*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, December 12, 2023

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


 
*जनता की समस्याओं एवं शिकायत निस्तारण पर विशेष कवरेज*12h Dec.,2023

जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु  जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में आयोजित शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में 21 शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
      जिला सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सिलसिलेवार जन-शिकायतों की सुनवाई कर इनके निस्तारण के बावत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। यमुनाघाटी के नौगांव ब्लॉक भंकोली निवासी श्याम सिंह राणा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्य मे कनेक्शन न दिए जाने की शिकायत की जिसमे अधिशासी अभियंता जल संस्थान को त्वरित गति से निस्तारण कर उक्त व्यक्ति को पानी का कनेक्शन देने के निर्देश दिए। जोशियाड़ा पालिका क्षेत्र अंतर्गत सेरा में विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की जिसमें जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को स्थानीयों की मांग पर विद्युत पोल लगाने के निर्देश दिए। बरसाली निवासी लोकेंद्र बिष्ट ने गढ़ एवं सिंगोट में रुके निर्माणधीन बीएसएनल टावरों का कार्यों की शिकायत जिलाधिकारी से की जिसमें बीएसएनल के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।


    इस मौके पर पूर्व की शिकायतों व सीएम हेल्पलाईन पर प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण और विकास कार्यों एवं  योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,सीएमओ डॉ० आरसीएस पंवार, प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, सहित सभी विभागोें के जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिए।
-----
कृते- जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।

School training programme conducted by District Disaster Management Authority Uttarkashi on 12/12/2023::-- जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन मे जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला मे दिनांक 12.12.2023 को विकास खण्ड भटवाड़ी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नाल्ड एवं राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय नाल्ड मे एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) उत्तरकाशी के तत्वावधान मे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के मास्टर ट्रेनर, एसडीआरएफ उजेली,अग्निशमन उत्तरकाशी, क्यूआरटी आपदा द्वारा आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव /जन जागरूकता एवं मॉक अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं/कार्मिकों 53 को आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान, आपदा के पश्चात,भूकंप, बाढ़,बदल का फटना,त्वरित बाढ़,आग बूझने के तरीक़े,इंप्रोवाइज इस्ट्रेचर मेकिंग,प्रथामिक उपचार एवं खोज बचाव उपकारणों आदि के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक एवं अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। With regards sir:- Master Trainer, DDMA, Uttarkashi.


12 दिसंबर 2023
 *जिलाधिकारी ने सर्दी एवं ठंड से बचाव हेतु हेलो की व्यवस्था के लिए नगर पालिका को दिया निर्देश*

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जनपद में ठंड एवं सर्दी से बचाव हेतु सभी नगर निकायों को नगर के मुख्य चौराहों पर रात्री में अलाव की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया हैं जिसके अनुपालन में नगर पालिका परिषद बाराहाट द्वारा सर्दी एवं शीत लहर से बचाव हेतु  हनुमान चौक, बस स्टैंड एवं विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारीयों को निर्देशित किया कि उक्त स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नियमित बनाए रखे।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here