*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516* - Ganga 24 Express

ब्रेकिंग न्यूज़

Ganga 24 Express

Mahesh Bahuguna- News Website

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 13, 2023

*उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516*

उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड की संपूर्ण खबरों के लिए देखिए GANGA 24 EXPRESS= महेश बहुगुणा के साथ =8126216516


 
*जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी।*

जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी के निर्देशन में जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को विकास खंड डुण्डा के राजकीय इण्टर कालेज श्रीकालखाल में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव,सेटेलाइट फोन संचालन विधि, मॉक अभ्यास एवं जन-जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उत्तरकाशी के तत्वाधान में, खोज- बचाव मास्टर ट्रेनर (DDMA), एस.डी.आर.एफ. उजेली, अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यू.आर.टी. आपदा, द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं कर्मियों सहित लगभग  162 व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी। खोज बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई।                                       
प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती रामपति एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे। With regards sir:-Master trainer, DDMA, Uttarkashi.
🛑

उत्तरकाशी, 13 दिसंबर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अगले दौर में 14 दिसंबर से प्रतिदिन जिले के हर ब्लॉक की दो-दो ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर संकल्प यात्रा का रोस्टर जारी कर यात्रा के कार्यक्रमों की निगरानी और समन्वय हेतु जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने के साथ ही जिला स्तर पर तीन सुपर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और ब्लॉक स्तर पर भी नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। यात्रा के दौरान ग्रामीणों को विभिन्न विकास योजनाओं व जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देने तथा पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की व्यवस्था भी की गई है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों के संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि इस आयोजन में अधिकाधिक ग्रामीणों के साथ ही जन-प्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जाय। संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के ब्लॉक व क्षेत्र स्तर के कार्मिक आयोजन स्थल पर मौजूद रहकर अपने विभाग की सेवाओं को उपलब्ध कराने के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाएं। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के संभावित लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर उन्हें लाभान्वित करने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाय। आयोजन स्थल पर आईईसी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संदेश एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लोगों तक प्रचार-प्रसार किया जाय। ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व नोडल अधिकारी संकल्प यात्रा की प्रत्येक दिन नियमित रूप से समीक्षा करें और कोई समस्या होने पर सक्षम स्तर से उसका तत्काल समाधान किया जाय। संकल्प यात्रा की प्रतिदिन की गतिविधियों के समन्वय एवं समीक्षा हेतु जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के स्तर से प्रभावी काार्रवाई की जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने बताया कि जिले में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह चरण 30 दिसंबर तक चंलेगा। जिसके दौरान जिले की 226 ग्राम पंचायतों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी। संकल्प यात्रा में प्रत्येक दिन जिले में कुल 13 आईईसीवैन तय तिथियों को निर्धारित ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को आयोजित गतिविधियों से संबंधित एमआईएस सही तरीके से अपलोड करने की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर जिल स्तर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधीक्षण अभियंता लोनिवि और जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को सुपर नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

तय रोस्टर के अनुसार जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वृहस्पतिवार 14 दिसंबर को भटवाड़ी ब्लॉक में धराली व हर्षिल,  डुण्डा ब्लॉक में  उपरीकोट व भराणगांव, चिन्यालीसौड़ में बधाणगांव व मल्ली,  नौगांव ब्लॉक में  बीफ व खरसाली, पुरोला के बैणाई व कंताड़ी तथा मोरी ब्लॉक के लिवाड़ी व रेक्चा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

     बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य द्यान अधिकारी डा. डीके तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोडा़, जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल, अधिशाषी अभियंता यूपीसीएल मनोज गुसांई, अधिशाषी अभियंता सिंचाई केएस रावत, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौहान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, लीड बैंक प्रबंधक राजीव कुमार, डीपीएम रीप कपिल उपाध्याय सहित वीडिया कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खंड विकास अधिकारियों ने भाग लिया।   
------------------



मुख्य कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है "*विकसित भारत संकल्प यात्रा"* कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी में दिनांक 12.12.2023 को विकास खण्ड-डुण्डा के ग्राम-कमद एवं ग्राम बागी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत कमद एवं बागी के ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी उत्तरकाशी,जे०पी० तिवारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी कल्पना विष्ट, सुपरवाइजर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान कमद उत्तरा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमद समित्रा देवी, गजेन्द्र चमोली एवं ग्राम प्रधान भड़कोट तेग सिंह द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति समस्त ग्रामीणों को भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गयी तथा कार्यक्रम में उत्सव समिति की ओर से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को अपने—अपने विभागों में संचालित केन्द्र पोषित, राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी जिसके क्रम में मुख्य कृषि अधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा के.सी.सी.मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं जैविक खेती की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को पी.एम.किसान सम्मान निधि योजना में जिन कृषकों की ई.के.वाई.सी.नहीं हुयी है उनको ई.के.वाई.सी.कराने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा पावर वीडर एवं मत्स्य पालन हेतु तालाब की मांग की गयी साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु अनुरोध किया गया जिसके सम्बन्ध में लीड बैंक अधिकारी उत्तरकाशी को गांव में कैम्पों का आयोजित कराने हेतु अवगत कराया गया।











No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here