*जनता की समस्याओं एवं शिकायत निस्तारण पर विशेष कवरेज*12h Dec.,2023
जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में आयोजित शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में 21 शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिला सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सिलसिलेवार जन-शिकायतों की सुनवाई कर इनके निस्तारण के बावत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। यमुनाघाटी के नौगांव ब्लॉक भंकोली निवासी श्याम सिंह राणा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्य मे कनेक्शन न दिए जाने की शिकायत की जिसमे अधिशासी अभियंता जल संस्थान को त्वरित गति से निस्तारण कर उक्त व्यक्ति को पानी का कनेक्शन देने के निर्देश दिए। जोशियाड़ा पालिका क्षेत्र अंतर्गत सेरा में विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की जिसमें जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता यूपीसीएल को स्थानीयों की मांग पर विद्युत पोल लगाने के निर्देश दिए। बरसाली निवासी लोकेंद्र बिष्ट ने गढ़ एवं सिंगोट में रुके निर्माणधीन बीएसएनल टावरों का कार्यों की शिकायत जिलाधिकारी से की जिसमें बीएसएनल के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पूर्व की शिकायतों व सीएम हेल्पलाईन पर प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण और विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,सीएमओ डॉ० आरसीएस पंवार, प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, सहित सभी विभागोें के जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिए।
-----
कृते- जिला सूचना अधिकारी
उत्तरकाशी।
12 दिसंबर 2023
*जिलाधिकारी ने सर्दी एवं ठंड से बचाव हेतु हेलो की व्यवस्था के लिए नगर पालिका को दिया निर्देश*
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जनपद में ठंड एवं सर्दी से बचाव हेतु सभी नगर निकायों को नगर के मुख्य चौराहों पर रात्री में अलाव की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया हैं जिसके अनुपालन में नगर पालिका परिषद बाराहाट द्वारा सर्दी एवं शीत लहर से बचाव हेतु हनुमान चौक, बस स्टैंड एवं विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारीयों को निर्देशित किया कि उक्त स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नियमित बनाए रखे।
No comments:
Post a Comment