*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 27, 2023

*उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


 *उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
 
 
खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने नहर किनारे स्थित कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों पर उनकी पुश्तैनी जमीन पर गलत तरीके से अपना मालिकाना हक जताने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर भू माफियाओं से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है और मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। आपको बता दें कि रुड़की स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि लंढौरा में एक भूमि जोकि उनके दादा बलवंत सिंह के नाम दर्ज है और पुराने समय में महल बनाने के लिए उस भूमि में ईंट भट्टा लगाया गया था। कुछ समय बाद भट्टा बन्द हो गया और तब से अब तक उस भूमि पर कृषि होती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के कारण वह उक्त भूमि पर अपना नाम दर्ज नहीं करवा सके लेकिन अब कुछ दिन पहले तीन व्यक्तियों ने जो कि भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं एक खतौनी दिखाते हुए उनकी पुष्तैनी भूमि को अपना बताने लगे। उन्होंने बताया कि जबकि भूमि उनकी है और उसके ऊपर कब्जा भी उन्ही का चला आ रहा है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनगो की भूमिका भी संदिग्ध हैं जिसने पहले एक दस्तावेज में भूमि पंचायत की बताई और फिर भू माफियाओं की बताई। उन्होंने कहा कि वह अपनी ओर से उस अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाएंगे।

पूर्व विधायक चैंपियन ने पत्रकार वार्ता कर लगाए आरोप,बोले- कानूनगो के खिलाफ कराएंगे मुकदमा*

खानपुर पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने की पत्रकार वार्ता और गलत तरीके से जमीन मालिकाना जताना बताया गलत*



खr खबर मसूरी उत्तराखंड से

विंटर लाइन कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन

 विंटर लाइन कार्निवाल का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने गांधी चौक पर विधिवत उद्घाटन किया इससे पहला सर्वे चौक से शोभायात्रा घंटाघर माल रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची इस दौरान पूरे शहर में शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया और पर्यटकों ने भी इसका जमकर आनंद लिया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विंटर लाइन कार्निवल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें उत्तराखंड के नाम ही कलाकार भाग लेंगे और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सन 2013 से विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाता रहा है इससे जहां पर्यटक को बढ़ावा मिल रहा है वही आने वाले समय में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा
इस मौके पर पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विंटर कार्निवाल का पर्यटक आनंद ले रहे हैं और आने वाले समय में विंटर लाइन करने वालों पर्यटन के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा
इस मौके पर जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि आज विंटर लाइन करने वालों का विधिवेटिव उद्घाटन किया गया है और 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक और साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी अपनी भागीदारी निभाएंगे










*आपदा  प्रबंधन एवं पुनर्वास उत्तराखंड सचिव डॉ.रंजीत कुमार  सिंन्हा ने जन चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्या**स्लग* आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास उत्तराखंड ने जन चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्या
 *स्थान* -उत्तरकाशी
 *रिर्पोटर* - महेश बहुगुणा
 
 *ANCHOR* -सरकार जानता के द्वार कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखंड सरकार सचिव डॉ० रंजीत कुमार सिंन्हा मंगलवार देर सांय को उत्तरकाशी डुंडा ब्लॉक के ग्राम थाती पहुंच कर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को जन-समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। सरकार जनता के द्वार के तहत जन-संवाद उन्होंने अधिकारियों से सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं व जन-समस्याओं का तत्परता से समाधान किये जाने के निर्देश दिए।

    सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में पीएचसी डुंडा,उद्योग विभाग,समाज कल्याण,राजस्व विभाग,बाल विकास,पशुपालन विभाग,पंचायत राज, कृषि,वन एवं उद्यान/फल संस्करण आदि ने अपने विभागीय स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
 *बाइट* - डॉ रंजीत कुमार सिन्हा सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखंड सरकार



*उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

उत्तरकाशी, 27 दिसम्बर 2023

सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखण्ड शासन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने  जोशियाड़ा में निर्माणाधीन ड्रेनेज के साथ ही जसपुर-मांडो में भूस्खलन से सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर इन कार्यो तेजी से पूरा करने और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए हैं ।

जिले के अपने दो दिवसीय भ्रमण  के दूसरे दिन सचिव आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास उत्तराखण्ड शासन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशियाड़ा क्षेत्र में  निर्माणाधीन जल निकासी कार्यों  का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को इस काम को तय समय  में पूरा कर जोशियाड़ा में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने हेतु  कारगर उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय।

सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इस क्षेत्र में बने भवनों से पानी की निकासी की पड़ताल करने की हिदायत देते हुए कहा कि घरों के सीवेज को नाली में बहाने की शिकायतों  पर कार्रवाई की जाय।  उन्होंने जोशियाडा क्षेत्र में आबादी की सुरक्षा हेतु नाले का उपचार करने एवं पानी की निकासी हेतु नाला डायवर्जन करने के निर्देश भी दिए।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जसपुर-मांडो क्षेत्र का भ्रमण कर वर्ष  2021 में  दैवीय आपदा से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर वहाँ पर गधेरे में चल रहे सुरक्षात्मक कार्य  का भी जायजा लिया। उन्होंने इस काम में  गुणवत्ता एवं तेजी लाने के साथ स्थानीय लोगों के खेतों से मलवा को तत्काल हटाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए।

अपने जनपद भ्रमण  के दौरान सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.सिन्हा विकास भवन का भी निरीक्षण किया और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में भी प्रतिभाग किया।
 
 इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, एडीएम रज़ा अब्बास, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई के.एस. रावत सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

----------------------------


*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

*ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ यातायात पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान।*


नए साल व 31st के जश्न में शराब पीकर सड़क पर फर्राटा भरने वालों की खैर नहीं है। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा इस बाबत सभी CO's, SO's व प्रभारियों को अलर्ट पर रखा गया है। उनके द्वारा सभी प्रभारियों को न्यू ईयर से ठीक पहले अलर्ट रहते हुये शराब व नशीले पदार्थो का सेवन कर अनावश्यक न्यूसेंस व ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले आराजक तत्वों, संदिग्ध गतिविधि तथा व्यक्तियों की लगातार निगरानी तथा चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में *यातायात पुलिस* उत्तरकाशी द्वारा *निरीक्षक यातायात, श्री राजेन्द्र नाथ* के नेतृत्व में आज 25.12.2023 की सांय को उत्तरकाशी मुख्यालय के आस-पास ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, एल्कोमीटर के साथ वाहन चालकों की चैकिंग की गयी, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 3 वाहन चालकों को 185 MV एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। सभी चालकों को न्यू ईयर व 31st के दौरान शराब व नशे में वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी।
न्यू ईयर के मौके पर उत्तरकाशी पुलिस अलर्ट है। शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों, आराजक, शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधियों की लगातार निगरानी की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here