उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516
*उत्तरकाशी जिला प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
🛑
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शीतकाल में जिले के ट्रैकिंग व पर्यटन से संबंधित गतिविधियों पर निरंतर निगरानी और नियंत्रण रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि पर्यटकों व ट्रैकर्स की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को वर्षांत के इस पीक सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए नियामक उपायों के क्रियान्वयन के विशेष प्रयास करने की हिदायत देते हुए ट्रैंकिग व पर्वतारोहण एजेंसियों की दक्षता, अनुभव एवं उपकरणों के उपयुक्तता के सत्यापन के लिए जिला स्तर पर एक समिति का भी गठन किया है।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शीतकाल में ट्रैकिंग मार्गों व पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के साथ ही बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कें बंद होने की स्थिति में किए जाने वाले उपायों और अन्य जरूरी एहतियातों का अनुपालन करने के संबंध में प्रशासन, वन, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, एनआईएम सहित विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध तरीके से ट्रैंकिग व पर्वतारोहण गतिविधियां संचालित करने के मामलों में सख्त कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग व पर्यटन विभाग ट्रैकर्स व पर्यटकों के आवागमन से संबधित सूचनाओं को नियमित रूप से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान भी इस तरह की सूचनाएं नियंत्रण कक्ष से साझा करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग के सभी प्रभाग और पार्क प्रशासन ऑनलाईन या एकल खिड़की व्यवस्था के जरिए ट्रैंकिग व पर्वतारोहण की अनुमति निर्गत करने की व्यवस्था बनाएं। इससे सभी पक्षों को सहूलियत होगी और अनियंत्रित व अवैध आवाजाही पर रोक लगाने में मदद मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत ट्रैंकिग व पर्वतारोहण एजेंसियों को प्रभावी तरीके से विनियमित किया जाना जरूरी है। इसके लिए वन व पर्यटन विभाग अपने स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैंकिग व पर्वतारोहण एजेंसियों की दक्षता, अनुभव एवं उपकरणों का सत्यापन किया जाना आवश्यक है। इसके लिए जिला स्तर पर एक समिति का भी गठन करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस समिति में नेहरू पर्वताोहण संस्थान, एसडीआरएफ तथा साहसिक खेल कार्यालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस समिति के अनुसंशा पर ही जिले में ट्रैंकिग व पर्वतारोहण से जुड़ी एजेंसियों के पंजीकरण नवीनीकृत हो सकेंगे।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, उप जिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा, उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला, गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पाण्डेय, गोविन्द पशु विहार की उप निदेशक अभिलाषा सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी टौंस कुंदन कुमार , नेहरू पर्वतारोह संस्थान के उप प्रधनाचार्य मेजर देवल बाजपेई, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल सिंह चौहान, जिला साहसिक खेल अधिकारी मो. अली खान, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार जय प्रकाश सिंह पंवार आदि ने भाग लिया ।
🛑
उत्तरकाशी 29 दिसंबर 2023
*जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के नगर निकायों में उप जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किया है।*
उल्लेखनीय है कि जनपद में अवस्थित नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के बोर्ड का कार्यकाल 1 दिसम्बर 2023 को समाप्त होने के फलस्वरूप शासन की अधिसूचना के क्रम में जिलाधिकारी ने जिले के नगर निकायों का प्रशासक का पदभार ग्रहण करने के उपरांत गत 7 दिसम्बर को जिले के उपजिलाधिकारियों को नगर निकायों प्रभारी अधिकारी नामित किया था।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने इस सिलसिले में आज एक आदेश जारी करते हुए नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में एसडीएम डुंडा बृजेश कुमार तिवारी, नगर पालिका परिषद बड़कोट एवं नगर पंचायत नौगांव में एसडीएम बड़कोट मुकेश चंद रमोला और नगर पंचायत पुरोला में एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा को अग्रिम आदेशों तक प्रशासक नियुक्त किया है।
🛑
उत्तरकाशी 29 दिसंबर 2023
*उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 31 दिसंबर 2023 को निर्धारित स्नातक स्तरीय(विभिन्न विभागों) पदों की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक इंतज़ाम सुनिश्चित किये गए है। परीक्षा केंद्रों में शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत अवधि के लिए दं०प्र०सं०- की धारा-144 के अधीन निषेधाज्ञा 200 मीटर तक लागू रहेगी।*
*
स्नातक स्तरीय(विभिन्न विभागों) के पदों पर चयन हेतु जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ज्योतिपुरम उत्तरकाशी, आ.उ.रा.बा.इ.कालेज उत्तरकाशी, रा.इ.कालेज जोशियाडा(कोटियालगांव), राजकीय आदर्श कीर्ति इन्टर कालेज उत्तरकाशी,गोस्वामी गणेशदत्त इ.कालेज उत्तरकाशी,ऋषिराम शिक्षण संस्थान जोशियाड़ा (मनेरी) एवं रा०में०गुसाईं रा०ई०का जोशियाड़ा में परीक्षा केन्द्र बनाये गए है।
परीक्षा केंद्र पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी, भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान के द्वारा धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश निर्गत किये गए हैं।
जिसके अनुसार परीक्षा की अवधि में स्थानीय परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति लाठी डण्डा, चाकू,भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेय शस्त्र लेकर परीक्षा केंद्रों के सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा। निर्धारित क्षेत्रों में 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा तथा जनसभा,जुलुस, रैली एवं सार्वजनिक बैठक, नारेबाजी और ध्वनि विस्तारक यन्त्रों आदि के प्रयोग पर भी पाबंदी रहेगी। निर्धारित सीमा के भीतर कोई भी व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ, हथियार तथा ऐसी कोई सामग्री का परिवहन करने व रखने पर प्रतिबन्ध होगा। जिससे मानव जीवन अथवा सार्वजनिक सम्पत्तियों को क्षति पहुँचायी जाती है, कोई भी व्यक्ति उक्त वर्णित सीमान्तर्गत ऐसी कोई सामग्री अपने पास लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा अथवा ऐसी कोई गतिविधि नहीं करेगा, जिससे शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो। आदेशानुसार निषेधाज्ञा का उल्लंघन धारा-188 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*
*बिना बताये घर से लापता हुये 2 किशोरों को उत्तरकाशी पुलिस ने मसुरी से किया बरामद।*
*पुलिस टीम को SP उत्तरकाशी द्वारा 2500रु0 का पुरुस्कार देकर किया गया सम्मानित*
गत 13 दिसम्बर को डोभाल गांव मोरी निवासी श्रीमती आशा देवी जो हॉल में लदाड़ी, उत्तरकाशी में किराये के मकान पर रहती है द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पुत्र व उसके साथी का दि० 08.12.2023 को किराये के मकान लदाड़ी उत्तरकाशी से कहीं चले जाना व काफी ढूंढने पर भी न मिलने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी गयी, जिस पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर मु0अ0सं0 78/23 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। मामला नाबालिग किशोरों से जुडा हुआ होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* द्वारा सी0ओ0 उत्तरकाशी को उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही व किशोरों को तलाश करने के निर्देश दिये गये।
*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार* इस मामले में लगातार सक्रिय रहकर उनके द्वारा *SHO कोतवाली, श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व में इस मामले में एक पुलिस टीम गठित की गयी, *पुलिस टीम द्वारा किशोरों की तलाश हेतु पिछले 15 दिन से लगातार प्रयास किये जे रहे थे, दोनों नाबालिग देहरादून व आईडीपीएल ऋषिकेश के आस-पास लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे, कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने व जानकारियां जुटाने के बाद कल 28 दिसम्बर को पुलिस टीम को इस मामले में सफलता मिली है, पुलिस ने दोनों नाबालिगों को मसुरी से सकुशल बरामद व काउंसलिग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।*
घटना की जानकारी देते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा बताया गया कि कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत गुमशुदगी के उक्त मामले में हमारे क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार व पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा दोनों लडकों को मसूरी से बरामद किया गया है। पढ़ाई में मन न लगने व घर वालों की डाँट की वजह से ये दोनों नाबालिक घर छोड़कर चले गये थे। कांउसलिंग के उपरान्त दोनों नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बरामदगी करने वाली टीम द्वारा तत्परता व सूझबुज को साथ कार्य करने पर उनके द्वारा *पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम को 2500 रु0 के पारितोषिक से सम्मानित किया गया।*
