतु भूषण खंडूडी नें कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का मामला क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैँ लिहाजा दिल्ली जाकर वह सरकार के वकील से इस बारे में विस्तार से चर्चा करेंगी ।
No comments:
Post a Comment