*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 20, 2023

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


 *मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल*

खबर रूड़की से

एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल*

आज मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की अपनी मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल है जिसके चलते रूड़की में भी बीएसएम चौक पर एसोसिएशन से जुड़े रूड़की के सैंकड़ों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवस ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष अमित कुमार पाल ने कहा कि
हमारी केंद्र सरकार से कुछ मांगें है जिसको लेकर आज हड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि हमे
अपना कार्य करने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक्ट के आधार पर कंडीशन ऑफ सर्विस बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि जीपीएस और इंटरनेट के माध्यम से उनकी लोकेशन चैक होती है जिसकी वजह से उनकी प्राइवेसी लीक हो रही है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सभी लोगो का मानसिक उत्पीड़न भी किया जाता है क्योंकि उन लोगो का काम सेल्स करना होता है जिस दिन सेल कम हो जाता है उस दिन कंपनी हेरासर्मेंट करती है वहीं कुछ इस तरह के नियम बनाये गए है कि वह सरकारी अस्पताल में भी काम नही कर सकते। साथ ही साथ प्रतिनिधियों का कहना है कि दवाइयों का मूल्य बढ़ता ही जा रहा है जो कि कम होना चाहिए।

*बाईट- अमित कुमार पाल (अध्यक्ष मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन)*
*बाईट- अपेक्षित त्यागी (सदस्य)*



*अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन अपनी मांगों को लेकर निकाली रैली

ख़बर मसूरी उत्तराखंड से

मांगे न मानी गई तो 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल
 

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी विशाल बिरला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों द्वारा आज अंबेडकर चौक से  उप जिलाधिकारी कार्यालय तक अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली गई और उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया
वही रैली नगर पालिका परिषद मसूरी पहुंची जहां पर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी को ज्ञापन देकर मांगी पूरी करने की बात कही गई ज्ञापन में कहा गया है कि सफाई कर्मचारियों का शोषण होता आ रहा है लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा इनके हित के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है
इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री विशाल बिरला ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का शुरू से ही शोषण होता आया है उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा भी सफाई कर्मचारियों का बीमा नहीं करवाया जाता है क्योंकि लंबे समय तक सफाई करने के दौरान वे बीमार हो जाते हैं और उनकी मृत्यु दर भी अधिक है उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए आवास और स्वास्थ्य की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है यदि 1 जनवरी 2024 तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो मजबूरन उन्हें अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज उनसे मिला और उन्हें ज्ञापन दिया उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को शासन को भेज दिया गया है और जल्द ही उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा




*उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

*Disaster Awareness, School training programme conducted by District Disaster Management Authority (DDMA), Uttarkashi:-*  

जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी के निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक *20.12.2023* को *विकास खंड डुण्डा के राजकीय आदर्श इण्टर कालेज मातली* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव,सेटेलाइट फोन संचालन विधि, मॉक अभ्यास एवं जन-जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उत्तरकाशी के तत्वाधान में, मास्टर ट्रेनर (DDMA), एस.डी.आर.एफ. उजेली, अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यू.आर.टी. द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं कर्मियों सहित *189* व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी। खोज-बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।                                       
प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।                                                        Regards sir:- Master trainer, DDMA UTTARKASHI.*










उत्तरकाशी, 20 दिसंबर,2023

कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर जिले में भी सतर्कता बरतने और इस सिलसिले में जारी एडवाईजरी का समुचित अनुपालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कोविड-19 को लेकर निगरानी, जांच एवं उपचार से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निश्चय करने के साथ ही सभी लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार पर अमल करने की अपेक्षा की गई है।

कुछ राज्यों में कोविड-19 के वेरिएंट जेएन-1 के रोगियों की संख्या में वृद्धि होने के बाद सतर्कता की दृष्टि से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आहूत बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार के स्तर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन करने और इसके लिए जरूरी तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने कहा कि कोविड के इस नए वेरिएंट को लेकर जिले में पर्याप्त सतर्कता बरती जाय और निर्धारित दिशा-निर्देशों को अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रखी जांय। उन्होंने रोगियों की जांच, निगरानी व उपचार के लिए तय प्रक्रिया का पूर्णतः अनुपालन करने पर जोर देते हुए अस्पतालों में सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जांय। बैठक में लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने तथा श्वसन स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उपाय किए जाने की भी आवश्यकता बताई गई।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर.सी.एस. पंवार में केन्द्र एवं राज्य स्तर से कोविड- 19 के नएं वेरिएंट को लेकर जारी एडवाईजरी की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश एवं जिले में अभी तक इस कोविड के जेएन-1 वेरिएंट का कोई भी रोगी नहीं मिला है। लेेकिन अन्य राज्यों में इस वेरिएंट के रोगियों के मिलने के बाद राज्य व जिले में सतर्कता बरतते हुए इस वेरिएंट के संक्रमण की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कोविड की जांच ,निगरानी व उपचार को लेकर जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं तैयारियों की जानकारी भी दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास, उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल सिंह चौहान, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार जय प्रकाश सिंह पंवार सहित पुलिस तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

------------------


*जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी।*
       

जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन मे माह दिसम्बर 2023 मे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला मे *दिनांक 19.12.2023* को *विकास खण्ड डुण्डा के राजकीय इण्टर कालेज फोल्ड एवं राजकीय जूनियर हाईस्कूल फोल्ड* मे एक दिवसीय आपदा संबंधी,त्वरित खोज बचाव, मॉक अभ्यास एवं जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) उत्तरकाशी के तत्वावधान मे मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर, डी.डी.एम.ए के नेतृत्व में तथा एस.डी.आर.एफ. उजेली,अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यूआरटी के सहयोग से प्रशिक्षण सफलतापूर्वक दिया गया। जिसमे विद्यालय के *143* छात्र-छात्राओं/ कार्मिकों को आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान, आपदा के पश्चात,भूकंप, बाढ़,बदल का फटना,त्वरित बाढ़,आग बूझने के तरीक़े,रैपलिंग,जुम्मारिग, इंप्रोवाइज इस्ट्रेचर मेकिंग,सेटेलाइट फोन संचालन विधि,प्राथमिक उपचार/ सी.पी.आर, खोज बचाव उपकारणों आदि सम्बन्धित जानकारी के साथ जनपद आपातकालीन / राज्य आपातकालीन के टोल फ्री नंबर की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य  एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। With regards sir:- Master trainer, DDMA, Uttarkashi.