*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 सुनील राज
2- हे0का0 महिपाल सिंह
3- कानि0 अनिल कुमार।
*बिना बताये घर से लापता हुये 2 किशोरों को उत्तरकाशी पुलिस ने मसुरी से किया बरामद।*
*पुलिस टीम को SP उत्तरकाशी द्वारा 2500रु0 का पुरुस्कार देकर किया गया सम्मानित*
गत 13 दिसम्बर को डोभाल गांव मोरी निवासी श्रीमती आशा देवी जो हॉल में लदाड़ी, उत्तरकाशी में किराये के मकान पर रहती है द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पुत्र व उसके साथी का दि० 08.12.2023 को किराये के मकान लदाड़ी उत्तरकाशी से कहीं चले जाना व काफी ढूंढने पर भी न मिलने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी गयी, जिस पर पुलिस द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर मु0अ0सं0 78/23 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। मामला नाबालिग किशोरों से जुडा हुआ होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* द्वारा सी0ओ0 उत्तरकाशी को उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही व किशोरों को तलाश करने के निर्देश दिये गये।
*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार* इस मामले में लगातार सक्रिय रहकर उनके द्वारा *SHO कोतवाली, श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व में इस मामले में एक पुलिस टीम गठित की गयी, *पुलिस टीम द्वारा किशोरों की तलाश हेतु पिछले 15 दिन से लगातार प्रयास किये जे रहे थे, दोनों नाबालिग देहरादून व आईडीपीएल ऋषिकेश के आस-पास लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे, कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने व जानकारियां जुटाने के बाद कल 28 दिसम्बर को पुलिस टीम को इस मामले में सफलता मिली है, पुलिस ने दोनों नाबालिगों को मसुरी से सकुशल बरामद व काउंसलिग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।*
घटना की जानकारी देते हुये *एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा बताया गया कि कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत गुमशुदगी के उक्त मामले में हमारे क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार व पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा दोनों लडकों को मसूरी से बरामद किया गया है। पढ़ाई में मन न लगने व घर वालों की डाँट की वजह से ये दोनों नाबालिक घर छोड़कर चले गये थे। कांउसलिंग के उपरान्त दोनों नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बरामदगी करने वाली टीम द्वारा तत्परता व सूझबुज को साथ कार्य करने पर उनके द्वारा *पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम को 2500 रु0 के पारितोषिक से सम्मानित किया गया।*
*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 सुनील राज
2- हे0का0 महिपाल सिंह
3- कानि0 अनिल कुमार।
*यातायात पुलिस ने वाहनों पर चिपकाये रिफ्लेक्टर टेप*
वर्तमान समय सर्दी के मौसम में ठण्ड के कारण घने कोहरे मे घटित होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात निदेशालय, उत्तरखण्ड के निर्देशों के क्रम में आज से प्रदेशभर में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में अभियान की शुरुआत करते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में *यातायात पुलिस* द्वारा *निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ* के नेतृत्व में उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के आस-पास अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाये गये, सभी वाहनों चालकों को सर्दी के मौसम मे घने कोहरे व पाले वाले स्थानों पर वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की हिदायत दी गयी।
*यातायात पुलिस ने वाहनों पर चिपकाये रिफ्लेक्टर टेप*
वर्तमान समय सर्दी के मौसम में ठण्ड के कारण घने कोहरे मे घटित होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात निदेशालय, उत्तरखण्ड के निर्देशों के क्रम में आज से प्रदेशभर में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में अभियान की शुरुआत करते हुये *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में *यातायात पुलिस* द्वारा *निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ* के नेतृत्व में उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के आस-पास अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप चिपकाये गये, सभी वाहनों चालकों को सर्दी के मौसम मे घने कोहरे व पाले वाले स्थानों पर वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की हिदायत दी गयी।
*
No comments:
Post a Comment