*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, December 22, 2023

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


 
शहीद परिवार को निशुल्क सीमेंट के बैग कराए उपलब्ध

ANCHOR--खबर लक्सर से है गुजरात के अक्षरधाम मंदिर में आतंकियों से लोहा लेते हुए 2004 में शहीद कीर्ति चक्र विजेता राइफलमैन स्वर्गीय सुरजन सिंह को लक्सर के श्री सीमेंट लिमिटेड परिसर में प्लांट हेड आलोक मरोलीय व सेवानिवृत्ति मेजर करण सिंह ने पुष्पांजलि  अर्पित की शाहिद के परिवार को श्री सीमेंट द्वारा नमो परियोजना के तहत निशुल्क 366 सीमेंट के बैग उपलब्ध कराए गए
आपको बता दे लक्सर श्री सीमेंट संस्थान द्वारा शहीद परिवारों के लिए नमन परियोजना वह विभिन्न प्रकार की योजना शुरुआत हो गई है जो आज तकमित रूप से चल रही है नमन योजना के तहत देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीद जवानों के परिवार के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा स्वरूप मकान बनाने हेतु उनको निशुल्क सीमेंट के बैग उपलब्ध कराती है पूरे भारतवर्ष में अभी तक नमन परियोजना के तहत 100 से अधिक परिवारों को संस्था निशुल्क सीमेंट उपलब्ध करा चुकी है आज भी कीर्ति चक्र विजेता सहित राइफलमैन अर्जुन सिंह के परिवार को मकान निर्माण हेतु बैग उपलब्ध कराए गए हैं
Byet-- आलोक मैरोलिया प्लांट हेड श्री सीमेंट
Byet-- करण सिंह मेजर सेवानिवृत्ति व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष
Byet-- कंचन सिंह जवान शाहिद का भाई






मिमिक्री मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक मदन कौशिक का बयान

ANCHOR--खबर लक्सर से हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने लक्सर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा की जिस तरह से टीएमसी के सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर की मिमिक्री की गई और विपक्षी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा उसकी वीडियो बनाई गई और दूसरे सांसदों द्वारा खिल्ली उड़ाई गई वह बेहद शर्मनाक है उन्होंने कहा कि ऐसा आचरण सीधे-सीधे प्रदर्शित करता है कि विपक्ष के लोगों को ना तो किसी पद अथवा व्यक्ति की कोई गरिमा का ध्यान है और ना ही किसी प्रकार की इन्हें कोई तहजीब है उन्होंने कहा कि आज इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है  इसीलिए देश दुनिया में टीएमसी सांसद व कांग्रेस की थू थू हो रही है उन्होंने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ऐसे तमाम बदतमीज वह मर्यादाहीन काम करने वाले लोगों को सबक सिखाएगी

Byet---मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार विधायक
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तरकाशी के सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में टनल की खुदाई में अहम भूमिका निभाने वाले 12 रैट माइनर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सभी रैट माइनर्स को 50-50 हजार रूपये के सम्मान राशि के चेक भी प्रदान किये।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रैट माइनर्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना कठिन परिस्थितयों में टनल में खुदाई, सफाई और पाइप को काटने का कार्य किया। सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता तक पहुंचाने में रैट माइनर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि जिस लगन और परिश्रम से हमारे रैट माइनर्स ने इस रैस्क्यू अभियान को सफल बनाने में अन्य एजेंसियों के साथ योगदान दिया, इसके लिए सभी रैट माइनर्स बधाई और आशीर्वाद के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा रेस्क्यू अभियान में योगदान देने वाले सभी लोगों का भी प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।

सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रैट माइनर्स ने राज्य में स्वागत और सम्मान होने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे 41 लोगों की जान बचाने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ उन्हें भी अपना योगदान देने का अवसर मिला, यह उनके लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री अभिषेक रूहेला भी मौजूद थे।
न्यायालय में पेशी पर आए विवाहिता व उसकी ससुराल पक्ष के लोग भिड़े, जमकर चले लात घुसे  वीडियो वायरलख़बर लक्सर से 21st Dec,2023

 *न्यायालय में पेशी पर आए विवाहिता व उसकी ससुराल पक्ष के लोग भिड़े, जमकर चले लात घुसे  वीडियो वायरल*


 ANCHOR---लक्सर। न्यायालय में पेशी पर आए पति पत्नी तथा उनके स्वजन आपस में  भिड गए। दोनों पक्षों के बीच सड़क पर ही जमकर लात घुसे चले। जिससे मौके पर अपरा तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को बामुश्किल अलग कराया। मिली जानकारी के अनुसार लक्सर निवासी एक युवती की शादी करीब 1 वर्ष पूर्व पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया तथा एक दिन मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिस पर विवाहिता द्वारा अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आज पति-पत्नी अपने स्वजन के साथ न्यायालय में पेशी पर आए थे कि दोनों पक्षों के लोगो का तहसील गेट पर आमना सामना हो गया। जिस पर  दोनों पक्षो के बीच कहासुनी हो गई तथा वह आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुसे चले। जिससे मौके पर अपरा तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों द्वारा मुश्किल दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग किया गया। दोनों ही पक्षों द्वारा एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए गए।

वायरल वीडियो



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here