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वृहस्पतिवार 21 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज फोल्ड धनारी (तहसील डुंडा) में पूर्वाह्न 11:00 बजे से बहुद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सीनियर सिविल जज श्वेता राणा चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस शिविर में जनता को विभिन्न कानूनी विषयों पर उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया जाएगा। शिविर में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और असंगठित कार्मिकों के पंजीकरण भी करवाए जाएंगे। इस मौके पर चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने क्षेत्र की जनता सहित तमाम जनप्रतिनिधियों से उक्त शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास ने इस सिलसिले में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एक परिपत्र जारी करते हुए फोल्ड में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्रतिभाग कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने की अपेक्षा की है।


*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

*उत्तरकाशी में आयोजित 7 साईड फुटबॉल मैमोरियल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि एस0पी0 उत्तरकाशी ने किया शुभारम्भ*

*युवाओं को नशे से अपने आप को दूर रखकर खेल में प्रतिभाग करने की अपील की गयी।*


*स्व0 कु0 नौमी रावत एवं स्व0 कु0 सविता कंसवाल जी की पुण्य स्मृति मे*  रामलीला मैदान उत्तरकाशी में दिनांक 20.12.2023 से 25.12.2023 तक *7 साईड फुटबॉल मैमोरियल प्रतियोगिता 2023-24* का आयोजन किया जा रहा है, आज 20.12.2023 को *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, इस दौरान उनके द्वारा सभी खिलाडियों से मिलकर उनका परिचय लेते हुये सभी का हौसला अफजाई कर पूर्ण मनोयोग एवं खेल भावना के साथ फुटबॉल मैच खेलने के लिए प्रेरित किया गया।
*एस0पी0 सर्* द्वारा बाडाहाट खेल समिति द्वारा आयोजित 7 साईड फुटबॉल मैमोरियल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी खेल प्रेमियों एवं आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकानाएं दी गयी, *उनके द्वारा युवा वर्ग एवं आमजन से अपील की गयी कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फुटबॉल प्रतियोगिता में जुडकर इसका हिस्सा बनें, क्योकि खेल हमारे फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत उपयोगी है और वर्तमान सामाज में जो नशा रुपी जहर दिनोंदिन पैर पसार रहा है उससे अपने आप को बचाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।*
 
उद्घाटन समारोह के दौरान *विशिष्ट अतिथि NIM के उप प्रधानाचार्य मे0 श्री देवल भाजपेय, स्व0 कु0 सविता कंसवाल के पिता श्री राधेश्याम कंसवाल, स्व0 कु0 नौमी रावत के भाई श्री सुमित रावत, श्री जीतू रावत सहित अन्य मौजूद रहे।*


*फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम ने नवनियुक्त महिला होमगार्ड के जवानों को सिखाए अग्नि सुरक्षा व बचाव के गुर*

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* के दिशा-निर्देशन में आज 19.12.2023 को *फायर सर्विस उत्तरकाशी* की टीम द्वारा *जिला होमगार्ड कार्यालय मे नवनियुक्त महिला होमगार्ड के जवानों को अग्नि सुरक्षा एवं बचाव की विस्तृत जानकारी देकर प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों एवं फायर एक्सटिंग्यूसर के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।* फायर सर्विस की टीम द्वारा महिला होमगार्ड के जवानों को किसी भी अग्नि दुर्घटना में प्रथम दृष्टताय बाचव हेतु किये जाने वाले कार्यों की जानकारी साझा करते हुये किस प्रकार की अग्नि दुर्घटना में किन उपकरणों का प्रयोग करना है अथवा इस दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है के सम्बन्ध में भलि-भांति ब्रीफ कर जागरुक किया गया।






*SHO कोतवाली ने प्रशिक्षु राजस्व उप निरीक्षकों को दिया 1 सप्ताह का प्रशिक्षण*

*अपराधों की विवेचना एवं महत्वपूर्ण प्रपत्रों के सम्बन्ध में दी गहनता से जानकारी*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में दिनांक 13.12.2023 से 20.12.2023 को *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्री दिनेश कुमार द्वारा प्रशिक्षु राजस्व उ0नि0 को कोतवाली उत्तरकाशी में पुलिस कार्यप्रणाली एवं अपराधों की विवेचना/जांच संबंधी 1 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया।*  इस दौरान उनके द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को *पुलिस प्रपत्रों की जानकारी, आरोप पत्र तैयार करने, अपराधों तथा उनसे सम्बन्धित दण्ड की प्रक्रिया/जानकारी, थाने की संरचना एवं कार्य व्यवहार, FIR दर्ज करने, अपराधों की विवेचना, अभियोजन की जानकारी एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर प्रशिक्षण दिया गया,* साथ ही थाने के महत्वपूर्ण रजिस्ट्ररों से भी अवगत कराते हुये रजिस्ट्रर इंद्राज करने की जानकारी दी गयी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here