*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 6, 2023

*उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*


उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


 
पौराणिक माघ मेला 2024 की तैयारी को लेकर जिला पंचायत में मंथन हुआ संपन्न

         पौराणिक माघ मेला 2024 की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिलापंचायत सदस्यों एवं रेखीय विभागों के साथ अहम बैठक ली।

माघ मेले में स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा।संस्कृति के क्षेत्र में उभरते स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। जोशियाड़ा झील में पर्यटन विभाग द्वारा साहसिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
 अध्यक्ष बिजल्वाण ने माघ मेले के दौरान विद्युत व पानी की निर्विवाद आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हेतु मेले परिसर में पुलिस कंट्रोलरूम,खोया-पाया केंद्र एवं सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए साथ ही शहर में मेले के दौरान दो - चार पहिया वाहनों की आवाजाही यातायात डायवर्जन हेतु पूर्व के भांति रखने के निर्देश दिए।सम्पूर्ण माघ मेले के दौरान एवं  मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर स्नान घाटों पर स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के साथ ही घाटों को प्रकाशमान रखने के निर्देश दिए।मेला का उद्घाटन हरि महाराज का ढोल, कंडार देवता की डोली के सानिध्य में होगा। बैठक की सुरुआत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिवंगत सकल चंद्र रावत की फोटो पे मालार्पण पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
         बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, एसडीएम डुंडा बृजेश कुमार तिवारी,ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली,भटवाड़ी विनीता रावत, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान समेत जिला पंचायत सदस्यगण एवं अधिकारी मौजूद रहे।




 यमुना घाटी में हुई दुर्घटना पर  रिपोर्ट

नौगांव पुलिस चौकी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक- 06.12.2023 को समय लगभग रात्रि 09:30 बजे तहसील बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुजकी (सिलेटी कलर) कार UK-07AB-1803 जो स्थान चामी के निकट सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई, उक्त वाहन में 02 ब्यक्ति सवार थे। जिसमें एक ब्यक्ति श्री मनीष पुत्र श्री मदनपाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी- बरोटीवाला, विकासनगर, देहरादून की मौत हो गई, जबकि श्री रवि कुमार पुत्र श्री संतराम, उम्र 58 वर्ष, निवासी- बद्रीनाथ मार्ग श्रीनगर गढ़वाल। जोकि सामान्य घायल हुआ हैं, नौगांव चौकी पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल व मृतक ब्यक्ति को सड़क तक पहुंचाया, जहाँ से उन्हें नौगांव अस्पताल में लाया गया है, सामान्य घायल ब्यक्ति का नौगांव अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, मृतक का शव को नौगांव अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।


 

*उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

 

*सी0ओ0 ऑपरेशन/लाइन ने किया पुलिस लाइन उत्तरकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण*

*शस्त्रों की समय-समय पर साफ-सफाई व वार्षिक फायर कराये जाने के दिये निर्देश*


*पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/लाइन श्री प्रशान्त कुमार* द्वारा आज दिनांक 06.12.2023 को *पुलिस लाईन उत्तरकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।* इस दौरान उनके द्वारा सर्वप्रथम  क्वाटर गार्द का निरीक्षण करते हुये *गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों के टर्न-आउट व शस्त्र कवायद चैक की गयी।* गार्द में नियुक्त कर्मियों के द्वारा अच्छी सलामी/कवायद के लिए उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्र अग्रसारित किया गया।
तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं *भोजनालय, शस्त्रागार, स्टोर, पोलनेट, डीसीआर, एम0टी0, गणना, जीडी, कैश कार्यालय, पुलिस कैन्टीन, जिम, मनोरंजन कक्ष,सीसीटीएनएस,AHTU आदि* की साफ-सफाई व अभिलेखों का बारिकी से अवलोकन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा लाईन परिसर/बैरिकों की साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया *प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाईन परिसर में समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर उचित साफ-सफाई, अभिलेखों के उचित रख-रखाव के  साथ निम्नलिखित जरुरी दिशा- निर्देश दिये गये-*

📌 भोजनालय की उचित साफ-सफाई रखने एवं तरो-ताजा खाद्य सामग्री रखने के निर्देश दिये गये।
📌 फैमिली क्वार्टर की छतों की मरम्मत हेतु पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
📌     पुलिस कैंटीन में उपलब्ध वस्तुओं की सूची को चस्पा करने हेतु बताया गया।
📌     अस्लाओं का निरीक्षण करते हुये समय-समय पर उनकी सफाई करने एवं वार्षिक फायर कराये जाने के निर्देश दिये गये।
📌     CCTNS के पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय में निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये।
📌     AHTU की टीमों को संवेदनशील बोर्डरों पर चैकिंग करने तथा पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले अभियानों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
📌     DCR/पोलनेट पर प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण संदेशों को समय से सम्बन्धित को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
📌     स्टोर में रखें पुराने सामान के निष्प्रोज्य करने हेतु पत्राचार हेतु थानों की आवश्यकतानुसार सामान को सम्बन्धित थाने को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
📌     आपदा उपकरणों को चालू हालात में रखने तथा समय-समय पर पुलिस जवानों को उपकरणों की हैण्डलिंग का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये।

 







 


 
गत रात्रि समय करीब 21:20 बजे चौकी डामटा क्षेत्रांतर्गत *चामी के पास एक कार संख्या UK07AB-1803 मारुति ऑल्टो सड़क से करीब 30–40 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।*
सूचना मिलते ही रेस्क्यू एवं बचाव कार्य हेतु चौकी  डामटा से पुलिस फोर्स पंहुची, कार में 02 व्यक्ति सवार थे। जिसमे 01 की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा 01 घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव लाया गया। मृतक के शव को पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम हेतु नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।

मृतक– मनीष कुमार पुत्र मदनपाल निवासी बरोटीवाला देहरादून उम्र–35 वर्ष (चालक)

घायल–रवि कुमार पुत्र संतलाल निवासी बद्रीनाथ मार्ग श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल उम्र 58 वर्ष।

*उत्तरकाशी पुलिस 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here